मेरठ । उत्तराखंड के उत्तरकाशी और अन्य क्षेत्रों में आई प्राकृतिक आपदा में कई लोगों की जान चली गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुखद घटना को लेकर गढवाल सभा मेरठ ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस दौरान गढवाल सभा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की और आपदा में फंसे नागरिकों के सुरक्षित होने के लिए भगवान से प्रार्थना की। सभा के कार्यकर्ताओं ने सरकार, सेना के जवानों, एनडीआरएफ जवानों और स्थानीय पुलिस व प्रशासन के त्वरित बचाव कार्यक्रम की भी सराहना की।
पर्यावरण रक्षा के लिए कदम उठाएं
गढवाल सभा अध्यक्ष आलम सिहं पवार ने कहा कि कंक्रीट के जंगल बनाने से प्राकृतिक आपदाओं को लोगों को झेलना पड़ रहा है। इस पर विचार करते हुए पर्यावरण रक्षा की दिशा में बड़े कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन भी रखा। वहीं गढवाल सभा के सभी सदस्यो ने घोषणा की है कि वे आपदा में मारे गए लोगों के परिवार की हर संभव मदद करेंगे।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर अध्यक्ष गढवाल सभा ड़ा आलम सिंह पवार, महामंत्री आचार्य राकेश चंद्र बछलियाल , कोषाध्यक्ष ऋषिराज उनियाल, बच्चन सिंह असवाल,प्रेम सिंह नेगी,विजेंद्र ध्यानी, कैप्टन वीर सिंह रावत ,ओपी रतूड़ी, संजय नेगी, गब्बर सिंह, वीर सिंह रावत ,डॉ एएस राणा ,हरेंद्र सिंह रावत,राकेश जुयाल, गणेश बहुखंडी। तोताराम ,विश्वास ढोंडियाल ,जितेंद्र पाथरी, मोहन सिंह नेगी, अतुल बदोलिया ,आदित्य सिंह गुसाई, विक्रम सिंह नगी, महावीर सिंह रावत, अनिल ढैढियाल, विश्व मोहन नौटियाल लक्ष्मण सिंह रावत आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2025. All Rights Reserved