Feedback
टीवी की फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक गुड न्यूज शेयर की है. जिसके लिए उन्होंने मुंबई पुलिस का आभार जताया है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से अपनी मेड की बेटी के लापता होने के चलते एक्ट्रेस और उनके पति विक्की काफी परेशान थे, लेकिन अब उनकी हाउस हेल्पर की बेटी सही सलामत मिल चुकी है. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है.
आखिर क्या था पूरा मामला?
बता दें कि बीते दिनों एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर इस बात की जानकारी शेयर की थी कि उनकी हाउस हेल्प कांता की बेटी सलोनी और उसकी दोस्त नेहा 31 जुलाई 2025 से लापता हैं. जिसे आखिरी बार वकोला इलाके में देखा गया था. इसे लेकर एक्ट्रेस ने मालवणी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाई थी. इसी के साथ एक्ट्रेस ने पुलिस से मदद मांगी थी.
इस मामले में क्या अपडेट आया?
वहीं अब सेलिब्रिटी कपल के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. अंकिता और विक्की ने इंस्टाग्राम के जरिए इस गुड न्यूज को सभी के साथ शेयर किया है. इसी के साथ अंकिता ने मुंबई पुलिस की तेज कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘ये हमारे लिए बहुत ही राहत की बात है कि सलोनी और नेहा अब सेफ हैं.
A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)
इसी के साथ एक्ट्रेस ने उन सभी लोगों का आभार जताया, जिन्होंने सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट को शेयर किया था. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक ये खबर पहुंचे और जल्द ही बच्चियों को परिवार से मिलवाया जा सके. एक्ट्रेस ने लिखा, ‘आप सभी की दुआओं और सपोर्ट के चलते ही बच्चियों की सुरक्षित वापसी संभव हो सकी है.
बता दें कि अंकिता ने पुलिस और मुंबईकर के अलावा अपनी इस पोस्ट में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से लेकर अजीत पवार से भी मदद की गुहार लगाई थी. वहीं अंकिता और विक्की के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में दोनों को रियलिटी शो लाफ्टर शेफ में देखा गया था. दोनों ही कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आते हैं.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू