गोंडा में बोलेरो नहर में गिरी, 11 की मौत: गाड़ी में छटपटाते रहे, बाहर नहीं निकल पाए; एक परिवार के 9 लोग – Dainik Bhaskar

यूपी के गोंडा में तेज रफ्तार बोलेरो बेकाबू होकर सरयू नहर में गिर गई। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। इनमें एक ही परिवार के 9 लोग हैं। ड्राइवर समेत 4 लोग बच गए। अभी 10 साल की बच्ची लापता है। SDRF टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है।
बोलेरो सवार 16 लोग जल चढ़ाने पृथ्वीनाथ मंदिर जा रहे थे। हादसा इतना भयावह था गाड़ी नहर के गिरने के बाद एक भी शख्स बाहर नहीं निकल पाया। बारिश के चलते नहर में लबालब पानी था। नहर में गिरते ही गाड़ी पूरी तरह से डूब गई। उसके गेट लॉक हो गए। अंदर बैठे लोग छटपटाते रहे। तड़प-तड़पकर उनकी मौत हो गई।
गाड़ी जब अनियंत्रित होकर नहर में गिरने लगी तो ड्राइवर गेट खोलकर कूद गया। आगे की सीट में बैठे दो लोग भी बाहर आ गए। जबकि बच्ची पिंकी बीच में खड़ी थी, झटके से वह भी ड्राइवर साइड के गेट से बाहर आ गई। इसके बाद बोलरो नहर में गिर गई।
जहां हादसा हुआ, वहां आसपास ग्रामीण थे। बोलेरो नहर में गिरती देख वह बचाने के लिए पानी में कूद गए, लेकिन गेट नहीं खोल पाए। रस्सी बांधकर बोलेरो को किनारे तक लाए, तब जाकर गाड़ी का कुछ हिस्सा बाहर आया। बमुश्किल खिड़की का शीशा तोड़कर एक-एक को बाहर निकाला। तब तक सभी की मौत हो चुकी थी।
घटना रविवार सुबह 10 बजे इटियाथोक थाना क्षेत्र में हुआ। हादसे के बाद के कई वीडियो सामने आए हैं। इसमें सड़क पर 11 लाशें पड़ी हुई हैं। पानी में डूबी बोलेरो का ईंट से शीशा तोड़ते हुए युवक नजर आ रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त कार की स्पीड 60 किमी प्रति घंटे थी।
हादसे में बची किशोरी पिंकी ने बताया-
हम सभी लोग मंदिर जा रहे थे। जिस वक्त हादसा हुआ। हम लोग भजन गा रहे थे। अचानक हमारी गाड़ी फिसल गई और नहर में जा गिरी। इसके बाद क्या हुआ, कुछ भी याद नहीं है। सब कुछ धुंधला सा हो गया।
4 तस्वीरें देखिए-
मृतकों में 6 महिलाएं और 3 बच्चे मृतकों में 6 महिलाएं, 2 पुरुष और 3 बच्चे हैं। मृतकों में सीहागांव निवासी प्रह्लाद की पत्नी बीना (44), दो बेटियां काजल (22), महक उर्फ रिंकी (14), प्रह्लाद के भाई रामकरण (36), रामकरण की पत्नी अनसुईया (34), बेटा शुभ (7), बेटी सौम्या (9), प्रह्लाद के सबसे छोटे भाई रामरूप की पत्नी दुर्गेश नंदिनी (35), बेटा अमित (14) शामिल हैं।
वहीं, रामरूप की एक बेटी रचना (10) लापता है। इसके अलावा प्रह्लाद के पड़ोसी रामललन वर्मा की पत्नी संजू (26) और बहन गुड़िया उर्फ अंजू (20) की भी मौत हो गई। हादसे में प्रह्लाद का एक बेटा सत्यम और एक बेटी पिंकी घायल हैं। पड़ोसी रामललन और ड्राइवर सीतारमण भी घायल हैं।
मंदिर का आधा सफर हुआ था एक ग्रामीण ने बताया कि सभी मोतीगंज थाने के सिहा गांव के रहने वाले थे। बोलेरो में प्रह्लाद कसौधन का परिवार और उनके रिश्तेदार थे। हालांकि, वह नहीं थे। प्रह्लाद का गांव में मेवालाल माध्यमिक विद्यालय नाम से इंटर कॉलेज है। वह प्रबंधक हैं। सुबह साढ़े 9 बजे सभी मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। गांव से पृथ्वीनाथ मंदिर की 50 किमी है। गाड़ी से आधा सफर यानी 30 किमी पूरा कर लिया था।
हादसे से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…
मोतीगंज थाना अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया, हादसे में रामकरण का पूरा परिवार खत्म हो गया है। रामकरण स्कूल संचालक प्रह्लाद के छोटे भाई हैं। हादसे में रामकरण (36), रामकरण की पत्नी अनसुईया (34), बेटा शुभ (7), बेटी सौम्या (9) की मौत हुई है।
हादसे की सूचना मिलने ही मोतीगंज में प्रहलाद गुप्ता के परिवार का रो-रोक बुरा हाल है। आसपास के लोग परिवार को सांत्वना दे रहे हैं, लेकिन उनकी भी आंखें नम हो जा रही हैं।
नहर में गिरने के बाद पूरी गाड़ी डूबी गई थी। आसपास के युवक नहर में कूद गए और गाड़ी में रस्सी बांधकर किनारे तक ले आए।
मृतकों में 6 महिलाएं, 2 पुरुष और 3 बच्चे हैं। सीहागांव निवासी प्रह्लाद की पत्नी बीना (44), दो बेटियां काजल (22), महक उर्फ रिंकी (14), प्रह्लाद के चौथे नंबर के भाई रामकरण (36), रामकरण की पत्नी अनसुईया (34), बेटे शुभ (7), बेटी सौम्या (9), प्रह्लाद के सबसे छोटे भाई रामरूप की पत्नी दुर्गेश नंदिनी (35), बेटा अमित (14) शामिल हैं।
वहीं, रामरूप की एक बेटी रचना (10) लापता है। इसके अलावा प्रह्लाद के पड़ोसी रामललन वर्मा की पत्नी संजू (26) और बहन गुड़िया उर्फ अंजू (20) की मौत हुई। हादसे में प्रह्लाद का एक बेटा सत्यम और एक बेटी पिंकी घायल हैं। पड़ोसी रामललन और ड्राइवर सीतारमण भी घायल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार देने की घोषणा की।
पीएम ने कहा- इस कठिन समय में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। हर संभव मदद दी जाएगी।
बोलेरो में 16 लोग सवार थे। 15 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। इसमें से 11 की मौत हो चुकी है। एक बच्ची अभी भी लापता है। उसकी तलाश करने के लिए SDRF को बुलाया गया है।
SP विनीत जायसवाल ने बताया- पुलिस को घटना की जानकारी मिली कि बोलेरो नहर में पलट गई है। इसमें 11 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर लोगों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। चार लोगों को अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया गया है। मरने वालों को सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की गई है।
प्रत्यक्षदर्शी राहुल वर्मा ने बताया- बारिश की वजह से सड़क पर फिसलन थी। जैसे ही ड्राइवर ने ब्रेक मारा, गाड़ी फिसलती हुई नहर में जा गिरी। इसके बाद हमने गांव के लोगों को बुलाया। फिर किसी तरह सभी को बाहर निकाला।

