कभी टूरिस्टों से आबाद रहता था धराली, सैलाब ने एक झटके में कर दिया तबाह – आज तक

Feedback
उत्तराखंड का धराली गांव, जहां देश भर से लोग प्रकृति की गोद में सुकून तलाशने जाते हैं. हिमालय की चोटियों के बीच बसा ये गांव, गंगा के शांत किनारों पर अपनी रौनक बिखेरता है. यहां के सेब के बागान, हरे-भरे नजारे और शांत वादियां हर किसी का दिल जीत लेती हैं. लोग यहां पल भर की खुशियां बटोरने, गंगोत्री की पवित्रता में डूबने आते हैं. लेकिन मंगलवार की दोपहर ऐसी तबाही आई कि इस स्वर्ग जैसी जगह का मंजर नर्क में बदल गया. खीर गंगा नाले में अचानक आया सैलाब और मलबा पलक झपकते ही सबकुछ लील गया. कई जिंदगियां एक झटके में खामोश हो गईं.
ये तबाही देखकर 2013 की केदारनाथ त्रासदी का वो दिल दहला देने वाला मंजर आंखों के सामने आता है. गांव में चारों ओर चीखें गूंज रही थीं, लोग दहशत में इधर-उधर भाग रहे थे. मलबे में फंसे लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे. ये मंजर दिल को चीर देने वाला है. कई लोग अब भी मलबे के नीचे दबे हैं, जिनकी तलाश चल रही है. धराली का वो हंसता-खेलता चेहरा अब आंसुओं और मातम में डूबा है.
यह भी पढ़ें: 34 सेकेंड में यूं तहस-नहस हो गया खूबसूरत धराली, 8 तस्वीरें में देखिए भयानक मंजर 

गंगोत्री के पास हर्षिल घाटी में बसा छोटा सा खूबसूरत गांव धराली, प्रकृति प्रेमियों और तीर्थयात्रियों के लिए जन्नत से कम नहीं हैं. समुद्र तल से 2,745 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, ये गांव गंगा नदी के किनारे पर बसा है. हरी-भरी वादियों, सेब के बागानों और राजमा की खेती के लिए मशहूर धराली में हर साल हजारों टूरिस्ट जाते हैं. मंगलवार के दिन बादल फटने की घटना ने इस शांत गांव को तबाही की चपेट में ला दिया, जिसने न केवल स्थानीय लोगों की जिंदगी को प्रभावित किया है, बल्कि इसके टूरिज्म सेक्टर को भी गहरा असर पड़ने की संभावना है.  
यहां की हरियाली, खीर गंगा नाला, और भागीरथी नदी का संगम पर्यटकों को आकर्षित करता है. सूर्योदय और सूर्यास्त के नजारे यहां से देखने लायक होते हैं. धराली के मीठे सेब पर्यटकों को खूब लुभाते हैं. राजमा की खेती भी गांव की पहचान है. गंगोत्री धाम से सिर्फ 7 किलोमीटर की दूरी पर होने के कारण धराली तीर्थयात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण ठहराव है. गंगोत्री जाने वाले यात्री यहां रुककर प्रकृति के नजारों को देखते हैं और उसे करीब से महसूस करते हैं.  
वहीं धराली ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए भी एक शानदार जगह है, यहां से हर्षिल, गंगोत्री, और आसपास के प्राकृतिक स्थलों तक ट्रैकिंग रूट्स उपलब्ध हैं. खीर गंगा नाले के पास की सैर और हिमालय की छोटी-छोटी चोटियों तक की चढ़ाई टूरिस्टों को रोमांचित करती है. धराली के लोग अपनी मेहमाननवाजी के लिए जाने जाते हैं. यहां के छोटे-छोटे कॉटेज और होमस्टे पर्यटकों को घर जैसा अनुभव देते हैं. 
यह भी पढ़ें: लॉज, “लॉज, होटल, गांव, घर, बाजार सब तबाह… प्रत्यक्षदर्शियों ने बयां किया उत्तरकाशी हादसे का खौफनाक मंजर
धराली में बादल फटने की घटना ने पूरे क्षेत्र में हाहाकार मचा दिया है. खीर गंगा नाले में अचानक आए सैलाब और मलबे ने गांव के कई घरों और बाजार को तबाह कर दिया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, और 50 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. गंगोत्री धाम का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया, और धराली के बाजार को भारी नुकसान हुआ.
इस तबाही का धराली के पर्यटन उद्योग पर गहरा असर पड़ने की संभावना है. बादल फटने और बाढ़ जैसी घटनाओं ने धराली और आसपास के क्षेत्रों को जोखिम भरा माना जा सकता है. गंगोत्री यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्री भी धराली में रुकने से बचेंगे. बाढ़ और मलबे ने धराली के बाजार, होटलों, और होमस्टे को भारी नुकसान पहुंचाया है. कई रास्ते बंद हो गए हैं, और गंगोत्री से संपर्क टूटने के कारण पर्यटकों के लिए यहां पहुंचना मुश्किल हो सकता है. 
धराली की अर्थव्यवस्था काफी हद तक पर्यटन और स्थानीय उत्पादों जैसे सेब और राजमा पर निर्भर है. टूरिस्टों की संख्या में कमी से स्थानीय दुकानदारों, होमस्टे मालिकों, और किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंचने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Uttarkashi Cloudburst News LIVE: उत्तराखंड में बादल फटने के बाद तबाही के मंज़र… 4 की मौत, 50 से ज्यादा लोग लापता

 
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News