चीनी वीजा स्कैम में कार्ति चिदंबरम के खिलाफ कोर्ट ने तय किए आरोप, कांग्रेस सांसद बोले- सभी विकल्पों पर करेंगे गौर – News24 Hindi

—विज्ञापन—
दिल्ली की कोर्ट ने चीनी वीजा स्कैम केस में कार्ति चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं. राउज एवेन्यू कोर्ट में इस मामले में कांग्रेस सांसद चिदंबरम और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक साजिश के आरोप तय हुए हैं. कोर्ट ने इस मामले में भास्कर रमन को भी आरोपी बनाया है. सीबीआ मामले की अगली सुनवाई 16 जनवरी को होगी.
कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि कानून मुझे कई विकल्प देता है और उन सभी विकल्पों का इस्तेमाल किया जाएगा.
#WATCH | Delhi | On Delhi court framing charges against him in the Chinese visa scam case, Congress MP Karti Chidambaram says," The legal process allows me many avenues and all those avenues will be pursued." pic.twitter.com/ra9FbHcqZW
यह भी पढ़ें : CBI का कार्ति चिदंबरम पर शिकंजा, जानें किस मामले में दर्ज हुआ नया मुकदमा
यह मामला साल 2011 का है, जब कार्ति चिदंबरम के पिता पी. चिदंबरम केंद्रीय गृह मंत्री थे. इस मामले में आरोप हैं कि एक पावर प्रोजेक्ट पर काम कर रहे 263 चीनी नागरिकों को नियमों के खिलाफ जाकर वीजा दिलाने के लिए कार्ति चिदंबरम और उनके सहयोगियों ने कथित तौर पर रिश्वत ली थी.
ये चीनी नागरिक पंजाब में वेदांता समूह की कंपनी तलवंडी साबो पावर लिमिटेड के लिए काम कर रहे थे. इस मामले में करीब 50 लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है. यह रिश्वत वीजा की अवधि बढ़वाने के लिए ली गई थी. प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था.
न्यूज 24 पर पढ़ें देश, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News