प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत मंडपम में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता गठबंधन (आईसीए) वैश्विक सहकारी सम्मेलन 2024 का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ-साथ पीएम संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 की शुरुआत भी करेंगे.
संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. 20 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में कई अहम बिल पेश किए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने सत्र के लिए वक्फ अधिनियम संशोधन विधेयक सहित 16 विधेयकों को सूचीबद्ध किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत मंडपम में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता गठबंधन (आईसीए) वैश्विक सहकारी सम्मेलन 2024 का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ-साथ पीएम संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 की शुरुआत भी करेंगे. यूपी के संभल में हिंसा के बाद से जिले में तनाव की स्थिति बनी हुई है. प्रशासन ने 1 दिसंबर तक किसी भी बाहरी व्यक्ति के जिले में प्रवेश पर रोक लगा दी है. महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है. महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे को शिवसेना गुट का नेता चुन लिया गया है. अब सबकी नजरें बीजेपी के अगले कदम पर टिकी है. नीचे पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें-
Published On – Nov 25,2024 12:08 AM