By signing in or creating an account, you agree with Associated Broadcasting Company’s Terms & Conditions and Privacy Policy.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सुंदर नर्सरी नई दिल्ली में सूफी संगीत समारोह, जहान-ए-खुसरो 2025 में भाग लिया. जहां उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. पीएम देश की विविध कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रबल समर्थक रहे हैं, इसी के अनुरूप, वे जहान-ए-खुसरो में भाग लिया जो सूफी संगीत, कविता और नृत्य को समर्पित एक अंतरराष्ट्रीय महोत्सव है. इसका आयोजन 28 फरवरी से 2 मार्च तक चलेगा.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi attends Sufi music festival, Jahan-e-Khusrau 2025, at Sunder Nursery, New Delhi
(Source: DD ) pic.twitter.com/O8AUHhhupQ
— ANI (@ANI) February 28, 2025
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन अपनी दो दिवसीय द्विपक्षीय यात्रा पर भारत आई थीं. यूरोपीय संघ प्रमुख की ऐतिहासिक यात्रा के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘भारत और यूरोपीय संघ का लक्ष्य इस साल तक FTA वार्ता पूरी करना है.’ FTA अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार सहयोगी राज्यों के बीच एक मुक्त व्यापार क्षेत्र बनाने के लिए एक समझौता है.
पश्चिम बंगाल में बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, ‘हमारे पास बीआर अंबेडकर का संविधान है और ममता बनर्जी इसका पालन नहीं करती हैं. पश्चिम बंगाल में वह केवल अपने संविधान का पालन करती हैं. हमारे संविधान में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी को यह कहने में सक्षम बनाती है कि वे 2026 के चुनावों में 215 सीटें जीतेंगे. लेकिन अंतिम फैसला पश्चिम बंगाल की जनता द्वारा दिया जाएगा, ठीक वैसे ही जैसे दिल्ली, हरियाणा और महाराष्ट्र में हुआ है.’
जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों के लिए हिमस्खलन होने को लेकर चेतावनी जारी की है. अगले 24 घंटों में डोडा, किश्तवाड़, पुंछ, राजौरी, रामबन, रियासी में 2500 मीटर से ऊपर उच्च खतरे के स्तर वाला हिमस्खलन होने की संभावना है. आपातकालीन स्थिति में 112-जेके यूटी-डीएमए डायल करें.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कोलकाता में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि धर्म लोगों को एकजुट करने के लिए है. इसका इस्तेमाल लोगों को बांटने के लिए नहीं किया जाना चाहिए. देखें वीडियो…
#WATCH | Kolkata | West Bengal Governor CV Ananda Bose says, “Religion is meant to unite people. It should not be used to divide people.” pic.twitter.com/pPNsxEC6fX
— ANI (@ANI) February 28, 2025
न
भारत की इकोनॉमी FY25 की तीसरी तिमाही में 6.2% की ग्रोथ रेट से आगे बढ़ी है. शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत की आर्थिक वृद्धि 2024-25 की तीसरी तिमाही में घटकर 6.2% रह गई, जिसका मुख्य कारण उत्पादन (मैन्युफैक्चरिंग) और खनन (माइनिंग) क्षेत्र का कमजोर प्रदर्शन रहा.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने शेयर बाजार में गिरावट को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने अपने एक्स पर लिखा, ‘शेयर बाज़ार की गिरावट सालों-साल का रिकॉर्ड तोड़ रही है, इसका सबसे ज़्यादा बुरा असर आम जनता और मध्य वर्ग पर पड़ा है. भाजपा की पक्षपाती आर्थिक नीतियों में जितनी गिरावट होगी उतनी ही गिरावट शेयर मार्केट में भी होगी और डॉलर के मुक़ाबले रुपये के मूल्य में भी. निवेशक कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!’
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को एक बड़ा धमाका होने की खबर सामने आई है. यह विस्फोट प्रांत के अककोरा खट्टक जिले में हुआ. जहां जामिया हक्कानिया मदरसे को बम से निशाना बनाया गया. इस हमले में अब तक 16 लोगों की मौत की मौत हुई है जबकि 20 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने शुक्रवार को राज्य की बीजेपी सरकार पर निसाना साधा है. चंड़ीगढ़ में भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ये पेपर लीक सरकार है इसी सरकार में माइनिंग भी घोटाला हुआ है. हुड्डा ने कहा कि इस सरकार में लगातार पेपर लीक हो रहे है कोई ऐसा पेपर नहीं है जो लीक नहीं हुआ हो.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि RTI से खुलासा हुआ है कि मोदी सरकार की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना में 455 करोड़ रुपये गायब हो गए हैं. हमने पिछले दिनों ही “बेटी बचाओ” पर मोदी जी से तीन सवाल पूछे थे, जिसमें से एक सवाल आंकड़े छिपाने पर भी था, आज RTI के ताज़े खुलासे से मोदी सरकार के झूठ की कलई एक बार फिर खुल गई है.
RTI से ख़ुलासा हुआ है कि मोदी सरकार की “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना में ₹455 करोड़ “ग़ायब” हो गए हैं।
“बहुत हुआ नारी पर वार” वाले भाजपाई विज्ञापन की गूँज पिछले 10 वर्षों से उन सभी महिलाओं की चीखों का उपहास उड़ा रही हैं, जो भाजपा राज में और कभी-कभी भाजपा के गुंडों द्वारा https://t.co/LrVho0i8k8
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 28, 2025
पीएम मोदी के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि आज कोई सामान्य दिन नहीं है. यूरोप और भारत एक साथ आ रहे हैं और जैसा कि मैंने समाचारों में पढ़ा है, ग्रह भी एक साथ आ रहे हैं. सौर मंडल में सात ग्रह एकदम सही अलाइनमेंट में आ गए हैं. यह एक बहुत ही शानदार घटना है. यह घटना विकास और परिवर्तन का संकेत देती है.
#WATCH | Delhi | During the joint press statement with PM Modi, President of the European Commission, Ursula von der Leyen says, “…Today is no ordinary day, Europe and India are coming together and as I read in the news, so are the planets. Seven planets in the Solar system pic.twitter.com/dbg9ckNXub
— ANI (@ANI) February 28, 2025
चमोली की घटना पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ITBP-BRO का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. लोगों को निकालने की कोशिश जारी है. रेस्क्यू में सेना की मदद ली जा रही है. बर्फबारी की वजह से रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है. ग्लेशियर टूटने की वजह से 57 मजदूर फंसे हुए हैं. कुछ को निकाला भी गया है.
पटना में सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से एक ही परिवार के 7 लोग झुलस गए. सभी को इलाज के लिए PMCH अस्पताल भेजा गया. 4 की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. हादसा खाना बनाने के दौरान हुआ. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मामला पटना के नदी थाना क्षेत्र के फतेहजंगपुर का है.
बद्रीनाथ धाम में ग्लेशियर टूट गया है. हादसे के वक्त बर्फ में 57 मजदूर दब गए. BRO, जिला प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे. 10 मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया. भारी बर्फबारी के बाद ग्लेशियर टूट गया. ये मजदूर सड़क निर्माण में लगे थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से मुलाकात की और उनके साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a delegation level talks with President of the European Commission, Ursula von der Leyen, in Delhi
(Source – DD News) pic.twitter.com/aHSzQNZXmh
— ANI (@ANI) February 28, 2025
राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोला है. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी की दलित विरोधी मानसिकता है. बीजेपी एससी आयोग के प्रति गंभीर नहीं है. एससी आयोग के दो अहम पद पिछले एक साल से खाली है.
दिल्ली: कानून व्यवस्था पर अमित शाह की बैठक खत्म हो गई है. गृह मंत्रालय में यह बैठक करीब 2 घंटे तक चली. इस बैठक में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद, दिल्ली के पुलिस कमिश्नर सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद थे.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ को लेकर दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. यह याचिका आनंद लीगल ऐड फोरम ट्रस्ट की ओर से दायर की गई है. याचिका में कहा गया था कि रेलवे प्रशासन केवल 18 यात्रियों की मौत का आंकड़ा दे रहा है, जो सही नहीं है. याचिका में सीबीआई जांच और रेलवे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.
