जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल आतंकियों पर कहर बनकर टूट रहे हैं। दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के अखल देवसर इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच शुक्रवार को शुरू हुई यह मुठभेड़ लगातार जारी है। इस अभियान में कल तक दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था, आज रात भर चली गोलीबारी में एक और आतंकवादी मारा जा चुका है।
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादियों की हलचल की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तुरंत ही कार्रवाई शुरू कर दी थी। चिनार कोर की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया कि शनिवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल इलाके में रात भरी चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। यह संयुक्त अभियान भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और विशेष अभियान समूह द्वारा चलाया जा रहा है।
सोशल मीडिया साइट एक्स पर ऑपरेशन के बारे में चिनार कोर ने पोस्ट किया। पोस्ट में लिखा, “ऑपरेशन अखल, कुलगाम में रात भर रुक-रुककर लेकिन भीषण गोलीबारी जारी रही। हमारे सतर्क जवानों ने संतुलित और तुरंत कार्रवाई करते हुए आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। एक आतंकी मारा गया है। ऑपरेशन अभी जारी है।”
आरएसएस विज्ञापन र॓टहमार॓ साथ कामकरेंहमारे बारे मेंसंपर्क करेंगोपनीयतासाइट जानकारी
Advertise with usAbout usCareers Privacy Contact usSitemapCode Of Ethics
Partner sites: Hindustan TimesMintHT TechShineHT TeluguHT BanglaHT TamilHT MarathiHT Auto HealthshotsHT SmartcastFAB Play