आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), हिंदी न्यूज़ 07 August 2025 Today’s Latest Breaking News in Hindi: आज दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक होने वाली है। इसमें जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने का मुद्दा उठाया जा सकता है। इसे लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि बैठक में जम्मू-कश्मीर को राज्य के दर्जे का मुद्दा उठाएंगे। इसके अलावा इस बैठक में ऑपरेशन सिंदूर से लेकर बिहार SIR अमेरिकी टैरिफ और उपराष्ट्रपति चुनाव जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है। इसके अलावा आज ही इलाहाबाद हाई कोर्ट के 5 नए जज मुख्य न्यायाधीश की मौजूदगी में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। इन नए जजों में प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, जफीर अहमद, संतोष राय, अब्दुल शाहिद और तेज प्रताप तिवारी का नाम शामिल है।
US Imposed 50% Tariff on India Latest Updates
आज से उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जगदीप धनखड़ ने अचानक ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। चुनाव आयोग ने इसके बाद नए चुनावों को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी थी, जिसके मुताबिक 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराएं जाएंगे। वोटों की गिनती होने के साथ ही नतीजे भी उसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: देश-विदेश की अहम खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “आज राहुल गांधी ने अपने आवास पर इंडिया गठबंधन के नेताओं और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। लगभग 24 दलों के नेता यहां मौजूद हैं। शरद पवार, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, तेजस्वी यादव, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और कई अन्य वरिष्ठ नेता यहां मौजूद हैं।”
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने गुरुवार को रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव सर्गेई शोइगु से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी की संभावित मुलाकात पर चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक, डोभाल ने कहा कि रूस में अपनी बैठकों में कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे की तारीखों पर काम किया जा रहा है। सूत्रों ने कहा कि एनएसए ने अपनी बातचीत में कोई विशेष तिथि या समय नहीं बताया है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी बैठक के लिए संयुक्त अरब अमीरात एक संभावित स्थल है। पुतिन ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बैठक के बाद क्रेमलिन में यह घोषणा की।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा रूसी तेल खरीद को लेकर भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने पर आप नेता अनुराग ढांडा ने कहा, “डोनाल्ड ट्रंप 140 करोड़ भारतीयों के देश को धमकाने और हमें ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं। भारत पर पहले भी प्रतिबंध लगाए गए हैं… हमने हमेशा ऐसे प्रयासों का मुंहतोड़ जवाब दिया है जो 140 करोड़ भारतीयों के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करते हैं। पीएम मोदी पर देश का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी है। ट्रंप को उनकी ही भाषा में जवाब कब दिया जाएगा?… अपने निजी स्वार्थ से बाहर आकर, पीएम मोदी पर देश का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी है। उन्हें 140 करोड़ भारतीयों के विचारों से अवगत कराना चाहिए। अपने निजी स्वार्थ से आगे आकर, पीएम मोदी को ट्रंप को करारा जवाब देना चाहिए…”
एनएसए अजित डोभाल ने कहा, “राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा के बारे में जानकर हम बेहद उत्साहित और प्रसन्न हैं। मुझे लगता है कि अब तारीखें लगभग तय हो चुकी हैं। आपने बिल्कुल सही कहा है कि हमारे बीच एक बहुत ही खास, दीर्घकालिक रिश्ता है और हम अपनी रणनीतिक साझेदारी को बहुत महत्व देते हैं। हमारे बीच उच्च-स्तरीय बैठकें हुई हैं और इन उच्च-स्तरीय बैठकों ने बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया है। राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा के बारे में जानकर हम बेहद उत्साहित और प्रसन्न हैं। मुझे लगता है कि अब तारीखें लगभग तय हो चुकी हैं।”
दिल्ली में एनडीए के फ्लोर लीडर्स की बैठक शुरू। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, किरेन रिजिजू और अन्य एनडीए फ्लोर लीडर्स की बैठक में शामिल होने पहुंचे।
