गोंडा में बड़ा हादसा, 11 लोगों की मौत, मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी कार नहर में गिरी – News24 Hindi

—विज्ञापन—
उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक बड़ा हादसा हुआ है। एक वाहन के नहर में गिरने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। घटना का संज्ञान सीएम योगी ने लिया है और घायलों को तुरंत उचित इलाज कराने का आदेश दिया है।
यह हादसा गोंडा के इटियाथोक थानाक्षेत्र के रहता बेलवा क्षेत्र का है, घटना बहुता गांव के पास नहर में हुआ। बताया जा रहा है कि मोतीगंज थाना के सीहागांव निवासी प्रह्लाद गुप्ता का परिवार बोलेरो गाड़ी से पृथ्वीनाथ मंदिर में दर्शन करने जा रहा था। इस दौरान देवरिया मार्ग पर रेहरा गांव के पास मौजूद नहर में गाड़ी गिर गई और 11 लोगों की मौत हो गई है।
यूपी के गोंडा में सड़क हादसा

11 लोगों की मौत pic.twitter.com/tX89xsDkUF
अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक दुर्घटना

गोंडा जिले में पृथ्वीनाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो गाड़ी के सरयू नहर में गिर जाने से 11 श्रद्धालुओं के निधन और 4 अन्य के गंभीर रूप से घायल होने की खबर से मन अत्यंत व्यथित है।

इस भीषण हादसे में अपने प्रियजनों को…
वहीं सीएम योगी ने इस घटना का संज्ञान लिया है। CMO की तरफ से कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में हुई दुर्घटना का संज्ञान लिया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुँचने और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में हुई दुर्घटना का संज्ञान लिया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुँचने और राहत कार्यों में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं: उत्तर… https://t.co/2jOlpMQwTQ
जानकारी के अनुसार, घटना के बाद नहर से 11 शव निकाले गए जबकि 4 लोगों कि सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बचाव शुरू किया लेकिन सिर्फ 4 लोगों की जान बचाई जा सकी है। मृतकों में बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल हैं। वहीं जैसे ही घटना की सूचना मिली, प्रशासन से जुड़े लोग मौके पर पहुंच गए और राहत-बचाव अभियान शुरू किया गया।
यह भी पढ़ें : प्रयागराज के दरोगा का नया वीडियो वायरल, चौखट के बाद अब पूरे घर में घुसा गंगा नदी का पानी
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि जनपद गोण्डा में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को ₹05-05 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
hindi.news24online.com पर पढ़ें ताजा उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और हर खबर की अपडेट के लिए न्यूज 24 ऐप डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News