आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: गंगोत्री धाम के कपाट बुधवार को अक्षय तृतीया के दिन श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इसके साथ ही करीब 6 महीने तक चलने वाली चार धाम यात्रा की विधिवत शुरुआत हो गई। इस साल अब तक 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। यह आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट की समिति Cabinet Committee on Security (CCS) की भी बैठक हुई। LIVE: ‘संसद का बुलाया जाए स्पेशल सेशन’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तीनों सेनाओं को कार्रवाई के लिए खुली छूट दी है। जम्मू-कश्मीर सरकार ने सुरक्षा कारणों के चलते 80 में से 48 टूरिस्ट स्थानों को बंद कर दिया है। अटारी-वाघा बॉर्डर से पाकिस्तानी नागरिकों को लगातार वापस भेजा जा रहा है। वक्फ कानून के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने बुधवार को देशभर में ‘लाइट बंद करो’ अभियान का आह्वान किया है। इसके तहत रात 9 बजे से 9:15 बजे तक मुस्लिम समुदाय के लोगों से घर-दुकान और ऑफिस में लाइट बंद करने की अपील की गई है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 2 दिन के उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। वह इस दौरान रायबरेली और अमेठी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। LIVE: दिल्ली-NCR में बदलेगा मौसम का मिजाज
देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें Jansatta.com के साथ।
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, “बीजेपी तय नहीं कर सकती कि किसे निशाना बनाया जाए- कांग्रेस को, आतंकवादियों को या पाकिस्तान को। ऐसे में लक्ष्य तय होना चाहिए। लक्ष्य आतंकवादी होने चाहिए और पाकिस्तान को कड़ा जवाब मिलना चाहिए। हमने सरकार का समर्थन किया और संसद के लिए विशेष सत्र की मांग भी की लेकिन हमें अभी तक जवाब नहीं मिला है।”
https://twitter.com/ANI/status/1917521099501494505
कांग्रेस के ‘गायब’ पोस्ट पर हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कहा, “ऐसा तो कोई दुश्मन भी नहीं कर सकता। कांग्रेस देशद्रोही और दुश्मन पार्टी है। कांग्रेस पार्टी पाकिस्तानी पार्टी है। उन्हें भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है। भारत-पाकिस्तान की सीमाएं कुछ समय के लिए उनके लिए खोल दी जानी चाहिए ताकि ये सभी कांग्रेसी पाकिस्तान चले जाएं।”
https://twitter.com/ANI/status/1917511318703333528
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “बिहार में एक बात तो तय है कि लोग बदलाव चाहते हैं. चाहे वो आरजेडी, बीजेपी, जेडीयू, किसी भी पार्टी या किसी भी जाति, धर्म के समर्थक हों, लोग बदलाव चाहते हैं क्योंकि उन्होंने पिछले 30-35 सालों में सभी पार्टियों के नेताओं को देखा है. बिहार की बुनियादी समस्याओं जैसे शिक्षा, रोजगार और पलायन में कोई सुधार नहीं हुआ है।”
https://twitter.com/ANI/status/1917503194185560436
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वक्फ कानून के खिलाफ ‘लाइट बंद करो’ अभियान पर एआईएमपीएलबी के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा, “ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का मानना है कि वक्फ संशोधन अधिनियम संविधान के अनुच्छेद 14, 25, 26 और 30 के खिलाफ है। एआईएमपीएलबी ने सभी भारतीयों, खासकर मुसलमानों से अपील की है कि वे आज रात 9 बजे से 9.15 बजे तक अपने घरों/व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की लाइटें बंद करके अपना शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराएं।”
https://twitter.com/ANI/status/1917495799933722695
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “हर गर्मी के मौसम में दिल्ली के सामने सबसे बड़ी चुनौती पानी की होती है। इसके अलावा, शहर भर में ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त होना चाहिए और यमुना की सफाई होनी चाहिए। ये सभी विषय एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। दिल्ली में अभी भी 30 साल पुरानी पाइपलाइन बिछाई गई है। राजधानी ऐसी सुविधाओं पर नहीं चल सकती…कभी किसी ने उन पाइपलाइनों को बदलने के बारे में नहीं सोचा। पिछली सरकार ने कुछ नहीं किया…।”
https://twitter.com/ANI/status/1917494723465601306
लखनऊ विश्वविद्यालय 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के आश्रितों को फ्री एजुकेशन देगा। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक राय ने कहा, “हम (22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के) आश्रितों का लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए स्वागत करेंगे। उनकी शिक्षा, आवास, पुस्तकों आदि का खर्च विश्वविद्यालय द्वारा उठाया जाएगा।”
