Feedback
दिल्ली की उत्तरी पश्चिमी जिले में आपराधिक वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. खासतौर पर जहांगीरपुरी इलाका तो मानो अपराधियों के लिए गढ़ बन चुका है. ताजा मामला जहांगीरपुरी थाना इलाके के डी ब्लॉक के सामने आया जहां 20 साल के एक युवक ने 15 साल की नाबालिक लड़की को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.
दरअसल, युवती अपने घर के पास ही एक डॉक्टर के क्लीनिक पर गई थी. तबीयत खराब होने के चलते वह अपनी एक सहेली के साथ डी ब्लॉक स्थित एक डॉक्टर के क्लीनिक पर दवाई लेने पहुंची थी. तभी उसी क्लीनिक के अंदर अचानक 20 साल का आर्यन पहुंच गया. आर्यन ने युवती पर ताबड़तोड़ चार गोलियां दाग दीं और फरार हो गया. गोलियों की गड़गड़ाहट सुन के पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
मामले की जानकारी जहांगीरपुरी थाना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस की आलाधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक युवती को घायल हालत में लहूलुहान स्थिति में बाबू जगजीवन राम अस्पताल पहुंचाया जा चुका था जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया.
युवती जहांगीरपुरी के डी ब्लॉक में अपने परिवार के साथ रहती थी. उसके घर से कुछ ही दूरी पर 20 साल का आर्यन भी रहता है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ समय पहले दोस्ती हुई थी और फिर कुछ दिनों से इन दोनों के बीच विवाद चल रहा था.मृतक लड़की के परिजनों का कहना है कि आरोपी युवक लगातार नाबालिक लड़की को परेशान कर रहा था और ये मामला एक तरफा प्यार का है.
युवक और युवती दोनों ही अलग-अलग समुदाय से हैं जिसको देखते हुए बड़ी मात्रा में पुलिस बल मौके पर मौजूद किया गया है. जहांगीरपुरी थाना पुलिस जिले के आल्हा अधिकारी, क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है और पूरे मामले की तफ्तीश इसकी जा रही है.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू