By signing in or creating an account, you agree with Associated Broadcasting Company’s Terms & Conditions and Privacy Policy.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की और उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा और राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली. सीएम धामी ने पीएम मोदी को बताया कि राज्य सरकार पूरी तत्परता से राहत एवं बचाव कार्यों में लगी हुई है. लगातार बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में कठिनाइयां आ रही हैं, लेकिन सभी संबंधित एजेंसियां समन्वय के साथ काम कर रही हैं ताकि प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता मिल सके. प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.
पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस अमृतसर में श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होने के लिए पहुंचे. उन पर श्रीनगर में पंजाब सरकार के भाषा विभाग के श्री तेगबहादुर जी के शहादत बरसी पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पंजाबी गायक को बुलाकर नाच-गाना करवाकर सिख मर्यादा के उल्लंघन करने का आरोप है.
उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते नेशनल हाईवे (NH) 309 बंद हो गया है. धनगढ़ी बरासाती नाला उफान पर आ गया है. NH 309 रामनगर से पौड़ी और अल्मोड़ा जिलों को जोड़ता है.
उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. जबकि राज्य के देहरादून और चमोली समेत 9 जिलों में छुट्टी का आदेश जारी किया गया है.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी के हर्षित में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. राज्य के पुलिस महानिदेशक मुख्यालय ने बताया कि उत्तरकाशी आपदा राहत कार्य हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और विशेष पुलिस बलों की त्वरित तैनाती की जा रही है. इसमें 2 आईजी, 3 एसपी, एक कमांडेंट, 11 डिप्टी एसपी सहित 300 पुलिसकर्मियों को रवाना कर दिया गया है.
बिहार के दानापुर समेत कई शहरों में बाढ़ के हालात बन रहे हैं. गंगा और सोन नदियां उफान पर है और कई गांव जलमग्न है.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में उत्तरकाशी-हर्षिल मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन के कारण अवरुद्ध सड़कों को जेसीबी की मदद से साफ किया जा रहा है.
#WATCH | Uttarakhand | Visuals of NDRF team moving to the ground zero of Uttarkashi cloudburst incident. pic.twitter.com/6ace5VxSiD
— ANI (@ANI) August 6, 2025
गुजरात के आणंद के गंभीरा पुल पर 9 जुलाई को पुल ढहने के बाद से फंसे एक ट्रक को करीब एक महीने बाद निकाल लिया गया है. पुल ढहने की इस घटना से 20 लोगों की मौत हो गई.
#WATCH | Gujarat: A truck that was stuck on the Gambhira bridge in Anand since the bridge collapsed on July 9, 2025, has been retrieved. (05/08)
Twenty people died when the bridge collapsed.
(Source: Information Department Anand) pic.twitter.com/xh4CtR86Z7
— ANI (@ANI) August 5, 2025
तमिलनाडु में थूथुकुडी थुया पनिमया मठ चर्च उत्सव में लाखों श्रद्धालुओं और आम जनता ने भाग लिया. पनिमया मठ कैथेड्रल हर साल 26 जुलाई से 5 अगस्त तक 11 दिवसीय उत्सव का आयोजन करता है. उत्सव के समापन दिवस को हिम माता के महान उत्सव के रूप में मनाया जाता है.
#WATCH | Thoothukudi, Tamil Nadu | Lakh of devotees and public participated in the Thoothukudi Thuya Panimaya Matha church festival. (05/08)
Panimaya Matha Cathedral hosts an 11-day festival every year from July 26 to August 5. The closing day of the festival is celebrated as pic.twitter.com/kuqyQUhxsm
— ANI (@ANI) August 6, 2025
उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के ग्राउंड ज़ीरो तक के मार्ग से नवीनतम दृश्य.
#WATCH | Uttarkashi, Uttarakhand | Latest visuals from the route to ground zero of Uttarkashi cloudburst. pic.twitter.com/4ZcX8SL3b1
— ANI (@ANI) August 6, 2025
पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) समर्थकों ने पीटीआई संस्थापक और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर पाकिस्तान दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
#WATCH | Washington DC | PTI (Pakistan’s Tehreek-e-Insaf) supporters stage a protest outside the Pakistan Embassy over their demand to release PTI Founder and former Pakistan PM Imran Khan. pic.twitter.com/WJuipxPcHN
— ANI (@ANI) August 6, 2025
#WATCH | Washington DC | A PTI supporter, Faraz Ali Khan says, “…What do the intellectuals of the military think? Do they think they can stay operational in this way? Someday it has to end, then where will Asim Munir go? I would like to ask him where he will go after 10, 15, or https://t.co/M1jRlbwq96 pic.twitter.com/cdHTgjATgU
— ANI (@ANI) August 6, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी यूरेनियम और रासायनिक उर्वरकों के अमेरिकी आयात और भारत द्वारा ऊर्जा आयात की आलोचना पर एएनआई के सवाल का जवाब देते हुए कहा, मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता. मुझे इसकी जांच करनी होगी. (स्रोत: यूएस नेटवर्क पूल, रॉयटर्स के माध्यम से)
