Feedback
दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को जबरन वसूली के मामले में एक गैंगस्टर से कथित संबंध के चलते आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को गिरफ्तार कर लिया है. विधायक का गैंगस्टर के साथ कथित ऑडियो सामने आया था, जिसमें वह वसूली संबंधित बातचीत करते सुनाई पड़ रहे हैं. पुलिस का कहना है कि AAP विधायक पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा. वहीं उनकी गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद बीजेपी की तरफ से विधायक और गैंगस्टर का कथित ऑडियो वायरल करते हुए निशाना साधा गया.
आरोप है कि विधायक नरेश बालियान और गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नन्दू के बीच संबंध हैं. बीजेपी ने एक ऑडियो वायरल करते हुए आरोप लगाया है कि विधायक बालियन गैंगस्टर से व्यापारियों से फिरौती के संबंध में बातचीत कर रहे हैं. ये ऑडियो करीब एक साल पुराना बताया जा रहा है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया से लेकर बीजेपी के मीडिया सेल प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट किया है. अब सवाल उठता है कि आखिर ये गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नन्दू कौन है?
लंदन में रहता है गैंगस्टर
दरअसल, कपिल सांगवान दिल्ली का कुख्यात गैंगस्टर है और फिलहाल लंदन में रहता है. वह दिल्ली-NCR में लोगों से, खासकर व्यापारियों से जबरन वसूल करता है और पैसा न देने पर मर्डर तक करा देता है. उसने ही साल 2023 में दिल्ली के उत्तम नगर में बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या करवाई थी. इसके अलावा उसने हरियाणा में इसी साल एक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह की हत्या कराई थी. कपिल उर्फ नन्दू दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है और उस पर 20 से ज़्यादा मुकदमे दर्ज हैं. गैंगस्टर करीब 5 साल से ब्रिटेन में है. इससे पहले वह दिल्ली जेल में बंद रहा है. नन्दू दिल्ली के गैंगस्टर नीरज बवानिया और मंजीत महल गैंग का विरोधी है.
नरेश बालियान को पार्टी से निकालेगी AAP?
बालियान को हिरासत में लिए जाने के बाद बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और AAP विधायक पर अरविंद केजरीवाल की सहमति से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाया. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या विधायक को पार्टी से निकाला जाएगा? भाटिया ने एक ऑडियो क्लिप का हवाला दिया, जिसमें कथित तौर पर विधायक बालियान एक बिल्डर से पैसे ऐंठने के लिए धमकी और डराने-धमकाने की चर्चा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह घटना AAP और उसके नेतृत्व की कार्यप्रणाली को दर्शाती है.
Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू