आज की ताजा खबर LIVE: उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते कई जिलों में स्कूल बंद – TV9 Bharatvarsh

By signing in or creating an account, you agree with Associated Broadcasting Company’s Terms & Conditions and Privacy Policy.
उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. प्रशासन के मुताबिक मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार जनपद अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चमोली, चंपावत, पौड़ी में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है.इसके मद्देनजर अल्मोड़ा जनपद में 1 सितम्बर यानि सोमवार को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर बात की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने जिनपिंग को ब्रिक्स समिट का न्योता भी दिया.
प्रधानमंत्री मोदी की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “बातचीत में सीमा मुद्दे पर भी चर्चा हुई. दोनों नेताओं ने पिछले वर्ष सफल सैन्य वापसी और उसके बाद से सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और सौहार्द बनाए रखने पर ध्यान दिया. उन्होंने कहा मतभेदों को विवाद में नहीं बदलना चाहिए. आपसी विश्वास को बढ़ावा देना दोनों देशों का लक्ष्य है.
#WATCH | Tianjin, China: On PM Modi’s bilateral meeting with Chinese President Xi Jinping, Foreign Secretary Vikram Misri says, “The boundary issue also figured in the discussions. Both leaders took note of the successful disengagement last year and the maintenance of peace and pic.twitter.com/Bokh9ruB59
— ANI (@ANI) August 31, 2025
दिल्ली पुलिस ने उत्तम नगर इलाके से दो नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 248 ग्राम कोकीन जब्त की.अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान चुक्वू एंड्रयू (48) और कोने पायस डेनियल (43) के रूप में हुई है, जो नाइजीरिया के सबसे बड़े शहर लागोस के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि दोनों पर भारत में निर्धारित अवधि से अधिक समय तक रहने का भी आरोप है.
जम्मू-कश्मीर में क्षेत्र में भारी बारिश के बाद चिनाब नदी में जल स्तर बढ़ने के कारण बगलिहार बांध के गेट खोले गए.
#WATCH | Ramban, J&K | Gates of Baglihar Dam have been opened as water levels in the Chenab river rise following heavy rainfall in the region. pic.twitter.com/2pG9BHHuTm
— ANI (@ANI) August 31, 2025
तियानजिन: SCO के सभी सदस्य एक मंच पर एक साथ मौजूद
Sco Photo Session
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समिट के मंच पर पहुंच चुके हैं. मेजबान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने औपचारिक तौर पर फिर उनका स्वागत किया. कुछ ही देर में ग्रुप फोटो सेशन होगा.
SCO समिट पर पूरी दुनिया की नजर बनी हुई है. अब से कुछ ही देर बाद एससीओ के सभी देश एक मंच पर होंगे. पीएम मोदी के साथ रूसी राष्ट्रपति पुतिन भी शिरकत करेंगे. पीएम मोदी थोड़ी देर में SCO समिट स्थल पहुंचेंगे.
पंजाब में लगातार जारी बाढ़ की स्थिति और भारी बारिश की संभावना के चलते पंजाब के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टियां 3 सितंबर तक बढ़ा दी गई हैं. पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी.
ਮਾਨਯੋਗ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਪੰਜਾਬ ਸ੍:ਭਗਵੰਤ ਸਿੰਘ ਮਾਨ ਜੀ ਦੇ ਦਿਸ਼ਾ ਨਿਰਦੇਸ਼ਾਂ ਅਨੁਸਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ ਹੜ੍ਹਾਂ ਦੀ ਸਥਿਤੀ ਨੂੰ ਧਿਆਨ ਵਿੱਚ ਰੱਖਦੇ ਹੋਏ ਸੂਬੇ ਦੇ ਸਾਰੇ ਸਰਕਾਰੀ/ਏਡਿਡ /ਮਾਨਤਾ ਪ੍ਰਾਪਤ ਅਤੇ ਪ੍ਰਾਈਵੇਟ ਸਕੂਲਾਂ ਵਿੱਚ ਮਿਤੀ 3 ਸਤੰਬਰ 2025 ਤੱਕ ਛੁੱਟੀਆਂ ਕੀਤੀਆਂ ਜਾਂਦੀਆਂ ਹਨ |
🙏 ਮਾਪਿਆਂ ਅਤੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਬੇਨਤੀ ਹੈ ਕਿ
— Harjot Singh Bains (@harjotbains) August 31, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से मुलाकात की.
#WATCH | Tianjin, China: Prime Minister Narendra Modi holds a meeting with Min Aung Hlaing, Senior General of the Republic of the Union of Myanmar
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/QboA9kwVmc
— ANI (@ANI) August 31, 2025
मराठा आरक्षण उपसमिति की बैठक खत्म हो चुकी है. इस बैठक में मनोज जरांगे पाटिल के मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई. सातारा गैजेट और हैदराबाद गैजेट पर भी चर्चा की गई. अब शाम को 5 बजे महाराष्ट्र के एडवोकेट जनरल के साथ उपसमिति की बैठक होगी. इस बैठक में जरांगे के मांगों को पूरा करने में आ रहें कानूनी और संवैधानिक पहलुओं पर चर्चा की जाएगी. चर्चा के बाद मनोज जरांगे पाटिल को अंतिम प्रस्ताव क्या भेजना है इस पर विमर्श किया जाएगा.
लखनऊ के बेहटा गांव में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में 6 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं. मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका भी है.
दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे पहुंचा. दोपहर 12 बजे रेलवे के पुराने लोहे के पुल पर यमुना का जलस्तर 205.30 मीटर दर्ज किया गया. दिल्ली में 205.33 मीटर है यमुना में खतरे का जलस्तर.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में दो आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं. पुंछ पुलिस ने मंडी इलाके से तारिक और रियाज़ नामक दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आतंकियों के कब्जे से एके सीरीज की राइफलें भी मिली हैं. दोनों से पुंछ पुलिस गहन पूछताछ कर रही है.
मराठी टीवी एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 साल की उम्र में निधन हो गया है. प्रिया के अचानक निधन ने सभी को शॉक्ड कर दिया है. प्रिया ने कई टीवी शोज और वेब शोज में काम किया है. प्रिया का मुंबई में मीरा रोड स्थित घर पर निधन हो गया. प्रिया को कुछ सालों पहले कैंसर हुआ था. वो कैंसर से रिकवर भी कर रही थीं. लेकिन कुछ समय पहले फिर एक बार कैंसर उनकी बॉडी में फैलने लगा और उनके शरीर ने ट्रीटमेंट को रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया. शनिवार को एक्ट्रेस ने आखिरी सांस ली.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पीएम मोदी और जिनपिंग की मुलाकात पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने लिखा किआज प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई मुलाकात का मूल्यांकन निम्नलिखित संदर्भों में किया जाना चाहिए. जून 2020 में गलवान घाटी में चीनी आक्रामकता के चलते हमारे 20 सबसे बहादुर जवानों ने अपनी जान की क़ुर्बानी दी. इस जूद, 19 जून 2020 को प्रधानमंत्री मोदी ने चीन को कायराना (कुख्यात) क्लीन चिट दे दी.
आगे लिखा कि सेना प्रमुख ने लद्दाख में चीन के साथ सीमा पर यथास्थिति की पूर्ण बहाली की मांग की थी, लेकिन इसे हासिल करने में विफल रहने के बावजूद मोदी सरकार ने चीन के साथ सुलह की दिशा में क़दम बढ़ाए, जिससे चीन की उस क्षेत्र में आक्रामकता को अप्रत्यक्ष रूप से वैधता मिल गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच तिआनजिन में हुई मुलाकात अब खत्म हो चुकी है. बैठक के शी जिनपिंग ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी, आपसे मिलकर खुशी हुई. मैं SCO शिखर सम्मेलन के लिए चीन में आपका स्वागत करता हूं. आगे कहा कि पिछले साल कजान में हमारी सफल बैठक हुई थी.’ पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई.
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अगले हफ़्ते सोमवार को छत्तरपुर फ़ार्म के 15 गदाईपुर फार्महाउस में शिफ्ट होंगे. पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अभी अपने लिए सरकारी आवास के शहरी विकास मंत्रालय को नियम अनुसार पूर्व उपराष्ट्रपति को मिलने वाले सरकारी बंगले के लिए पत्र लिखा है. लेकिन अभी तक उन्हें सरकारी बंगला अलॉट नहीं किया गया है. जब तक उन्हें सरकारी बंगला अलॉट नहीं हो जाता है, तब तक वो छतरपुर के फार्महाउस में ही रहेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच आज 7 सालों के बाद मुलाकात हुई. इस समय दोनों नेताओं के बीच बैठक चल रही है.
दिल्ली से इंदौर जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान AI 2913 ने उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन में आग लगने का संकेत मिला, जिसके बाद मानक प्रक्रिया का पालन करते हुए इंजन बंद कर दिया गया और विमान को सुरक्षित रूप से दिल्ली वापस लाया गया. जांच के लिए विमान को ग्राउंडेड कर दिया गया है और यात्रियों को वैकल्पिक विमान से इंदौर भेजा जा रहा है.
मराठा आरक्षण को लेकर अनशन पर बैठे मनोज जरांगे पाटिल की तबियत बिगड़ी, फिलहाल डॉक्टरों को उनके इलाज के लिए बुलाया गया है.
दिल्ली के कालकाजी हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है. अनिल पांडे गोविंदपुरी को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले ही पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया था.
