आज की ताजा खबर LIVE: गुजरात के खेडा जिले में एक ही परिवार के 6 लोग नदी में डूबे – TV9 Bharatvarsh

By signing in or creating an account, you agree with Associated Broadcasting Company’s Terms & Conditions and Privacy Policy.
गुजरात के खेडा जिले में उस वक्त कोहराम मच गया जब एक ही परिवार के 14 से 21 आयुवर्ग के छह सदस्य नदी में डूब गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को बरामद कर लिया है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के कड़े फैसले से पाकिस्तान बौखलाया है. पड़ोसी मुल्क की घबराहट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वहां के नेता परमाणु हमले की धमकी तक दे रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान के डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा है कि पहलगाम हमले में हमारा कोई हाथ नहीं है. ये भारत का पहले से एजेंडा रहा है कि जब कभी भी भारत में आतंकी हमला होता है वो पाकिस्तान पर आरोप लगाने लगता है.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, यह हमारी 30 साल पुरानी मांग थी. यह हमारी, समाजवादियों और लालू यादव की जीत है. इससे पहले बिहार के सभी दलों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी, लेकिन उन्होंने हमारी मांग को अस्वीकार कर दिया था. कई मंत्रियों ने इससे इनकार किया, लेकिन यह हमारी ताकत है कि उन्हें हमारे एजेंडे पर काम करना है.
पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर जारी सरकारी आदेश के बाद पिछले छह दिनों में 55 राजनयिकों, उनके आश्रितों और सहायक कर्मचारियों सहित 786 पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा सीमा के जरिए भारत छोड़ चुके हैं. उनके मुताबिक, इनके अलावा पाकिस्तानी वीजा धारक आठ भारतीय भी पड़ोसी मुल्क चले गए हैं. इसके अलावा 24 अप्रैल से अब तक पंजाब से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए पाकिस्तान से भारत में कुल 1,465 भारतीय आए हैं, जिनमें 25 राजनयिक और अधिकारी शामिल हैं. इसके अतिरिक्त दीर्घकालिक भारतीय वीजा धारक 151 पाकिस्तानी नागरिक भी भारत आए हैं.
अमेरिका के वॉशिंगटन प्रांत में एक घर में गोलीबारी की घटना में भारतीय मूल के तीन लोगों की मौत हो गई. यह घटना 24 अप्रैल को वॉशिंगटन प्रांत के न्यूकैसल शहर में घटी. सिएटल टाइम्स की खबर के मुताबिक मृतकों की पहचान हर्षवर्धन किक्केरी (44), श्वेता पन्याम (41) और ध्रुव किक्केरी( 14) के रूप में हुई है. जांच के बाद पुलिस ने श्वेता और ध्रुव की मौत को हत्या माना है, जबकि हर्षवर्धन की मौत को खुदकुशी बताया है.
सिलचर से शिलॉन्ग तक हाईवे प्रोजेक्ट को मोदी सरकार की मंजूरी मिल गई है. बुधवार को हुई मोदी कैबिनेट की बैठक में कई और भी फैसले लिए गए हैं. इस प्रोजेक्ट के लिए 22864 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है. इसके साथ ही 2025-26 में गन्ना किसानों के लिए एफआऱपी तय किया गया है. सरकार ने गन्ने पर 355 रुपए प्रति क्विंटल एफआरपी तय की गई है.
दिल्ली की CM रेखा गुप्ता को AAP नेता आतिशी ने पत्र लिखा है और स्कूल की फीस से जुड़े कुछ सवाल पूछे हैं. आतिशी ने सवाल किया है कि नया कानून अगर अगले साल से लागू होगा, तो इस साल की बढ़ी फीस का क्या होगा? नेता विपक्ष आतिशी ने इस साल बढ़ी हुई फीस पर तुरंत रोक लगाने की भी मांग की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट सुरक्षा समिति (CCS) ने जम्मू-कश्मीर की समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. यह समीक्षा पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की संभावित प्रतिक्रिया को लेकर चल रही अटकलों के बीच हुई. CCS की यह बैठक एक दिन के बाद हुई जब प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम हमले को लेकर शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की थी. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल हुए.
