धराली और भटवाड़ी जैसे इलाकों में मलबा और भीषण तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. कल दोपहर से ही पूरे इलाके में मलबा दिखाई दे रहा है. धराली में 50 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन रात भर 24 घंटे से चल रहे हैं. मौसम की बाधाओं और भूस्खलन के कारण सड़कें कट गई हैं, जिससे भारी उपकरणों को ले जाने में दिक्कत आ रही है. रेस्क्यू ऑपरेशन में क्या-क्या चुनौतियां? डिफेंस PRO ने बताया.