—विज्ञापन—
Ghaziabad News: गाजियाबाद में वैशाली के सेक्टर-4 स्थित वॉक इन वुड्स होटल में गैस रिफिलिंग के दौरान तेज ब्लास्ट हो गया है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान 35 वर्षीय पिंटू निवासी खोड़ा गाजियाबाद के रूप में हुई है। वहीं घायल व्यक्ति की पहचान 40 वर्षीय पूरन के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, वैशाली के सेक्टर-4 में वॉक इन वुड्स होटल है। शनिवार दोपहर दो कर्मचारी होटल के एसी में गैस रिफिलिंग का काम कर रहे थे। तभी एसी के कंप्रेसर में ब्लास्ट हो गया। इस घटना में एसी में आग लग गई और गैस डाल रहे पिंटू की गंभीर रूप से झुलसने से मौत हो गई। जबकि उसका साथी पूरन गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आग पर काबू पाकर घायलों को नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया, जहां पिंटू को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि पूरन की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in