—विज्ञापन—
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा स्थित नवजीवन अस्पताल में डिलीवरी के दौरान महिला सपना की मौत हो गई। वह नोएडा के सोरखा गांव की रहने वाली थी। महिला की मौत के बाद गुस्साए परिजन ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस ने स्थिति को संभाला और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डिलीवरी के दौरान महिला ने बेटे को जन्म दिया। बेटा ठीक है, लेकिन महिला की मौत हो गई।
पुलिस की जांच के दौरान पता चला है कि महिला की सपना की पहले से 3 साल की एक बेटी है। अब उसने बेटे को जन्म दिया था। बेटे को जन्म देने के तुरंत बाद उसकी मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि लापरवाही के चलते सपना की मौत हुई। परिजन मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे है। घटना के बाद महिला के घरवालों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई।
ईकोटेक तीन कोतवाली प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि इस मामले में एक रिपोर्ट सीएमओ को भेजी जाएगी। सीएमओ द्वारा गठित टीम मामले की जांच करेगी। उस जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह न्यायालय की रूलिंग है कि जब भी किसी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई होती है तो पहले स्थानीय जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी जाती है।
महिला के मेडिकल हिस्ट्री की भी इस मामले में जांच होगी। अस्पताल प्रबंधन ने यदि बिना मेडिकल हिस्ट्री जानें डिलीवरी की है तो उसकी मुश्किलें बढ़ सकती है। फिलहाल एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए है।
सोमवार सुबह हुई इस घटना के बाद डाॅक्टर मौके से फरार हो गए। जैसे-जैसे परिजनों की भीड़ बढ़ी। अस्पताल का स्टाॅफ इधर उधर होने लगा। हालांकि पुलिस ने मामले में सूझबूझ दिखाते हुए स्थिति पर काबू पाया।
hindi.news24online.com पर पढ़ें ताजा उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइस्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और हर खबर की अपडेट के लिए न्यूज 24 ऐप डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in