आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 30 अप्रैल 2025 LIVE: गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुले, चार धाम यात्रा हुई शुरू – Jansatta

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: गंगोत्री धाम के कपाट बुधवार को अक्षय तृतीया के दिन श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इसके साथ ही करीब 6 महीने तक चलने वाली चार धाम यात्रा की विधिवत शुरुआत हो गई। इस साल अब तक 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। यह आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी। पहलगाम हमले के बाद यह पहली बैठक है। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तीनों सेनाओं को कार्रवाई के लिए खुली छूट दी। PM ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, CDS अनिल चौहान, NSA अजित डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ हाईलेवल मीटिंग की। जम्मू-कश्मीर सरकार ने सुरक्षा कारणों के चलते 80 में से 48 टूरिस्ट स्थानों को बंद कर दिया है। अटारी-वाघा बॉर्डर से पाकिस्तानी नागरिकों को लगातार वापस भेजा जा रहा है। LIVE: ‘संसद का बुलाया जाए स्पेशल सेशन’
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 2 दिन के उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। वह इस दौरान रायबरेली और अमेठी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
LIVE: दिल्ली-NCR में बदलेगा मौसम का मिजाज
देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें Jansatta.com के साथ।
पहलगाम आतंकी हमले पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा, “पाकिस्तान ने बहुत बड़ा कुकर्म और पाप किया है और भारत सरकार निश्चित रूप से इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। सत्य की जीत होगी।”
https://twitter.com/ANI/status/1917477191723471338

Anti-Corruption Branch ने AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ कक्षाओं के निर्माण में अत्यधिक लागत और भ्रष्टाचार के संबंध में मामला दर्ज किया है। Anti-Corruption Bureau का कहना है कि दिल्ली में AAP के शासनकाल के दौरान 12,748 कक्षाओं/भवनों के निर्माण में 2,000 करोड़ रुपये का भारी घोटाला सामने आया। लागत में वृद्धि देखी गई और निर्धारित अवधि के भीतर एक भी काम पूरा नहीं हुआ।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेठी के लिए रवाना हुए। वह रायबरेली और अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1917456845850939811
आंध्र प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला ने विजयवाड़ा में उन्हें अपने आवास पर नजरबंद करने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट किया, “… कृपया आंध्र प्रदेश के लोगों को बताएं। पीसीसी कार्यालय में मेरे दफ्तर पर जाना अब अपराध है? आप हमारे संवैधानिक अधिकारों को कम करने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? आपकी सरकार को किस बात का डर है?”
कांग्रेस नेता वी. हनुमंत राव ने कहा, “AICC महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि किसी को भी कश्मीर मुद्दे पर नहीं बोलना चाहिए…सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने अमित शाह को खुली छूट दे दी है… सरकार क्या करती है, यह उनका काम है… हम इस पर कोई बयान नहीं देंगे, यह हाईकमान का आदेश है।”
https://twitter.com/ANI/status/1917443482274476272

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा, “…अखिलेश यादव और उनके परिवार के सदस्य ओबीसी आरक्षण के हिमायती रहे हैं। लेकिन अगर किसी ने ओबीसी आरक्षण का कड़ा विरोध किया था, तो वह राजीव गांधी थे, जिन्होंने लोकसभा में 2 घंटे से अधिक लंबा भाषण दिया था। अखिलेश यादव एक पारिवारिक पार्टी के प्रमुख हैं और बाबा साहब भाई-भतीजावाद के खिलाफ थे…उनकी विचारधारा बाबा साहब से बिल्कुल मेल नहीं खाती…।”
https://twitter.com/ANI/status/1917432282039869711

जूनागढ़ के एसडीएम चरणसिंह गोहिल ने कहा, “जूनागढ़ में ऊपरकोट किले के विस्तार के आसपास के क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है। कुल 59 अतिक्रमण हटाए गए हैं। इन्हें पहले भी नोटिस दिया गया था, लेकिन इन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया, इसलिए आज इसे हटाने की कार्रवाई की जा रही है। हम पुलिस के सहयोग से यह काम कर रहे हैं।”
https://twitter.com/ANI/status/1917428167494754717

