आज की ताजा खबर LIVE: आज से महुआ में मेरा चुनाव अभियान शुरू… तेज प्रताप यादव का ऐलान – TV9 Bharatvarsh

By signing in or creating an account, you agree with Associated Broadcasting Company’s Terms & Conditions and Privacy Policy.
पीएम मोदी 2 अगस्त को वाराणसी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करेंगे. देश के 9.70 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार 500 करोड़ से अधिक की धनराशि भेजी जाएगी.
पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आर-पार के मूड में दिख रहे हैं. अब उन्होंने चुनाव को लेकर प्रचार भी शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा, आज से महुआ में मेरा चुनाव अभियान शुरू हो गया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की भारतीय अर्थव्यवस्था पर टिप्पणी को लेकर जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, हम अपना सारा बजट डिफेंस पर खर्च कर रहे हैं. जब हमारा सारा पैसा इसी पर खर्च हो रहा है तो अर्थव्यवस्था नीचे ही जाएगी.
एसपी गोयल यूपी के नए मुख्य सचिव होंगे. वोमनोज कुमार सिंह की जगह लेंगे, जिनका आज अंतिम कार्यदिवस है. मनोज सिंह के एक्सटेंशन के लिए योगी सरकार ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी थी. हालांकि, केंद्र ने अनुमति नहीं दी. नए मुख्य सचिवगोयल के पास औद्योगिक विकास आयुक्त एवं CEO UPEIDA का भी प्रभार रहेगा.
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में स्कूल मर्जर मामले को लेकर एक पोस्ट किया है. उन्होंने कहा,स्कूल मर्जर का फैसला वापस लेना, पीडीए पाठशाला आंदोलन की महाजीत है.शिक्षा का अधिकार अखंड होता है और रहेगा. शिक्षा विरोधी भाजपा की ये नैतिक हार है.
हज-2026 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई गई है. अब 7 अगस्त तक फॉर्म भरे जा सकते हैं.
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने संसद मेंअमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ पर जवाब दिया. उन्होंने बताया किदोनों देशों के बीच व्यापार समझौते के लिए चार बैठकें हो चुकी हैं.सरकार देश के किसानों और दूसरे हित धारकों के कल्याण की रक्षा को सर्वोच्च महत्व देती है.राष्ट्रहित को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी कदम उठाएंगे.
ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद सरकार की ओर से संसद में बड़ी जानकारी दी गई है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि देशहित में सरकार जरूरी कदम उठा रही है.
बांग्लादेश में एक मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. कई मूर्तियों को तोड़ दिया गया. इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसके साथ ही एक हिंदू नेता की हत्या करने की कोशिश की गई. कट्टरपंथियों नेउनके चेहरे और गर्दन पर चाकू से वार किए.
JSW स्टील्स को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. कोर्ट फैसले पर पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार है. कोर्ट ने कहा किमामले पर नए सिरे से विचार करने की जरूरत है.
मालेगांव ब्लास्ट मामले में NIA कोर्ट द्वारा सभी आरोपियों को बरी किए जाने पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “17 साल बाद सभी आरोपी बरी हो गए. महाराष्ट्र सरकार 2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट मामले के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गई. अगर वे सुप्रीम कोर्ट नहीं जाते तो क्या यह आतंकवाद पर पाखंड नहीं होगा? ब्लास्ट में मिलिट्री ग्रेड आरडीएक्स का इस्तेमाल किया गया था. यह कहां से आया?… इन बम धमाकों के लिए कौन जिम्मेदार है? जिन्होंने इसे अंजाम दिया, वे खुलेआम घूम रहे हैं. मेरा सवाल है कि क्या मोदी सरकार और महाराष्ट्र सरकार इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी?”
मालेगांव ब्लास्ट मामले में NIA कोर्ट द्वारा सभी आरोपियों को बरी किए जाने पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, “हिंदू आतंकवाद को देश के ऊपर जबरन थोपने का जो कांग्रेस पार्टी का षड्यंत्र था वह आज ध्वस्त हो गया. मालेगांव ब्लास्ट मामले में जो कोर्ट का फैसला आया है उसमें कहा गया है कि किसी भी आरोपी के खिलाफ कोई सबूत नहीं था. कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ने वाले कर्नल पुरोहित पर आरोप लगे. प्रज्ञा ठाकुर पर ब्लास्ट में अपनी मोटरसाइकिल इस्तेमाल करने का आरोप लगा। उन्हें इतना प्रताड़ित किया गया कि उसके बाद वह चल भी नहीं सकती थीं. यह विशुद्ध वोट बैंक की राजनीति के लिए कांग्रेस की साजिश थी… हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं.”
कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने मालेगांव ब्लास्ट मामले में NIA कोर्ट द्वारा सभी आरोपियों को बरी किए जाने पर कहा, “कांग्रेस पहले दिन से यह बात कह रही है कि धर्म आतंकवाद का नहीं होता है. यह शब्द तत्कालीन गृह सचिव आरके. सिंह ने गढ़ा था. उन्हें 10 सालों तक मंत्री और सांसद बनाकर बीजेपी ने अपने साथ बैठाकर रखा था. यह फैसला है न्याय नहीं है.”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर और टैरिफ पर दिए गए बयान पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “ट्रंप ने बिल्कुल सही कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था डेड है. यह बात सभी जानते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था डेड है केवल प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री को छोड़कर… बीजेपी ने देश की अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया है. ट्रंप ने 30-32 बार बोला है कि मैंने सीजफायर किया है… पीएम मोदी जवाब क्यों नहीं दे पा रहे हैं?”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा पर कांग्रेस सांसद कार्ति पी. चिदंबरम ने कहा, “ट्रंप कोई पारंपरिक राजनेता नहीं हैं. वे बहुत अपरंपरागत हैं. हमें उन्हें वैसे ही रहने देना चाहिए जैसे वे हैं. हमें तुरंत घबराना नहीं चाहिए. ये सभी बातचीत के शुरुआती चरण हैं. मुझे उम्मीद है कि सरकार धैर्य बनाए रखेगी, बातचीत जारी रखेगी और अमेरिका के साथ समझौता करेगी.”
मुंबई स्थित एनआईए कोर्ट ने सबूतों के अभाव में मालेगांव बम धमाके के सभी 7 आरोपियों को बरी कर दिया. साथ ही कहा कि पीड़ित परिवार को 2-2 लाख रुपये भी दिए जाएं.
विपक्षी सांसदों के हंगामे की वजह से लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. विपक्ष बिहार में जारी SIR पर हंगामा कर रहा है.
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र (जीतू) पटवारी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी पहले कहते थे कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. हम इसे लेकर रहेंगे लेकिन जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ तो पूरा देश इनके (बीजेपी) साथ खड़ा था. देश के रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर हमला करने का हमारा कोई उद्देश्य नहीं था. यह देश के साथ धोखा है. राहुल गांधी ने इस पर सवाल उठाए हैं.”
महाराष्ट्र में 2008 के मालेगांव बम विस्फोट मामले में NIA कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने पर आरोपी मेजर रमेश उपाध्याय (रिटायर) ने कहा, “मुझे यकीन है कि हम बरी हो जाएंगे. हमारे खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया था. हम निर्दोष हैं. हम हर जगह सभी सबूतों को झूठा साबित करेंगे, जैसा हमने यहां किया.”
महाराष्ट्र में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर दया नायक को रिटायरमेंट से 2 दिन पहले 29 जुलाई को सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर प्रमोट कर दिया गया. वे क्राइम ब्रांच 9 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक के रूप में कार्यरत थे. दया नायक आज, 31 जुलाई को पुलिस सेवा से रिटायर हो रहे हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर भारी टैरिफ लगाए जाने का असर शेयर बाजार पर भी दिखने लगा है. आज शुक्रवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स 800 अंक गिर गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर, फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर 4 से 8 अगस्त तक भारत की राजकीय यात्रा पर होंगे. उनके साथ देश की प्रथम महिला मैडम लुईस अरनेटा मार्कोस और कई कैबिनेट मंत्रियों, अन्य गणमान्य व्यक्तियों और वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा व्यापार प्रतिनिधियों सहित एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा. राष्ट्रपति मार्कोस स्वदेश लौटने से पहले बेंगलुरु भी जाएंगे. राष्ट्रपति बनने बाद मार्कोस की यह पहली भारत यात्रा है. यात्रा के दौरान, पीएम मोदी और राष्ट्रपति मार्कोस 5 अगस्त को द्विपक्षीय चर्चा करेंगे.
महाराष्ट्र के मालेगांव विस्फोट के 17 साल बाद, मुंबई की एक विशेष NIA अदालत आज इस मामले में अपना फैसला सुनाएगी. 29 सितंबर, 2008 को नासिक के मालेगांव शहर में एक मस्जिद के पास एक मोटरसाइकिल पर बंधे विस्फोटक उपकरण में विस्फोट होने से छह लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे.
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा पूछे गए सवाल पर कि क्या वह टैरिफ पर भारत के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “हम अभी उनसे बात कर रहे हैं. हम देखेंगे कि क्या होता है. भारत दुनिया में सबसे अधिक या लगभग सबसे अधिक टैरिफ लगाने वाला देश था. हम देखेंगे. हम अभी भारत के साथ बातचीत कर रहे हैं.”
#WATCH | On a question by ANI regarding whether he is open to negotiating with India on the tariffs, US President Donald Trump says, “We are talking to them now. We will see what happens. India was the highest or just about the highest-tariff nation in the world…We will see. We pic.twitter.com/BviM6uOce3
— ANI (@ANI) July 31, 2025
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हो रही है.