कोल्हापुर के राजाराम शक्कर कारखाने में आग लग गई है. आग को बुझाने का काम जारी है. अब तक दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझा रही है. राजाराम शक्कर कारखाना कोल्हापुर का बड़ा शक्कर कारखाना है.
संभल की शाही जामा मस्जिद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा है कि मस्जिद में अभी रंगाई पुताई की जरूरत नहीं है. ASI रिपोर्ट के बाद कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है. कोर्ट ने मस्जिद कमेटी को अभी सिर्फ सफाई की इजाजत दी है.
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता गृह मंत्रालय पहुंची गई हैं. आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था और सुरक्षा पर बड़ी बैठक है. बैठक में दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद, दिल्ली के पुलिस कमिश्नर सहित कई बड़े अधिकारी शामिल होंगे.
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में बाइक सवार समेत 3 लोगों की मौत हो गई. डंपर ट्रक के नीचे फंसी बाइक कई किलोमीटर तक बाइक सहित एक युवक को घसीटता ले गया. तीनों सगाई में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे.
गाजा में फिर युद्ध शुरू हो सकता है. इजराइल फिर से गाजा में हमले की प्लान कर रहा है. इजराइल हमास को नेस्तनाबूद करने की तैयारी में है. 4-6 हफ्तों में पूरी ताकत के साथ गाजा में इजराइल हमला करेगा. इजराइल गाजा से हमास को पूरी तरह खत्म कर देगा.
शेयर बाजार में ऐतिहासिक गिरावट देखी गई है. सेंसेक्स में 785 अंकों की गिरावट देखी गई है. वहीं, निफ्टी 22,545.05 पर फिसल गया है.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जेडीयू पर हमला बोलते हुए कहा है कि नीतीश कुमार की पार्टी तीसरे नंबर की पार्टी है. नीतीश परिस्थितियों के सीएम हैं. उन्होंने कहा कि JDU को BJP खत्म कर देगी.
चक्रवात गारेंस के कारण मॉरीशस से आने और जाने वाली एयर इंडिया की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. मॉरीशस हवाई अड्डे पर परिचालन फिलहाल ठप पड़ गया है. इस व्यवधान के कारण यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.
उत्तर प्रदेश की संभल जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की दरकार है या नहीं, इसका आकलन कर एएसआई की टीम इलाहाबाद कोर्ट को अपना रिपोर्ट सौंपेगी. कल हाई कोर्ट ने इसको लेकर आदेश दिया था.
दिल्ली विधानसभा में आज दूसरी CAG रिपोर्ट पेश होगी. स्वास्थ्य सेवाओं में गड़बड़ी पर कैग रिपोर्ट पेश होगी. दिल्ली विधानसभा में पहली कैग रिपोर्ट शराब घोटाले पर 25 फरवरी को पेश हुई थी.
दिल्ली में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अहम बैठक है. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, गृह मंत्री आशीष सूद के साथ वो बैठक करेंगे. इस बैठक में दिल्ली पुलिस कमिश्नर समेत बड़े अफसर शामिल होंगे.
बिहार और नेपाल में कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता 5.5 रही.
पाकिस्तान में आज सुबह 05.14 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 रही.
An earthquake with a magnitude of 4.5 on the Richter Scale hit Pakistan at 05.14 IST today.
(Source – National Center for Seismology) pic.twitter.com/96rhnMow91
— ANI (@ANI) February 28, 2025
दिल्ली: असम कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने कहा कि आगामी 2026 के असम विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर पार्टी आलाकमान के साथ हमारी बहुत लंबी बैठक हुई. पार्टी के सभी राज्य नेताओं ने संकल्प लिया कि हम एक स्वर में हिमंत बिस्वा सरमा की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ लड़ेंगे. हमने पार्टी आलाकमान के सामने हिमंत बिस्वा सरमा के भ्रष्टाचार की पूरी फाइल पेश की. हम उस फाइल को हर गांव के हर घर तक भी ले जाएंगे.