देश में स्ट्राइक की डर से पाकिस्तान ने F16 छिपा लिए हैं. ये उसे अमेरिका से मिले थे. इस समय पाकिस्तान चीन के दिए हुए हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है.
सरकार ने किया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन किया है. इस पूर्व रॉ प्रमुख आलोक जोशी को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया है.
The Government has revamped the National Security Advisory Board.
Former R&AW chief Alok Joshi has been appointed as its Chairman. Former Western Air Commander Air Marshal PM Sinha, former Southern Army Commander Lt Gen AK Singh and Rear Admiral Monty Khanna are the retired pic.twitter.com/bMqOiIK9TC
— ANI (@ANI) April 30, 2025
पीएम मोदी की कुछ ही देर में केंद्रीय सचिवों के साथ बैठक शुरू होगी. इस बैठक में बुनियादी ढांचों को लेकर चर्चा की जानी है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में सुबह से एक के बाद एक चार बैठकें हुईं.
आज सुबह से एक के बाद एक बैठकों का दौर जारी है. सीसीएस की बैठक समेत कुल चार बैठकें हुईं. पीएम मोदी अब रक्षा मंत्री और गृह मंत्री के साथ अलग से बैठक कर रहे हैं.
पहलगाम हमले के बाद पीएम ने कुछ केंद्रीय सचिवों को मीटिंग के लिए बुलाया है. बुनियादी ढांचे की समीक्षा के लेकर ये बैठक होगी. आज सीसीएस और सीसीपीए की बैठक हुई.
एनआईए की टीम ने पहलगाम हमले को लेकर 100 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए हैं. जिसके आधार पर 3D मैपिंग की जाएगी. कश्मीर में 70-75 आतंकी अभी भी ऐक्टिव हैं.
मुबई के वेन भारती को नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. ये पुलिस के विशेष आयुक्त के तौर पर काम कर रहे थे. पुलिस आयुक्त विवेक फंसालकर आज ही पुलिस आयुक्त पद से रिटायर्ड हुए है.
पीएम मोदी की अध्यक्षता में करीब 20 मिनट तक पीएम आवास पर सीसीएस की बैठक हुई. अब सीसीपीए की बैठक हो रही है. पहलगाम हमले को लेकर सुरक्षा कारणों के लिहाज से ये बैठकें काफी अहम मानी जा रही हैं.
पहलगाम हमले पर आज पीएम आवास पर सीसीएस की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह , जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद हैं.
कोलकाता होटल में आग लगने की घटना पर केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि यह एक बड़ी आग की घटना थी. ऐसी घटनाएं वहां बार-बार होती रहती हैं. वहां कोई नियम-कायदे नहीं हैं और अगर आप पैसे देंगे तो कुछ भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि इमारतों के बीच उचित दूरी नहीं रखी जाती. पश्चिम बंगाल में क्या हो रहा है?इसके लिए कौन जिम्मेदार है? सीएम को कम से कम जिम्मेदारी तो लेनी चाहिए. मैं केंद्र सरकार को अनुग्रह राशि घोषित करने के लिए धन्यवाद देता हूं.
#WATCH | Delhi: On Kolkata hotel fire incident, Union Minister and West Bengal BJP President Sukanta Majumdar says, " It was a major fire incident…such incidents keep happening there again and again…there is no rules and regulations there and if you give money, anything will pic.twitter.com/b8GKEOspgf
— ANI (@ANI) April 30, 2025
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कोलकाता की आग की घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि होटल में आग लगने की घटना में लोगों की मौत की दुखद खबर बहुत ही परेशान करने वाली और दर्दनाक है. शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.
The sad news of loss of lives in the fire accident in a building in Kolkata is very disturbing and painful. My deep condolences to members of the bereaved family. I pray for speedy recovery of the injured.
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 30, 2025
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर में रह रहे अवैध पाकिस्तानी नागरिकों का डिपोर्टेशन किया शुरू. समय सीमा पूरी होने के बावजूद पाकिस्तान नहीं लौटे नागरिकों को अब राज्यों की पुलिस के द्वारा डिपोर्ट करने का सिलसिला शुरू हो चुका है. जम्मू-कश्मीर पुलिस की बस में एक परिवार की महिलाओं और बच्चों को अटारी बॉर्डर लाया गया है, जिनके पास भारत के कोई भी दस्तावेज नहीं है. हालांकि इस परिवार का दावा है कि उन्होंने नागरिकता के लिए अप्लाई कर रखा है और जिन महिलाओं को डिपोर्ट किया जा रहा है उनकी शादी इंडिया में ही हुई है और वो अब कश्मीर के बारामूला में रहते हैं.