#WATCH | Responding to ANI’s question on US imports of Russian Uranium, chemical fertilisers while criticising their (Indian) energy imports’, US President Donald Trump says, “I don’t know anything about it. I have to check…”
(Source: US Network Pool via Reuters) pic.twitter.com/OOejcaGz2t
— ANI (@ANI) August 5, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह बाइडेन का युद्ध है, और हम इससे बाहर निकलने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. मैंने पिछले पांच महीनों में पांच युद्ध रोके हैं, और सच कहूं तो मैं चाहता हूं कि यह छठा युद्ध हो. बाकी युद्ध मैंने कुछ ही दिनों में रोक दिए, लगभग सभी, जिनमें भारत और पाकिस्तान भी शामिल हैं. और मैं पूरी सूची पर विस्तार से बता सकता हूं, लेकिन आप भी इस सूची को उतना ही अच्छी तरह जानते हैं जितना मैं. (स्रोत: यूएस नेटवर्क पूल, रॉयटर्स के माध्यम से)
#WATCH | US President Donald Trump says, “…This is Biden’s war, and we’re working very hard to get us out. I stopped five wars in the last five months actually, and I’d like this to be the sixth, frankly…The other ones I stopped with in a matter of days, almost every one of pic.twitter.com/xDK0cB4uQ5
— ANI (@ANI) August 5, 2025
लेजेन-जेड टी10 लीग के शुभारंभ पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने कहा, मुझे बहुत खुशी है कि चिरंजीव ने एक बहुत अच्छी लीग बनाई है. यह लेजेन-ज़ेड लीग है. यहां ऐसी कई लीग हो रही हैं. मुझे लगता है कि यह एक बहुत अच्छा अवसर है. यहां, लड़के बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे. उन्हें सीखने का भी अवसर मिलेगा. जब आप बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलते हैं, तो आप उनकी शैली, खेलने का तरीका और मैच के प्रति उनके दृष्टिकोण को सीखते हैं. मैं चिरंजीव को इतनी अच्छी पहल करने के लिए बधाई देता हूं. मुझे उम्मीद है कि यह लीग हर साल आयोजित की जाएगी.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | On the launch of LEGEN-Z T10 League, Former Indian Cricketer Mohammad Azharuddin says, “I am very happy that Chiranjeev has created a very good league. This is LEGEN-Z league. There are many such leagues happening here. I think this is a very good pic.twitter.com/DMoQnYbONQ
— ANI (@ANI) August 5, 2025
चीन सहित रूसी ऊर्जा खरीदने वाले सभी देशों पर 100% टैरिफ लगाने के बारे में पूछे जाने पर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मैंने कभी प्रतिशत नहीं कहा, लेकिन हम इसका एक बड़ा हिस्सा लगाएंगे. हम देखेंगे कि अगले कुछ समय में क्या होता है. लेकिन हम देखेंगे कि क्या होता है. कल हमारी रूस के साथ बैठक है. इसके बाद हम देखेंगे कि क्या होता है. (स्रोत: यूएस नेटवर्क पूल, रॉयटर्स के माध्यम से)
#WATCH | On being asked about imposing 100% tariffs on all countries that purchase Russian energy, including China, US President Donald Trump says, “I never said a percentage, but we’ll be doing quite a bit of that. We’ll see what happens over the next fairly short period of pic.twitter.com/qHOVywQ9TW
— ANI (@ANI) August 5, 2025
61वें महाराष्ट्र राज्य मराठी फिल्म पुरस्कार समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित होने पर अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, मुझे मुंबई आए 44 साल हो गए हैं. मैं 3 जून 1981 को नए अवसरों की तलाश में इस शहर में आया था और 44 साल बाद, यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. इसके लिए मैं महाराष्ट्र सरकार और संस्कृति विभाग का धन्यवाद करना चाहता हूं. राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह उपलब्धि मेरे लिए बहुत बड़ी है. इस शहर ने मुझे बहुत कुछ दिया है. इसने मुझे सम्मान, पैसा और प्यार दिया है. इसलिए यह मेरी ‘कर्मभूमि’ है. मैं इस पुरस्कार का उपयोग महाराष्ट्र की संस्कृति और देश के गौरव को बढ़ावा देने के लिए करूंगा.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | On being conferred with Lifetime Achievement Award at 61st Maharashtra State Marathi Film Awards Ceremony, Actor Anupam Kher says, “It has been 44 years since I came to Mumbai. I arrived in this city on June 3, 1981, seeking new opportunities, and pic.twitter.com/oO4pw6G5DY
— ANI (@ANI) August 5, 2025
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे आज दिल्ली पहुंचेंगे. जहां वो राहुल गांधी के अलावा अलग-अलग नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गांव धराली में बादल फटने के कारण खीर गंगा नदी में बाढ़ आने से 5 लोगों की मौत हो गई तथा 60-70 लोग फंस गए. फिलहाल युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के साथ-साथ सेना के जवानों को भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया है. इसके अलावा कई टीमों और हेलीकॉप्टरों को स्टैंडबाय पर रखा गया है. मुंबई में कबूतरखाने पर राजनीति के बीच सुबह 10 बजे दादर के कबूतरखाने से जैन समाज एक मोर्चा निकलेगा. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे आज दिल्ली पहुंचेंगे. जहां वो राहुल गांधी के अलावा अलग-अलग नेताओं के साथ बैठक करेंगे. संसद सत्र के साथ-साथ दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही भी शुरू होगी. संसद में विपक्षी दल एसआईआर को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
Published On – Aug 06,2025 12:02 AM