—विज्ञापन—
कोलकाता में रेप की दो घटनाओं के बाद ऐसी ही एक घटना कर्नाटक के बेंगलुरु में भी सामने आई है। यहां एक कॉलेज के दो लेक्चरर समेत 3 लोगों ने छात्रा के साथ गैंगरेप किया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी दोनों लेक्चरर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
बेंगलुरु पुलिस ने इस मामले में कॉलेज के फिजिक्स लेक्चरर नरेंद्र, बायोलॉजी लेक्चरर संदीप और अनूप को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि तीनों ही आरोपियों ने छात्रा से बारी-बारी कर रेप की वारदात को अंजाम दिया है। छात्रा का आरोप है कि आरोपियों ने इस घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की भी धमकी दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रेप और जान से मारने की धमकी की धारा में केस दर्ज कर कार्रवाई की है।
पुलिस को दी शिकायत में छात्रा ने बताया कि वह बेंगलुरु के एक निजी कॉलेज में पढ़ाई करती है। फिजिक्स लेक्चरर नरेंद्र ने छात्रा से नोट्स के बहाने ने संपर्क किया था। इसके बाद आरोपी उसके साथ मैसेज और फोन करने लगा। जिससे दोनों के बीच दोस्ती हो गई। पीड़िता का आरोप है कि इस बीच नरेंद्र ने उसे कमरे पर बुलाया और उसे कोल्ड ड्रिंक पीने को दी। जिसके बाद वह बेहोश हो गई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इसके बाद नरेंद्र, संदीप और अनूप ने बारी-बारी कर उसके साथ रेप किया। घटना के बाद आरोपियों ने पीड़िता को धमकी भी दी।
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर दोनों लेक्चरर और उनके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
hindi.news24online.com पर पढ़ें ताजा देश, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और हर खबर की अपडेट के लिए न्यूज 24 ऐप डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in