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर की दीवार गिरने की घटना में मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये और घायलों को 3 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की.
Andhra CM Naidu announces Rs 25 lakh ex gratia to kin of deceased, Rs 3 lakh to injured in temple wall collapse incident. pic.twitter.com/XZ3YZojEt7
— Press Trust of India (@PTI_News) April 30, 2025
पश्चिम बंगाल के कोलकाता के फलपट्टी मछुआ के पास एक होटल में कल रात आग लग गई. इस घटना में14 शव बरामद किए गए हैं और कई लोगों को बचाया गया है. आगे की जांच जारी है.
#WATCH | West Bengal: A fire broke out in a hotel near Falpatti Machhua in Kolkata last night. The rescue operations are underway. 14 bodies have been recovered and several people have been rescued. Further investigation is underway.
(Visuals from the spot) pic.twitter.com/lzF7lR4sQZ
— ANI (@ANI) April 30, 2025
दिल्ली में गर्मी से हल्की सी राहत मिली है. अगले एक हफ्ते तक लोगों को हीट वेव नहीं सताएगी. आंशिक रूप से बादल और हवाओं की नमी के चलते गर्मी से राहत है. मौसम विभाग के मुताबिक, 2 से 8 मई के बीच तेज हवाओं के साथ हल्की-फुल्की बारिश की संभावना है. तापमान भी 40 डिग्री से नीचे रह सकता है.
उत्तराखंड में आज से चार धाम यात्रा शुरू हो रही है. अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे. फूलों से सजे गंगोत्री धाम का सुंदर नजारा भक्तों के मन को मोह रहा है.
VIDEO | Uttarakhand: The Char Dham Yatra begins today. On the occasion of Akshaya Tritiya, the doors of the Gangotri Dham will be opened for devotees. Visuals of Gangotri Dham decorated with flowers.#CharDhamYatra2025 #Uttarakhand
(Full video available on PTI Videos – pic.twitter.com/BiMYeySL60
— Press Trust of India (@PTI_News) April 30, 2025
पाकिस्तान की सेना ने लगातार छठे दिन भी गोलीबारी की. 29-30 अप्रैल की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू और कश्मीर के नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टर के पास एलओसी पार उकसावे के लिए गोलीबारी की. भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तानी सेना को उचित तरीके से जवाब दिया.
During the night of 29-30 April, Pakistan Army posts initiated unprovoked small-arms fire across the Line of Control opposite the Naushera, Sunderbani and Akhnoor sectors in the Union Territory of Jammu & Kashmir. Indian Army troops responded swiftly and proportionately: Indian pic.twitter.com/W86iRp1wkR
— ANI (@ANI) April 30, 2025
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में श्री वराहालक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में बड़ा हादसा हुआ है. मंदिर में चंदनोत्सव के दौरान 20 फीट लंबा हिस्सा ढहने से यह बड़ा हादसा हुआ है. इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की ओर से खोज और बचाव अभियान जारी है.
#WATCH | Andhra Pradesh | Five people died and several got injured after a 20-foot-long stretch collapsed during the Chandanotsavam festival at the Sri Varahalakshmi Narasimha Swamy temple in Visakhapatnam. Search and rescue operations are underway by the SDRF and NDRF: SDRF pic.twitter.com/FSnATtoClw
— ANI (@ANI) April 30, 2025
पश्चिम बंगाल के फलपट्टी मछुआ के पास एक इमारत में मंगलवार रात करीब 8:15 बजे आग लगने की घटना सामने आई थी. कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव कार्य जारी है. इस हादसे में 14 शव बरामद किए गए हैं और कई लोगों को टीमों ने बचाया है. घटना की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है. आगे की जांच जारी है.