NSA अजित डोभाल ने अपनी मॉस्को यात्रा के दौरान कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा की तारीखों पर विचार किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, एनएसए ने अपनी बैठकों में किसी निश्चित तारीख या समय का संकेत नहीं दिया है। अगस्त के अंत का बताया जा रहा समय गलत है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि संभल कोई विवाद का विषय नहीं, बल्कि एक सच्चाई है और इस सत्य को छुपाने वाले लोगों को उनके ‘पाप’ की सजा जरूर मिलेगी। मुख्यमंत्री ने संभल में 659 करोड़ रुपये की 222 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद अपने सम्बोधन में कहा कि संभल आस्था का प्रतीक है।
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “हमें कई जगहों से शिकायतें मिल रही हैं कि एक ही पते पर 100 से ज़्यादा मतदाता हैं। मृत मतदाताओं के नाम जोड़े जा रहे हैं। कई असली मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं। हकीकत यह है कि बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) जमीनी स्तर पर नहीं गए हैं और वे खुद ही फॉर्म भर रहे हैं, हस्ताक्षर कर रहे हैं और दस्तावेज़ अपलोड कर रहे हैं।”
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के चुनावी प्रक्रिया में धांधली के आरोप पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कहा कि राहुल गांधी ने जो कहा है उसके बाद SIR की और जरूरत साबित हुई है। इसी तरह बीजेपी के एक अन्य सांसद गणेश सिंह ने कहा कि यही उनका विस्फोट है तो क्या झूठ बोलने की उनकी आदत है। इसमें कोई तथ्य नहीं है।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 50% टैरिफ से देश को भारी नुकसान हो रहा है. ये लोग इस पर कोई बात नहीं कर रहे हैं. इस पर सभी लोग चुप हैं. अब ये लोग देश का नुकसान करके बिहार आएंगे और कहेंगे कि हम विश्व गुरु बन गए हैं. हम किस बात के विश्व गुरु हैं?
बीजेपी प्रतिनिधिमंडल आज शाम 5 बजे चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पश्चिम बंगाल के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद समिक भट्टाचार्य करेंगे। बंगाल से बीजेपी के सभी सांसद आयोग के पास जाएंगे।
उत्तर प्रदेश के निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन पर ईडी ने शिकंजा कसा है। गोमती नगर के विशाल खंड स्थित उनके कई ठिकानों पर ED की रेड डाली गई है। लखनऊ के अलावा मेरठ और नोएडा में एकसाथ कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है। निवेशकों से रिश्वतखोरी के मामले में ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है। इसी घोटाले में IAS अभिषेक को सस्पेंड किए जा चुके हैं, जबकि निकांत जैन को STF पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
रूसी तेल खरीद के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने पर पूर्व विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने कहा कि इस समय, एनएसए अजीत डोभाल, जो अब प्रधानमंत्री के संकट प्रबंधक हैं, मास्को में हैं। वह राष्ट्रपति पुतिन, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात करेंगे। टैरिफ, व्यापार और सुरक्षा एजेंडे में बहुत ऊपर होंगे। इसके साथ ही, पीएम मोदी 7 साल में पहली बार चीन जा रहे हैं, इसलिए बहुत सारी क्रिया और प्रतिक्रिया हो रही है और चीजें अभी तक शांत नहीं हुई हैं। यह ज्ञात है कि राष्ट्रपति ट्रम्प बातचीत की रणनीति के रूप में नाटक का उपयोग करते हैं, लेकिन हमें अंततः देखना होगा कि मामला कहां सुलझता है और यह अगले 3-4 हफ्तों में निर्धारित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे लिए अपने किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत अपने किसानों, पशु पालकों और मछुआरे भाई-बहनों के हितों के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगा। मैं जानता हूं कि व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं। मेरे देश के मछुआरों के लिए, मेरे देश के पशु पालकों के लिए आज भारत तैयार है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूसी तेल ख़रीदने पर भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ़ लगाने पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि यह बहुत ग़लत है। किसी नेता का किसी देश के बारे में ऐसी बातें कहना ठीक नहीं है। हमारी विदेश नीति कमज़ोर है, लेकिन इसके बावजूद हमें इसका डटकर विरोध करना चाहिए। पूरा देश एकजुट है।
