—विज्ञापन—
Chardham Yatra Update: उत्तराखंड में बीते दिन मौसम को देखते हुए चारधाम यात्रा पर 24 घंटे के लिए पाबंदी लगा दी गई थी, जिसको लेकर अब नया आदेश आया है। नए आदेश से चारधाम यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। दरअसल, गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने ANI से बात करते हुए कहा कि ‘चारधाम यात्रा पर 24 घंटे का जो प्रतिबंध लगाया गया था, उसे अब हटा दिया गया है। इसके अलावा, शंकर पांडे ने कहा कि ‘यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले जिलों के जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में मौसम की स्थिति के आधार पर गाड़ियों को रोकने के निर्देश दिए गए हैं।’
रविवार को विनय शंकर पांडे ने राज्य में मौसम की स्थिति को देखते हुए चारधाम यात्रा पर 24 घंटे की रोक लगाने की जानकारी दी। इस फैसले पर अब नया अपडेट सामने आया है, जिसके मुताबिक, यात्रा पर लगे 24 घंटे के प्रतिबंध को हटाने का फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि ‘यात्रा के दौरान जो जिले रास्ते में आते हैं, उनके जिलाधिकारियों को भी जरूरी आदेश दे दिए गए हैं, जिससे वह स्थिति पर पूरा ध्यान रखेंगे।
Uttarakhand | Garhwal Divisional Commissioner Vinay Shankar Pandey told ANI that the 24-hour ban on the Char Dham Yatra has been lifted.
The commissioner stated that the respective District Magistrates of the districts along the Yatra route have been instructed to stop… pic.twitter.com/Czbdgp9Eet
— ANI (@ANI) June 30, 2025
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बीते दिन बताया था कि ‘तीर्थयात्रियों को हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग और विकासनगर में ही रोका जाएगा। बता दें उत्तरकाशी जिले में बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर सिलाई बैंड में बादल फट गया था, जिसके चलते निलंबन का यह फैसला लिया गया था। इसके बाद से वहां पर रह रहे 9 मजदूर लापता हो गए थे। स्थिति को देखते हुए ही तीर्थयात्रियों को सुरक्षित जगहों पर रोकने का फैसला किया गया।
इस रेस्क्यू ऑपरेशन को SDRF, उत्तराखंड पुलिस, स्थानीय पुलिस, NDRF, राजस्व विभाग, NH बड़कोट और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मिलकर किया था। इस घटना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख जताया था।
ये भी पढ़ें: 2 साल पहले दाल के बर्तन में गिरकर हुई थी बड़ी बेटी की मौत..अब दूसरी बहन की गई जान, वजह आई चौंकाने वाली
hindi.news24online.com पर पढ़ें ताजा उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइस्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और हर खबर की अपडेट के लिए न्यूज 24 ऐप डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in