West Bengal | Manoj Kumar Verma, Kolkata Police Commissioner, says, “This fire incident took place at around 8:15 p.m. 14 bodies have been recovered, and several people have been rescued by the teams. The fire is under control, and rescue is underway. Further investigation is https://t.co/bdOyqIYE9I pic.twitter.com/gujWPSnW7l
— ANI (@ANI) April 29, 2025
अजमेर के पालरा औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. आग बुझाने का काम जारी है. फायर ऑफिसर गौरव तंवर ने बताया, ‘जैसे ही हमें आग की सूचना मिली, हम मौके पर पहुंच गए. हमने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया. हमें उम्मीद है कि सुबह तक हम स्थिति पर काबू पा लेंगे.’
#WATCH | Rajasthan | Gaurav Tanwar, a Fire Officer, says, “As soon as we received the fire information, we reached the spot. We started the operation to douse the fire. We are hopeful that by morning we will be able to control the situation…” https://t.co/sFY2Ei6RaT pic.twitter.com/CCATaJsZvT
— ANI (@ANI) April 29, 2025
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मुहम्मद शहबाज शरीफ और भारत के विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से अलग-अलग टेलीफोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की. महासचिव ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर भी गहरी चिंता व्यक्त की और ऐसे टकराव से बचने की आवश्यकता पर जोर दिया जिसके दुखद परिणाम हो सकते हैं. उन्होंने तनाव कम करने के प्रयासों में सहयोग देने की पेशकश की.
The Secretary-General spoke separately today by telephone with Muhammad Shebaz Sharif, Prime Minister of Pakistan and Subrahmanyam Jaishankar, Minister for External Affairs of India. The Secretary-General reiterated his strong condemnation of the 22 April terrorist attack in pic.twitter.com/x14IW7njMa
— ANI (@ANI) April 29, 2025
एक्सिओम मिशन 4, या एक्स-4, का चालक दल 29 मई को फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए उड़ान भरेगा. NASA ने मंगलवार को घोषणा की कि इसरो के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला Axiom-4 मिशन (Ax-4) के पायलट होंगे. उनके साथ हंगरी के टिबोर कापू, नासा के पूर्व अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन और पोलैंड के ईएसए (यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी) के अंतरिक्ष यात्री स्लावोस उज़्नान्स्की-विस्निएव्स्की भी होंगे. एक्सिओम मिशन 4 के दल को स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्षयान के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेजा जाएगा. ये सभी वहां लगभग 14 दिन तक रहेंगे.
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक परिपत्र के माध्यम से निर्देश दिया है कि सभी नेता और पदाधिकारी 24 अप्रैल को पारित पहलगाम हमले पर आधिकारिक सीडब्ल्यूसी प्रस्ताव का सख्ती से पालन करें. पार्टी की ओर से बोलने के लिए अधिकृत लोगों को सीडब्ल्यूसी द्वारा बताई गई स्थिति तक ही सीमित रहना चाहिए. इस निर्देश का कोई भी उल्लंघन बिना किसी अपवाद के सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई को आमंत्रित करेगा. हम कांग्रेस पार्टी के मूल्यों और परंपराओं के प्रति सचेत रहें और उस गरिमा और संयम के साथ इस अवसर पर खड़े हों जिसकी राष्ट्र हमसे अपेक्षा करता है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज कानपुर शुभम के घर जाएंगे. शुभम की जान पहलगाम आतंकी हमले में चली गई थी. राहुल शुभम के घर पहुंच कर परिवार वालों से मुलाकात करेंगे.
पहलगाम अटैक के बाद से भारत में बैठकों का दौर चल रहा है. कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की मीटिंग को काफी अहम है जो पीएम आवास पर शुरू हो गई है. आज तीन कैबिनेट कमेटी की बैठक होगी. इसके बाद शाम को पूर्ण कैबिनेट की बैठक होगी. AIMPLB ने आज रात 9 बजे से सवा 9 बजे तक संशोधित वक्फ कानून के खिलाफ बत्ती गुल का ऐलान किया है और मुस्लिम बस्तियों में बत्ती बुझाने की गुजारिश की है. कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज कानपुर में शुभम के घर जाएंगे. शुभम की मौत पहलगाम आतंकी हमले में हुई थी. समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर हुए हमले को लेकर समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में एक मई को प्रदर्शन करेगी. साथ ही राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौंपेगी. देश-दुनिया की खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहिए…
Published On – Apr 30,2025 12:01 AM

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News