https://twitter.com/ANI/status/1917483287502635028
पहलगाम आतंकी हमले पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा, “पाकिस्तान ने बहुत बड़ा कुकर्म और पाप किया है और भारत सरकार निश्चित रूप से इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। सत्य की जीत होगी।”
https://twitter.com/ANI/status/1917477191723471338
Anti-Corruption Branch ने AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ कक्षाओं के निर्माण में अत्यधिक लागत और भ्रष्टाचार के संबंध में मामला दर्ज किया है। Anti-Corruption Bureau का कहना है कि दिल्ली में AAP के शासनकाल के दौरान 12,748 कक्षाओं/भवनों के निर्माण में 2,000 करोड़ रुपये का भारी घोटाला सामने आया। लागत में वृद्धि देखी गई और निर्धारित अवधि के भीतर एक भी काम पूरा नहीं हुआ।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेठी के लिए रवाना हुए। वह रायबरेली और अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1917456845850939811
आंध्र प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला ने विजयवाड़ा में उन्हें अपने आवास पर नजरबंद करने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट किया, “… कृपया आंध्र प्रदेश के लोगों को बताएं। पीसीसी कार्यालय में मेरे दफ्तर पर जाना अब अपराध है? आप हमारे संवैधानिक अधिकारों को कम करने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? आपकी सरकार को किस बात का डर है?”
कांग्रेस नेता वी. हनुमंत राव ने कहा, “AICC महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि किसी को भी कश्मीर मुद्दे पर नहीं बोलना चाहिए…सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने अमित शाह को खुली छूट दे दी है… सरकार क्या करती है, यह उनका काम है… हम इस पर कोई बयान नहीं देंगे, यह हाईकमान का आदेश है।”
https://twitter.com/ANI/status/1917443482274476272
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा, “…अखिलेश यादव और उनके परिवार के सदस्य ओबीसी आरक्षण के हिमायती रहे हैं। लेकिन अगर किसी ने ओबीसी आरक्षण का कड़ा विरोध किया था, तो वह राजीव गांधी थे, जिन्होंने लोकसभा में 2 घंटे से अधिक लंबा भाषण दिया था। अखिलेश यादव एक पारिवारिक पार्टी के प्रमुख हैं और बाबा साहब भाई-भतीजावाद के खिलाफ थे…उनकी विचारधारा बाबा साहब से बिल्कुल मेल नहीं खाती…।”
https://twitter.com/ANI/status/1917432282039869711
जूनागढ़ के एसडीएम चरणसिंह गोहिल ने कहा, “जूनागढ़ में ऊपरकोट किले के विस्तार के आसपास के क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है। कुल 59 अतिक्रमण हटाए गए हैं। इन्हें पहले भी नोटिस दिया गया था, लेकिन इन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया, इसलिए आज इसे हटाने की कार्रवाई की जा रही है। हम पुलिस के सहयोग से यह काम कर रहे हैं।”
https://twitter.com/ANI/status/1917428167494754717
पंजाब के सीएम भगवंत मान के हरियाणा को और पानी देने से इनकार करने के बयान पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, “…वह इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि एसवाईएल (सतलुज यमुना लिंक नहर) का मामला सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में है। लेकिन यह मुद्दा एसवाईएल के पानी का नहीं है। यह पीने के पानी का मुद्दा है…हरियाणा को अभी तक उसका पूरा हिस्सा नहीं मिला है।”
https://twitter.com/ANI/status/1917420892835176641
ऋषिकेश से श्रद्धालु चार धाम यात्रा के लिए रवाना हुए। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर यमुनोत्री धाम और गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए औपचारिक रूप से खोले जा रहे हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1917413882496274831
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, किरेन रिजिजू, प्रहलाद जोशी, शोभा करंदलाजे, राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह और भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने संसद में गुरु बसवेश्वर को पुष्पांजलि अर्पित की।
https://twitter.com/ANI/status/1917411660962087343
योग गुरु बाबा रामदेव ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में भाग लिया।
https://twitter.com/ANI/status/1917399585670193408
