—विज्ञापन—
Realty Stocks: रियल एस्टेट कंपनियों के शेयर पिछले 24 घंटों से फोकस में हैं। कल यानी 16 दिसंबर को ओबेरॉय रियल्टी, प्रेस्टीज एस्टेट्स और मैक्रोटेक डेवलपर्स जैसी कंपनियों के शेयरों में तेजी आई थी और आज भी यह ग्रीन लाइन पकड़कर कारोबार कर रहे हैं। दरअसल, रियल एस्टेट सेक्टर के लिए 2025 अच्छा होने की उम्मीद है। इस वजह से रियल एस्टेट से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी हो रही है।
नए साल में हाउसिंग डिमांड में मजबूती आने की संभावना है। कई ब्रोकरेज फर्म भी रियल एस्टेट सेक्टर की ग्रोथ को लेकर पॉजिटिव हैं। ब्रोकरेज फर्म USB को उम्मीद है कि यह सेक्टर अपनी तेजी बरकरार रखेगा। इसी तरह, एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने भी ओवरऑल रेसिडेंशियल रियल एस्टेट मार्केट पर पॉजिटिव आउटलुक दर्शाया है। जब डिमांड बढ़ेगी तो जाहिर है कंपनियों की आर्थिक सेहत भी मजबूत होगी। यही वजह है कि रियल एस्टेट से जुड़े अधिकांश स्टॉक्स भाग रहे हैं।
यह भी पढ़ें – चीनी की कम होती मिठास के बीच Sugar Stocks पर अब क्या हो रणनीति?
Oberoi Realty के शेयर आज दोपहर ढाई बजे तक 3 प्रतिशत से अधिक के उछाल के साथ 2,321.90 रुपए पर पहुंच गए थे। इस शेयर ने इस साल अब तक 60.29% का रिटर्न दिया है। इसी तरह, प्रेस्टीज एस्टेट्स (Prestige Estates Projects) के शेयर बढ़त के साथ 1,858.65 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं। मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers), गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) और ब्रिगेड एंटरप्राइजेज (Brigade Enterprises) में भी तेजी का माहौल है।
जब ओबेरॉय रियल्टी की बात निकली है, तो इसके बॉलीवुड से कनेक्शन वाले मालिक के बारे में भी जान लेते हैं। रियल एस्टेट कारोबारी विकास ओबेरॉय ‘ओबेरॉय रियल्टी’ के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। विकास की वाइफ गायत्री जोशी शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी हैं। वह 2004 में रिलीज फिल्म ‘स्वदेश’ में शाहरुख के साथ नजर आई थीं। यह उनकी पहली और एकमात्र फिल्म रही, क्योंकि 2005 में उन्होंने विकास से शादी कर ली। इसके बाद उन्होंने खुद को फिल्मों से दूर कर लिया।
विकास ओबेरॉय की कंपनी रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में शुमार है। वह रेजिडेंशियल और कमर्शियल दोनों तरह के प्रोजेक्ट बनाती है। विकास की नेट वर्थ की बात करें, तो ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार विकास 6.7 अरब डॉलर के मालिक हैं। दुनिया के अमीरों की लिस्ट में वह 463 नंबर पर हैं। इस साल अब तक उन्होंने अपनी नेट वर्थ में 2.34 अरब डॉलर जोड़े हैं।
(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।
Edited By
News24 हिंदी
Edited By
News24 हिंदी
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in