गुरुग्राम: महिला लिव-इन पार्टनर ने चाकू मार की स्क्रैप कारोबारी को मार डाला, क्या वजह? – Hindustan

गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-3 में लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही एक महिला ने अपने 40 साल के साथी स्क्रैप कारोबारी की चाकू मारकर हत्या की दी। इस मामले में जांच करते हुए डीएलएफ फेज-तीन थाना पुलिस ने हत्या की धाराओं में शनिवार को मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। यह वारदात घर जाने को लेकर हुए आपसी झगड़े के बाद अंजाम दी गई।
पुलिस ने बताया कि 2 अगस्त डीएलएफ फेज-3 पुलिस को देर रात दो बजे के लगभग नारायण अस्पताल से सूचना मिली कि एक शख्स को घायल अवस्था में भर्ती कराया गया है। पुलिस टीम तुरंत अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने शख्स को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 40 वर्षीय हरीश के रूप में हुई।
जांच के लिए पुलिस की फिंगरप्रिंट, एफएसएल और सीन-ऑफ-क्राइम की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। घटनास्थल से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और एक टी-शर्ट बरामद की। मृतक के परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि हरीश और यशमीत कौर के बीच संबंध थे।
हरीश का भतीजा ने बताया कि हरीश ने उससे सात लाख रुपये लिए थे। दो अगस्त की सुबह हरीश की मौत की खबर यशमीत कौर ने ही फोन पर दी थी। भतीजे ने यशमीत कौर और विजय उर्फ सेठी पर हत्या का शक जताया।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला 27 वर्षीय यशमीत कौर को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती पूछताछ में यशमीत ने बताया कि हरीश शादीशुदा था और उसकी दो बेटियां थीं, लेकिन उसकी पत्नी बीमार रहती थी। इस वजह से उनके बीच संबंध बने। यशमीत और हरीश पिछले डेढ़ साल से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे थे।
यशमीत को हरीश का अपने घर जाना पसंद नहीं था, इसी बात को लेकर दो अगस्त को दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। इसी झगड़े के दौरान, यशमीत ने गुस्से में हरीश की छाती में चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान इस मामले में किसी और की संलिप्तता मिलती है, तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।
आरएसएसविज्ञापन र॓टहमार॓ साथ काम करेंहमारे बारे मेंसंपर्क करेंगोपनीयतासाइट जानकारी
Advertise with usAbout usCareers Privacy Contact usSitemapCode Of Ethics
Partner sites: Hindustan TimesMintHT TechShineHT TeluguHT BanglaHT TamilHT MarathiHT AutoHealthshotsHT SmartcastFAB Play

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News