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूसी तेल की खरीद पर भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने पर कहा कि भारत पर ये आर्थिक बोझ जो ट्रंप ने लादा है, हम इसका विरोध करते हैं क्योंकि इससे जो हमारा निर्यात होता था वो प्रभावित होगा। हम सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि अमेरिका ने जो टैरिफ लगाया है इसे वापस ले।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा रूस से तेल ख़रीद पर भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ़ लगाने पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि वे वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इन टैरिफ़ से प्रभावित देशों को रणनीति बनानी होगी। भारत में अमेरिकी आयात, अमेरिका को हमारे निर्यात से ज़्यादा है लेकिन कई चीज़ें ऐसी हैं जिनके लिए हमें दूसरे बाज़ार तलाशने होंगे। एक समय था जब भारतीय कपड़ा वैश्विक बाज़ारों में छा जाता था, लेकिन श्रीलंका, बांग्लादेश और वियतनाम कपड़ा निर्यात में हमसे आगे निकल गए।
रामगोपाल यादव ने कहा कि हमें अपनी गुणवत्ता बनाए रखनी होगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे कूटनीतिक रास्ते खुले रहें। अगले साल अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के चुनाव होने हैं। डोनाल्ड ट्रंप के इन क़दमों से रिपब्लिकन हार जाएंगे, और फिर वे अपना एकाधिकार नहीं चला पाएंगे। हमें अपने लिए व्यवस्था खुद करनी होगी। यह अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री चीन जा रहे हैं और अजीत डोभाल को रूस भेजा गया है।
जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने SIR के मुद्दों पर कहा, “चुनाव आयोग भाजपा और NDA के सहयोगी दलों के साथ मिलकर बिहार के उन लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काटने की कोशिश कर रहा है जिन्हें हम वंचित, दलित या प्रवासी जानते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया है कि जिसके पास आधार कार्ड है, उसका नाम वोटर लिस्ट में रहेगा। चुनाव आयोग को नागरिकता तय करने का कोई अधिकार नहीं है।”
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा रूस से तेल खरीद पर भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने पर, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह हमारे लिए कोई ख़ास अच्छी खबर है। अगर हमारा कुल टैरिफ 50 प्रतिशत हो जाता है, तो इससे अमेरिका में बहुत से लोगों के लिए हमारे सामान पहुंच से बाहर हो जाएंगे, खासकर जब आप इन प्रतिशतों को देखते हैं, तो आपको इनकी तुलना हमारे कुछ प्रतिस्पर्धियों पर लगाए जा रहे टैरिफ से करनी होगी।
शशि थरूर ने कहा कि मुझे डर है कि अगर आप वियतनाम, इंडोनेशिया, फिलीपींस, यहाँ तक कि बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे देशों पर भी नज़र डालें, जहां टैरिफ हमसे कम हैं तो अंततः लोग अमेरिका में हमसे सामान नहीं खरीदेंगे, अगर उन्हें कहीं और सस्ता सामान मिल सकता है। इसलिए यह अमेरिका को हमारे निर्यात के लिए बहुत अच्छा नहीं है। इसका मतलब है कि हमें गंभीरता से उन देशों और बाज़ारों में विविधता लाने की ज़रूरत है जो हमारी पेशकश में रुचि रखते हों।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा रूस से तेल खरीद को लेकर भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि यह अमेरिका द्वारा शुद्ध और स्पष्ट ब्लैकमेल है। यह आश्चर्यजनक है कि हम इस स्थिति में पहुंच गए हैं, जहां एक महाशक्ति हमें धमका सकती है। पिछले 11 वर्षों में, हमारी विदेश नीति, कूटनीति, प्रधानमंत्री की विदेश में की गई पहल, प्रवासी कार्यक्रम, सब कुछ प्रधानमंत्री और उनकी खुद छवि को प्रोजेक्ट करने के लिए थे, न कि देश के हितों के लिए। यहां हम देश की कीमत पर 11 वर्षों के आत्म-प्रक्षेपण की कीमत चुका रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हमारे हितों को कमजोर करने वाली कोई बातचीत नहीं होगी।
एअर इंडिया 1 अक्टूबर से पूरी तरह से इंटरनेशनल फ्लाइट्स का परिचालन शुरू करेगी> अहमदाबाद में 12 जून को हुए प्लेन क्रैश के बाद कुछ उड़ानें आंशिक रूप से रोक दी गई थीं।
जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात अचानक उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दिया था। ऐसे में उपराष्ट्रपति का पद खाली है। चुनाव आयोग ने इस पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी थी और कार्यक्रम के तहत 9 सितंबर को चुनाव होगा। आज 7 अगस्त से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो कि 21 अगस्त तक जारी रहेगी।