#WATCH | Delhi: Rain lashes several parts of the National Capital.
(Latest visuals from Minto Bridge) pic.twitter.com/HQ3kvql6RK
— ANI (@ANI) July 31, 2025
अमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने बुधवार (30 जुलाई) को ऐलान किया कि वह 2026 में कैलिफोर्निया के गवर्नर पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगी. ऐसे में अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि हैरिस 2028 में एक बार फिर से राष्ट्रपति चुनाव के लिए मैदान में उतर सकती है.
My statement on the California governor’s race and the fight ahead. pic.twitter.com/HYzK1BIlhD
— Kamala Harris (@KamalaHarris) July 30, 2025
ब्रिटेन के एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में तकनीकी खराबी आने की वजह से करीब 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल की गई हैं, वहीं कई विमानों में देरी हुई , जिसके कारण हवाई यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. त्री देशभर के प्रमुख हवाई अड्डों पर हजारों यात्री फंसे हुए हैं.
अमेरिका पाकिस्तान में विशाल तेल भंडार विकसित करेगा, ट्रंप ने किया ऐलान. उन्होंने सोशल मीडया पर कहा कि अमेरिका पाकिस्तान में “विशाल” तेल भंडार विकसित करेगा.ट्रंप ने कहा कि वे किसी दिन भारत को बेच सकते हैं.
Trump announces US will develop “massive” oil reserves in Pakistan, says they might sell to “India some day”
Read @ANI story | https://t.co/tbwc0iEQLN#US #Pakistan #India #Trump pic.twitter.com/hswfpeeqRW
— ANI Digital (@ani_digital) July 30, 2025
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बुधवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक महिला यात्री के सामान से 400 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद किया. गांजे की कीमत 40 करोड़ रुपये आंकी गई है. खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए एनसीबी अधिकारियों ने महिला यात्री को रोका और उसके दो चेक-इन बैग से 400 किलोग्राम प्रतिबंधित सामग्री जब्त की. महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कमला हैरिस ने कैलिफोर्निया के गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ने से किया इनकार
अमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा है कि वह 2026 में कैलिफोर्निया के गवर्नर का चुनाव नहीं लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि पिछले छह महीनों में मैंने इस बात पर बहुत सोचा कि मुझे देश और जनता की सेवा कैसे करनी चाहिए। मैंने गंभीरता से इस पर विचार किया कि क्या मुझे कैलिफोर्निया के गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ना चाहिए।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ का ऐलान किया है. जिसको लेकर देश में सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इस बीच ट्रंप का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ;हम अभी उनसे बात कर रहे हैं. देखते हैं क्या होता है. भारत दुनिया में सबसे ज़्यादा या लगभग सबसे ज़्यादा टैरिफ लगाने वाला देश था. हम अभी भारत के साथ बातचीत कर रहे हैं’.
#WATCH | On a question by ANI regarding whether he is open to negotiating with India on the tariffs, US President Donald Trump says, “We are talking to them now. We will see what happens. India was the highest or just about the highest-tariff nation in the world…We will see. We pic.twitter.com/a72Rt3qm8P
— ANI (@ANI) July 30, 2025
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में देर रात जोरदार बारिश हो रही है. जिससे मौसम बदल गया है. कई इलाकों में पानी भर गया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है.
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of the national capital.
(Visuals from Shastri Bhavan) pic.twitter.com/49AC2zzSRX
— ANI (@ANI) July 30, 2025
अमेरिकी टैरिफ को लेकर आज संसद में हंगामे के आसार हैं. विपक्ष दोनों सदनों में पीएम मोदी से सफाई की मांग करेगा. अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया है. यह नया टैरिफ एक अगस्त से लागू होगा.
अमेरिकी टैरिफ को लेकर आज संसद में हंगामे के आसार हैं. विपक्ष दोनों सदनों में टैरिफ और विदेश नीति पर पीएम मोदी से सफाई की मांग करेगा. अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया है. यह नया टैरिफ एक अगस्त से लागू होगा. हालांकि, अमेरिका के 25 फीसदी टैरिफ लगाने पर भारत सरकार ने प्रतिक्रिया दी है. सरकार ने कहा है कि राष्ट्रहित की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे. सरकार ने कहा है कि द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर अमेरिका से बातचीत जारी है. सरकार सभी पहलुओं पर स्टडी कर रही है. रक्षाबंधन के बाद तेजस्वी यादव और राहुल गांधी बिहार में जनसभाएं करेंगे. बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव हैं. रक्षाबंधन नौ अगस्त को है. रक्षाबंधन के बाद सभी घटक दलों के राष्ट्रीय स्तर के नेता पूरे राज्य में यात्राएं निकालेंगे और सभी नौ संभागों में रैलियां करेंगे. देश व दुनिया से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें…
Published On – Jul 31,2025 12:00 AM

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News