—विज्ञापन—
Happy Birthday Ram Kapoor: पॉपुलर एक्टर राम कपूर अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। कभी अपने ट्रांसफॉर्मेशन, तो कभी अपने बयानों को लेकर राम चर्चा में आ जाते हैं। हालांकि, आज राम के चर्चा में आने की दोनों ही वजह नहीं हैं। 1 सितंबर को राम अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं। इस खास मौके पर हम आपको बताना चाहते हैं कि अमीर होने के बाद भी राम काम क्यों करते हैं? आइए जानते हैं कि इस पर एक्टर का क्या कहना है?
दरअसल, कुछ ही दिनों पहले राम कपूर को भारती सिंह के पॉडकास्ट में देखा गया था। इस दौरान भारती ने राम से सवाल किया था कि आप इतने अमीर हैं, फिर काम क्यों करते हैं? भारती के इस सवाल पर राम ने कहा कि शाहरुख क्यों काम करते हैं? और सारे खान क्यों काम करते हैं? राम ने कहा कि सलमान, शाहरुख, आमिर सब कितने अमीर हैं, फिर वो क्यों काम करते हैं?
इस पर भारती कहती हैं कि शायद उनको एक्टिंग करके मजा आता होगा, तो राम कहते हैं कि मुझे नहीं आता होगा क्या? राम ने आगे कहा कि शुरुआत में पैसे के लिए काम करता है इंसान और फिर जब एक बार पैसा बन जाए, तो शौक के लिए करता है। अगर आप अपने काम को पसंद करते हो। अभी मैं शौक के लिए करता हूं। अभी मैं वो करता हूं, जो मैं करना चाहता हूं।
राम ने कहा कि मैं बस वो कर रहा हूं, जो मैं करना चाहता हूं, नहीं तो मैं छह, छह महीने चिल करता हूं। गौरतलब है कि राम कपूर ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से हर किसी को हैरान किया है। अभिनेता ने नेचुरल तरीके से 55 किलो वजन घटाया है। 18 महीनों में 55 किलो वजन कम करना अपने आपमें बड़ी बात है। इसके लिए लोगों ने राम की खूब तारीफ भी की थी।
यह भी पढ़ें- Pawan Singh के बाद Khesari Lal Yadav ने लड़की पर की अभद्र टिप्पणी, आपत्तिजनक वीडियो वायरल
hindi.news24online.com पर पढ़ें ताजा एंटरटेनमेंट, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और हर खबर की अपडेट के लिए न्यूज 24 ऐप डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in