By signing in or creating an account, you agree with Associated Broadcasting Company’s Terms & Conditions and Privacy Policy.
विदेश मंत्री (EAM) डॉ. एस. जयशंकर प्रधानमंत्री के विशेष दूत के तौर पर श्रीलंका पहुंचे हैं मंगलवार को वो श्रीलंकाई नेतृत्व से मिलेंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह दौरा भारत की ‘नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी’ को दिखाता है और यह साइक्लोन दितवाह से हुई तबाही से निपटने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन सागर बंधु के संदर्भ में हो रहा है
मध्य प्रदेश में SIR को लेकर आधिकारिक आंकड़ा कल जारी होगा. राज्य के मुख्य निवार्चन पदाधिकारी शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. MP में कुल 5 करोड़ 74 लाख मतदाता हैं. करीब 38 लाख नाम काटे जाने का अनुमान है. विदेश मंत्री (EAM) डॉ. एस. जयशंकर प्रधानमंत्री के विशेष दूत के तौर पर श्रीलंका पहुंचे हैं मंगलवार को वो श्रीलंकाई नेतृत्व से मिलेंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह दौरा भारत की ‘नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी’ को दिखाता है और यह साइक्लोन दितवाह से हुई तबाही से निपटने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन सागर बंधु के संदर्भ में हो रहा है. कोडीन कफ सिरप मामले को लेकर सीएम योगी के बयान के बाद सियासी हंगामा खड़ा हो गया है. पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ से आरोपों का दौर जारी है. देश और दुनिया से जुड़ी हर ब्रेकिंग खबरों के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें…
Published On – Dec 22,2025 11:59 PM IST