भारतीय सेना ने बताया कि 29-30 अप्रैल की रात को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू और कश्मीर में नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों के सामने नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के गोलीबारी की। भारतीय सेना के जवानों ने इसका उचित तरीके से जवाब दिया।
चार धाम यात्रा पर गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा, “चार धाम यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हमने मां गंगा से इस यात्रा को सफल बनाने की प्रार्थना की है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होगी।”
https://twitter.com/ANI/status/1917389240431784192
प्रयागराज में अक्षय तृतीया के मौके पर श्रद्धालुओं ने संगम में पूजा-अर्चना की और डुबकी लगाई।
https://twitter.com/ANI/status/1917393883769561224
विशाखापत्तनम में श्री वराहालक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में चंदनोत्सव के दौरान 20 फुट लंबा हिस्सा ढहने से सात लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान में जुटी हुई हैं। हालात को देखते हुए आंध्र प्रदेश के गृह मंत्री वंगालापुडी अनिता भी मौके पर पहुंचीं और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
https://twitter.com/ANI/status/1917379429342326869
रक्षा मंत्री, एनएसए, सीडीएस और तीनों सेना प्रमुखों के साथ पीएम मोदी की बैठक पर जेकेएनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “हमने प्रधानमंत्री को अपना पूरा समर्थन दिया है…प्रधानमंत्री को जो भी करना है, वह करें।” पाकिस्तान की कथित परमाणु ऊर्जा धमकी पर उन्होंने कहा, “हमारे पास भी परमाणु शक्ति है। जब मैं वाजपेयी जी के साथ पोखरण गया था, तब हमने कहा था कि हम इसका इस्तेमाल तब तक नहीं करेंगे जब तक कोई हम पर पहले हमला न करे। भारत ने कभी किसी पर पहले हमला नहीं किया। हमने हमेशा जवाबी कार्रवाई की है। आज भी हम इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे। अगर वे (पाकिस्तान) इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो हमारे पास भी शक्ति है। खुदा करे कि ऐसा न हो।”
मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में प्रति लीटर दो रुपये तक की बढ़ोतरी की। नई दरें बुधवार से लागू होंगी।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत प्रधानमंत्री आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर रहे हैं।
गंगोत्री मंदिर परिसर और गंगोत्री मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है। कल सुबह गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे। कल कपाट खुलने के समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “कल, 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा प्रारंभ हो रही है और चारधाम यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं…सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं। कल गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे और 4 मई को भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलेंगे…हम सभी का स्वागत करते हैं और सबकी यात्रा अच्छी और सुगम हो…”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद को करारा झटका देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। भारत सरकार के सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने भारतीय सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमताओं पर पूरा भरोसा और विश्वास जताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें हमारी प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने की पूरी परिचालन स्वतंत्रता है।
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विपक्ष द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “जब देश पर इतना बड़ा आतंकी हमला हुआ है तो सरकार और विपक्ष एक साथ है हम पूरी तरह से सरकार का समर्थन कर रहे हैं सरकार जो भी कार्रवाई करती है हम उनके साथ हैं। ऐसे में हम चाहते हैं और हमारे नेताओं ने जो पत्र लिखा है वो बिल्कुल ठीक लिखा है कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए। जिससे संदेश जाए कि आतंकवाद के खिलाफ सरकार और विपक्ष एक साथ खड़ी है। हम अपने दुश्मानों को नाकों चने चबवाएंगे….”
प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षा मंत्री, NSA, CDS और सभी सशस्त्र बलों के प्रमुखों के साथ बैठक की अध्यक्षता की।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा, ” मंदिर में 99% काम पूरा हो चुका है, प्रथम तल और द्वितीय तल भी पूरा हो चुका है..शिखर का कार्य समाप्त हो चुका है…मंदिर के सभी निर्माण कार्य अब लगभग-लगभग पूर्ण हैं….5 जून को हमारा मंदिर कार्य पूर्ण हो जाएगा।’