दिल्ली में यमुना नदी लगातार खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. कई इलाकों में जलस्तर को देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के लिए कहा गया है.
#WATCH | Delhi | River Yamuna flows above the danger mark
(Drone visuals from Loha Pul) pic.twitter.com/Sv6Ec2blt5
— ANI (@ANI) August 31, 2025
यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक मंगलवार को होगी. यह बैठक सुबह 11 बजे लोकभवन में होगी. इस बार की कैबिनेट बैठक काफी अहम होने वाली है. कैबिनेट बैठक में संभल की न्यायिक रिपोर्ट रखी जाएगी और उस पर चर्चा होगी.न्यायिक रिपोर्ट के आधार पर संभल में आगे की कार्रवाई पर निर्णय भी हो सकता है.
चीन के तियानजिन में आज से SCO समिट शुरू होगा. इसमें पीएम मोदी के अलावा रुसी राष्ट्रपति पुतिन भी शामिल होंगे. पीएम मोदी की जिनपिंग के साथ भी मीटिंग होगी. समिट से इतर पीएम मोदी और पुतिन के बीच भी मीटिंग होगी. SCO समिट पर पूरी दुनिया की नजर बनी हुई है.
वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 7.8% की जीडीपी वृद्धि दर पर, कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष कुलदीप राज वट्टल कहते हैं, भारत ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 7.8% की सराहनीय जीडीपी वृद्धि दर हासिल की है, जिसका श्रेय इसकी मजबूत अर्थव्यवस्था, कड़ी मेहनत करने वाले उद्यमियों, कुशल श्रमिकों, नवोन्मेषी स्टार्टअप्स और सहायक उद्योगों को जाता है. भारत सरकार की, विशेष रूप से एमएसएमई और स्टार्टअप्स के लिए, सुसंगत नीतियों और समय पर समर्थन ने इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. निरंतर सरकारी समर्थन और उद्योग जगत के दिग्गजों के समर्पण के साथ, वैश्विक चुनौतियों के बावजूद, भारत भविष्य में और भी अधिक जीडीपी वृद्धि हासिल कर सकता है.
#WATCH | Noida, UP | On the GDP growth of 7.8% for Q1 FY26, Carpet Export Promotion Council Chairman Kuldeep Raj Wattal says, “India has achieved a commendable GDP growth rate of 7.8% in the first quarter of fiscal year 2026, attributed to its robust economy, hard-working pic.twitter.com/OTnWp7cSmY
— ANI (@ANI) August 30, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद के वस्त्रपुर में सरदार पटेल सेवा दल द्वारा आयोजित 40वें वस्त्रपुर महागणपति की आरती में शामिल हुए.(चित्र स्रोत: अमित शाह/X)
Union Home Minister Amit Shah attended the aarti at the 40th Vastrapur Mahaganpati organised by the Sardar Patel Seva Dal in Ahmedabad’s Vastrapur
(Image Source: Amit Shah/X) pic.twitter.com/lzBXtx4zzn
— ANI (@ANI) August 30, 2025
चीन के तियानजिन में आज से SCO समिट शुरू होगा. इसमें पीएम मोदी के अलावा रुसी राष्ट्रपति पुतिन भी शामिल होंगे. पीएम मोदी की जिनपिंग के साथ भी मीटिंग होगी. समिट से इतर पीएम मोदी और पुतिन के बीच भी मीटिंग होगी.
चीन के तियानजिन में आज से SCO समिट शुरू हो गया है. इसमें पीएम मोदी के अलावा रुसी राष्ट्रपति पुतिन भी शामिल हुए. पीएम मोदी की जिनपिंग के साथ भी मीटिंग होगी. समिट से इतर पीएम मोदी और पुतिन के बीच भी मीटिंग होगी. SCO समिट पर पूरी दुनिया की नजर बनी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा किए. यह इस मासिक रेडियो कार्यक्रम का 125वां एपिसोड था. यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक मंगलवार को होगी. यह बैठक सुबह 11 बजे लोकभवन में होगी. इस बार की कैबिनेट बैठक काफी अहम होने वाली है. कैबिनेट बैठक में संभल की न्यायिक रिपोर्ट रखी जाएगी और उस पर चर्चा होगी. न्यायिक रिपोर्ट के आधार पर संभल में आगे की कार्रवाई पर निर्णय भी हो सकता है. दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर शनिवार शाम यहां पुराने रेलवे पुल पर 205.52 मीटर पर पहुंच गया जो खतरे के निशान 205.33 मीटर से अधिक है. सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गई है. मुंबई में मराठा आरक्षण के समर्थन में मनोज जरांगे का अनशन और प्रदर्शन जारी है. नीचे पढ़ें देश और दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरें-
Published On – Aug 31,2025 12:00 AM

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News