By signing in or creating an account, you agree with Associated Broadcasting Company’s Terms & Conditions and Privacy Policy.
चीन सहित रूसी ऊर्जा खरीदने वाले सभी देशों पर 100% टैरिफ लगाने के बारे में पूछे जाने पर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मैंने कभी प्रतिशत नहीं कहा, लेकिन हम इसका एक बड़ा हिस्सा लगाएंगे. हम देखेंगे कि अगले कुछ समय में क्या होता है. लेकिन हम देखेंगे कि क्या होता है. कल हमारी रूस के साथ बैठक है. इसके बाद हम देखेंगे कि क्या होता है. (स्रोत: यूएस नेटवर्क पूल, रॉयटर्स के माध्यम से)
#WATCH | On being asked about imposing 100% tariffs on all countries that purchase Russian energy, including China, US President Donald Trump says, “I never said a percentage, but we’ll be doing quite a bit of that. We’ll see what happens over the next fairly short period of pic.twitter.com/qHOVywQ9TW
— ANI (@ANI) August 5, 2025
61वें महाराष्ट्र राज्य मराठी फिल्म पुरस्कार समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित होने पर अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, मुझे मुंबई आए 44 साल हो गए हैं. मैं 3 जून 1981 को नए अवसरों की तलाश में इस शहर में आया था और 44 साल बाद, यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. इसके लिए मैं महाराष्ट्र सरकार और संस्कृति विभाग का धन्यवाद करना चाहता हूं. राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह उपलब्धि मेरे लिए बहुत बड़ी है. इस शहर ने मुझे बहुत कुछ दिया है. इसने मुझे सम्मान, पैसा और प्यार दिया है. इसलिए यह मेरी ‘कर्मभूमि’ है. मैं इस पुरस्कार का उपयोग महाराष्ट्र की संस्कृति और देश के गौरव को बढ़ावा देने के लिए करूंगा.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | On being conferred with Lifetime Achievement Award at 61st Maharashtra State Marathi Film Awards Ceremony, Actor Anupam Kher says, “It has been 44 years since I came to Mumbai. I arrived in this city on June 3, 1981, seeking new opportunities, and pic.twitter.com/oO4pw6G5DY
— ANI (@ANI) August 5, 2025
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे आज दिल्ली पहुंचेंगे. जहां वो राहुल गांधी के अलावा अलग-अलग नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गांव धराली में बादल फटने के कारण खीर गंगा नदी में बाढ़ आने से 5 लोगों की मौत हो गई तथा 60-70 लोग फंस गए. फिलहाल युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के साथ-साथ सेना के जवानों को भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया है. इसके अलावा कई टीमों और हेलीकॉप्टरों को स्टैंडबाय पर रखा गया है. मुंबई में कबूतरखाने पर राजनीति के बीच सुबह 10 बजे दादर के कबूतरखाने से जैन समाज एक मोर्चा निकलेगा. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे आज दिल्ली पहुंचेंगे. जहां वो राहुल गांधी के अलावा अलग-अलग नेताओं के साथ बैठक करेंगे. संसद सत्र के साथ-साथ दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही भी शुरू होगी. संसद में विपक्षी दल एसआईआर को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
Published On – Aug 06,2025 12:02 AM