ग्रामीण कप्तान अली ने बताया कि प्रह्लाद का परिवार, रिश्तेदार और पड़ोसियों के साथ मंदिर दर्शन के लिए निकला था। बारिश की वजह से बोलेरो फिसलकर नहर में जा गिरी।​​​​ ​​​
सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने अफसरों को तत्काल मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, सीएम ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की है।

हादसे के बाद लोग बुरी तरह बोलेरो में फंस गए थे। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर कार के शीशे तोड़े और लोगों को बाहर निकाला।
हादसे में बची युवती ने बताया- हम सभी लोग मंदिर जा रहे थे। जिस वक्त हादसा हुआ। हम लोग भजन गा रहे थे। अचानक हमारी गाड़ी फिसल गई और नहर में जा गिरी। इसके बाद क्या हुआ, कुछ भी याद नहीं है। सब कुछ धुंधला सा हो गया।
हादसे से जुड़े वीडियो सामने आए हैं, जिनमें लोग CPR देकर घायलों को बचाने की कोशिश करते दिख रहे हैं, लेकिन कई को होश नहीं आया और उनकी जान नहीं बच सकी।
गोंडा में बोलेरो बेकाबू होकर सरयू नहर में गिर गई। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। इसमें 9 लोग एक ही परिवार के हैं। सभी पृथ्वीनाथ मंदिर जल चढ़ाने जा रहे थे। मामला मोतीगंज थाना के सीहागांव-खरगूपुर मार्ग के पास का है।
Copyright © 2024-25 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News