#WATCH | Delhi: Assam Congress President Bhupen Kumar Borah says, “We had a very long meeting with the party high command regarding the strategy for the upcoming 2026 Assam assembly elections… All the state leaders of the party resolved that we will fight against the corrupt pic.twitter.com/yam7NrS5bf
— ANI (@ANI) February 27, 2025
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर ने महाराजा चार्ल्स की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को राजकीय यात्रा का निमंत्रण दिया.ट्रंप ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया, जो व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के बीच आमने-सामने की बैठक की शुरुआत में दिया गया.स्टार्मर ने ट्रंप की दूसरी राजकीय यात्रा के निमंत्रण को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बताया.ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी ब्रिटेन की राजकीय यात्रा की थी.
नेपाल में आज भारतीय समयानुसार 2.36 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.5 तीव्रता का भूकंप आया.(स्रोत – राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र)
An earthquake with a magnitude of 5.5 on the Richter Scale hit Nepal at 2.36 IST today.
(Source – National Center for Seismology) pic.twitter.com/OtockGLncO
— ANI (@ANI) February 27, 2025
पुणे रेप केस का आरोपी स्वारगेट बस स्टेशन पर शिरूर में हिरासत में लिया गया. आरोपी ने बस के अंदर 26 वर्षीय महिला से कथित तौर पर बलात्कार किया था.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ के कलई गांव के पास एक कार पुंछ नदी में गिरने से सात लोग घायल हो गए. एसएसपी पुंछ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एसडीआरएफ टीमों के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया. बाकियों को बचाने के लिए तलाशी अभियान जारी: एसएसपी पुंछ
#WATCH | Poonch, J&K | Seven were injured after a car fell into the Poonch river near Kalai village. A police team headed by SSP Poonch, along with SDRF teams, carried out the rescue operation. The search operations for the rescue of the remaining are underway: SSP Poonch
(Video pic.twitter.com/juiNjUSJmi
— ANI (@ANI) February 27, 2025
#WATCH | Poonch: DDC Vikas Kumar Kundal says, “A car fell into the river at around 7.30 pm… The police, SDRF and district administration teams pulled the vehicle out. Seven people have been brought to the hospital… There may have been 11-12 passengers; the search operation is pic.twitter.com/PYFMgxCqRD
— ANI (@ANI) February 27, 2025
यूरोपीय आयोग की अध्यक्षा उर्सुला वॉन डेर लिएन भारत के साथ व्यापार, निवेश और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए नई दिल्ली के दौरे पर हैं. लिएन आज पीएम नरेंद्र मोदी के साथ व्यापक बातचीत करेंगी. साथ ही दोनों नेता भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए जारी बातचीत करेंगे.
सिक्किम सरकार ने तिब्बती कैलेंडर के पवित्र बौद्ध पखवाड़े को देखते हुए पशु वध पर बैन लगा दिया है. राज्य में आज (28 फरवरी) से मांस की सभी दुकानें अगले 15 दिन तक बंद रहेंगी. धार्मिक मामलों के विभाग की ओर से 28 फरवरी से 14 मार्च तक पशु वध और मांस की बिक्री पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया.
यूरोपीय आयोग की अध्यक्षा उर्सुला वॉन डेर लिएन ने बढ़ती वैश्विक चिंताओं के बीच भारत की यात्रा पर हैं. लिएन कई अहम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी. उनके साथ व्यापक बातचीत करेंगी. दोनों नेता महत्वाकांक्षी भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए जारी बातचीत का जायजा भी लेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी आज शाम सूफी संगीत समारोह जहान-ए-खुसरो का उद्घाटन करेंगे. दूसरी ओर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा आज पुरी में आयोजित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. दिनभर की खबरों के लिए पेज पर लगातार बने रहें…
Published On – Feb 28,2025 12:00 AM