डिजिटल डेस्क: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) के तहत 30 लाख किसानों को बड़ी राहत देने जा रहे हैं। वे किसानों के बैंक खातों में 3200 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के किसानों को 1156 करोड़ रुपये, राजस्थान के 7 लाख किसानों को 1121 करोड़ रुपये, छत्तीसगढ़ के किसानों को 150 करोड़ रुपये और अन्य राज्यों के किसानों को 773 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी।
यह राशि वितरण का मुख्य कार्यक्रम राजस्थान के झुंझनू में आयोजित होगा, जिसमें कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी मौजूद रहेंगे।
सरकार ने खरीफ 2025 सीजन से किसानों के हित में एक नया प्रावधान लागू करने की घोषणा की है। इसके तहत, अगर राज्य सरकारें फसल बीमा योजना में अपनी सब्सिडी योगदान राशि देने में देरी करती हैं तो 12 प्रतिशत की दर से पेनाल्टी लगेगी। इसी तरह, बीमा कंपनियों द्वारा किसानों को क्लेम भुगतान में देरी करने पर भी कंपनियों को किसानों को 12 प्रतिशत पेनाल्टी देनी होगी। यह कदम किसानों को समय पर बीमा लाभ देने और देरी रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है।
ये भी पढ़ें: ‘जल्द हो सकता है अगला युद्ध’- ऑपरेशन सिंदूर के बाद इंडियन आर्मी किस तैयारी में, सेना प्रमुख ने बताई अंदर की बात