पंजाब के सीएम भगवंत मान के हरियाणा को और पानी देने से इनकार करने के बयान पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, “…वह इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि एसवाईएल (सतलुज यमुना लिंक नहर) का मामला सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में है। लेकिन यह मुद्दा एसवाईएल के पानी का नहीं है। यह पीने के पानी का मुद्दा है…हरियाणा को अभी तक उसका पूरा हिस्सा नहीं मिला है।”
https://twitter.com/ANI/status/1917420892835176641
ऋषिकेश से श्रद्धालु चार धाम यात्रा के लिए रवाना हुए। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर यमुनोत्री धाम और गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए औपचारिक रूप से खोले जा रहे हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1917413882496274831
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, किरेन रिजिजू, प्रहलाद जोशी, शोभा करंदलाजे, राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह और भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने संसद में गुरु बसवेश्वर को पुष्पांजलि अर्पित की।
https://twitter.com/ANI/status/1917411660962087343

योग गुरु बाबा रामदेव ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में भाग लिया।
https://twitter.com/ANI/status/1917399585670193408
भारतीय सेना ने बताया कि 29-30 अप्रैल की रात को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू और कश्मीर में नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों के सामने नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के गोलीबारी की। भारतीय सेना के जवानों ने इसका उचित तरीके से जवाब दिया।
चार धाम यात्रा पर गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा, “चार धाम यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हमने मां गंगा से इस यात्रा को सफल बनाने की प्रार्थना की है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होगी।”
https://twitter.com/ANI/status/1917389240431784192
प्रयागराज में अक्षय तृतीया के मौके पर श्रद्धालुओं ने संगम में पूजा-अर्चना की और डुबकी लगाई।
https://twitter.com/ANI/status/1917393883769561224
विशाखापत्तनम में श्री वराहालक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में चंदनोत्सव के दौरान 20 फुट लंबा हिस्सा ढहने से सात लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान में जुटी हुई हैं। हालात को देखते हुए आंध्र प्रदेश के गृह मंत्री वंगालापुडी अनिता भी मौके पर पहुंचीं और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

https://twitter.com/ANI/status/1917379429342326869

रक्षा मंत्री, एनएसए, सीडीएस और तीनों सेना प्रमुखों के साथ पीएम मोदी की बैठक पर जेकेएनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “हमने प्रधानमंत्री को अपना पूरा समर्थन दिया है…प्रधानमंत्री को जो भी करना है, वह करें।” पाकिस्तान की कथित परमाणु ऊर्जा धमकी पर उन्होंने कहा, “हमारे पास भी परमाणु शक्ति है। जब मैं वाजपेयी जी के साथ पोखरण गया था, तब हमने कहा था कि हम इसका इस्तेमाल तब तक नहीं करेंगे जब तक कोई हम पर पहले हमला न करे। भारत ने कभी किसी पर पहले हमला नहीं किया। हमने हमेशा जवाबी कार्रवाई की है। आज भी हम इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे। अगर वे (पाकिस्तान) इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो हमारे पास भी शक्ति है। खुदा करे कि ऐसा न हो।”
मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में प्रति लीटर दो रुपये तक की बढ़ोतरी की। नई दरें बुधवार से लागू होंगी।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत प्रधानमंत्री आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर रहे हैं।
गंगोत्री मंदिर परिसर और गंगोत्री मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है। कल सुबह गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे। कल कपाट खुलने के समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “कल, 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा प्रारंभ हो रही है और चारधाम यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं…सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं। कल गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे और 4 मई को भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलेंगे…हम सभी का स्वागत करते हैं और सबकी यात्रा अच्छी और सुगम हो…”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद को करारा झटका देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। भारत सरकार के सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने भारतीय सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमताओं पर पूरा भरोसा और विश्वास जताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें हमारी प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने की पूरी परिचालन स्वतंत्रता है।
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विपक्ष द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “जब देश पर इतना बड़ा आतंकी हमला हुआ है तो सरकार और विपक्ष एक साथ है हम पूरी तरह से सरकार का समर्थन कर रहे हैं सरकार जो भी कार्रवाई करती है हम उनके साथ हैं। ऐसे में हम चाहते हैं और हमारे नेताओं ने जो पत्र लिखा है वो बिल्कुल ठीक लिखा है कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए। जिससे संदेश जाए कि आतंकवाद के खिलाफ सरकार और विपक्ष एक साथ खड़ी है। हम अपने दुश्मानों को नाकों चने चबवाएंगे….”
प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षा मंत्री, NSA, CDS और सभी सशस्त्र बलों के प्रमुखों के साथ बैठक की अध्यक्षता की।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा, ” मंदिर में 99% काम पूरा हो चुका है, प्रथम तल और द्वितीय तल भी पूरा हो चुका है..शिखर का कार्य समाप्त हो चुका है…मंदिर के सभी निर्माण कार्य अब लगभग-लगभग पूर्ण हैं….5 जून को हमारा मंदिर कार्य पूर्ण हो जाएगा।’
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, “ध्यान रखा जाए कि आम लोगों के घर न गिराए जाए और कुछ लोग यहां जो पाकिस्तान से आए हुए हैं उसमें से कुछ लोग ऐसे हैं ऐसी महिलाएं जिनकी शादी 30-40 साल पहले हुई हैं या जिनके पोता-पोती हैं उनका घर तो हिंदुस्तान है वो अपने आपको हिंदुस्तानी समझते हैं वे इस उम्र में कहां जाएंगे। मैं उम्मीद करती हूं कि गृह मंत्री इस पर सहानुभूति निर्णय लेंगे…वे सभी अपने आपको हिंदुस्तानी मानते हैं पाकिस्तानी नहीं मानते।”
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “दिल्ली में ये बड़ी स्थिति रही कि पिछली सरकारों ने कभी भी ऐसा कोई प्रावधान नहीं किया कि दिल्ली में फीस न बढ़े। 1973 के दिल्ली स्कूल एक्ट में फीस को लेकर एक सेक्शन 17(3) जिसमें ऐसी कोई गाइड लाइन नहीं थी कि प्राइवेट स्कूलों की फीस न बढ़े और जिसके लिए सरकार के पास क्या ताकत है और क्या प्रक्रिया अपनाया जाना चाहिए…1973 से लेकर आज तक इस पर कोई प्रावधान नहीं हुआ कि स्कूलों पर लगाम कैसे लगाई जाए। लेकिन आज मुझे आप सभी को ये बताते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली सरकार ने एक ऐतिहासिक और साहसिक फैसला लिया है। आज हमने कैबिनेट में ड्राफ्ट बिल पास किया है, जिसमें सभी प्राइवेट स्कूलों में फीस को लेकर पूरी गाइडलाइन तय की जाएगी और इतिहास में पहली बार दिल्ली सरकार द्वारा ऐसा बिल तैयार किया जा रहा है, जो अपने आप में फुल प्रूफ है…ये दिल्ली की जनता के लिए सुकून का विषय है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने वाली कांग्रेस की ‘गायब’ पोस्ट पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा, “कांग्रेस एक फ्यूज बल्ब है। उसने पूरे देश में लोगों का विश्वास खो दिया है। इसलिए, वे ऐसी बातें कहते हैं जिनका कोई मतलब नहीं होता।”
https://twitter.com/ANI/status/1917158109132582952
पहलगाम हमले पर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने कहा, “पहले लोग तभी सड़कों पर आते थे जब विरोध प्रदर्शन नेताओं द्वारा प्रायोजित होते थे। यह पहली बार था जब मैंने लोगों को पहल करते और सड़कों पर आते देखा। लोगों ने धार्मिक स्थलों पर आतंकवादी हमले की निंदा की। मैंने पहली बार कश्मीर में मुसलमानों के बीच ऐसा आतंकवाद विरोधी माहौल देखा है। कश्मीरियों के दिलों में पाकिस्तान के लिए कोई हमदर्दी नहीं है।”
https://twitter.com/ANI/status/1917146365379097054
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के चुनाव में जीत पर प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत और कनाडा साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून के शासन के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता और लोगों के बीच जीवंत संबंधों से बंधे हैं। मैं हमारी साझेदारी को मजबूत करने और हमारे लोगों के लिए अधिक से अधिक अवसरों को खोलने के लिए आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।”
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने देवरिया में कहा, “पहलगाम आतंकी हमले के बाद, हमारे लिए यह पता लगाना मुश्किल हो गया है कि क्या वाकई समाजवादी पार्टी के नेता इस तरह के बयान दे रहे हैं या फिर पाकिस्तान के प्रवक्ता हैं। कानपुर के एक व्यक्ति शुभम द्विवेदी की पहलगाम में बेरहमी से हत्या कर दी गई। जब एक पत्रकार ने समाजवादी पार्टी के नेताओं से पूछा कि वे शुभम द्विवेदी के घर क्यों नहीं गए तो उन्होंने कहा कि मृतक उनकी पार्टी का सदस्य नहीं था। यह बहुत शर्मनाक बयान है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ने और इसे खत्म करने का संकल्प लेना चाहिए।”
https://twitter.com/ANI/status/1917135097284714619

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News