Feedback
अमेरिका में सड़क यात्रा के दौरान लापता हुए भारतीय मूल के परिवार के चार सीनियर सिटीजन रविवार को मृत पाए गए हैं. मार्शल काउंटी शेरिफ कार्यालय ने सभी वरिष्ठ नागरिकों के कार हादसे में मारे जाने की पुष्टि की है. मृत पाए गए सभी लोगों की उम्र 80 साल से अधिक है.
शेरिफ कार्यालय के एक बयान के अनुसार, उनका वाहन, एक हल्का हरा टोयोटा कैमरी, बिग व्हीलिंग क्रीक रोड के पास एक खड़ी ढलान पर क्षतिग्रस्त हालत में मिला था. ये इलाका बेहद दुर्गम था, जिसकी वजह से बचाव दल को दुर्घटना स्थल तक पहुंचने में पांच घंटे से से ज्यादा का वक्त लगा.
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान 89 वर्षीय डॉ. किशोर दीवान, 85 वर्षीय आशा दीवान, 86 वर्षीय शैलेश दीवान और 84 वर्षीय गीता दीवान के रूप में हुई है.
29 जुलाई को रुकने का था प्लान
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्हें आखिरी बार 29 जुलाई को पेन्सिलवेनिया के एरी में पीच स्ट्रीट पर एक बर्गर किंग आउटलेट पर देखा गया था. उनके क्रेडिट कार्ड से आखिरी लेनदेन भी इसी जगह का मिला है.
शेरिफ माइक डौघर्टी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.उन्होंने बताया कि ये सभी लोग मार्शल काउंटी स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पैलेस ऑफ गोल्ड जा रहे थे और 29 जुलाई को उनका वहीं रुकने का प्लान था.
हालांकि, WTRF.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि समूह ने कभी चेक-इन ही नहीं किया. उनकी गाड़ी पर न्यूयॉर्क की लाइसेंस प्लेट (EKW2611) लगी थी.
सर्च ऑपरेशन के लिए तैनात किए हेलिकॉप्टर
स्थानीय मीडिया ने बताया कि 29 जुलाई के बाद से इनमें से किसी ने भी अपनी कॉल का जवाब नहीं दिया. सेल टावर डेटा ने आखिरी बार बुधवार को माउंड्सविले में लगभग सुबह 3 बजे उनके डिवाइस से सिग्नल प्राप्त किए थे. पिछले चार दिनों में कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने सर्च ऑपरेशन के लिए हेलिकॉप्टर और अतिरिक्त टीमों को तैनात किया था.
गौरतलब है कि जून में न्यू जर्सी में एक 24 वर्षीय भारतीय महिला, सिमरन जो एक विवाह के लिए न्यू जर्सी पहुंचने के कुछ ही वक्त बाद लापता हो गई थी.
मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने कहा कि महिला शायद शादी नहीं करना चाहती थी और उसने इस मौके का इस्तेमाल अमेरिका की मुफ्त यात्रा करने के लिए किया होगा.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू