छत्तीसगढ़ में सिकल सेल बीमारी की रोकथाम को लेकर बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अब तक 1.65 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है। इस जांच में 3.35 लाख लोगों में सिकल सेल के लक्षण (कैरियर) मिले हैं। इतना ही नहीं 27,135 लोग इस बीमारी से पीड़ित पाए गए हैं। राज्य सरकार इन सभी मरीजों को मुफ्त दवाइयां, इलाज और जरूरी सलाह दे रही है।
यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सिकल सेल मिशन’ का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य साल 2047 तक इस बीमारी को पूरी तरह समाप्त करना है। अभियान के दौरान 40 साल तक के लोगों की जांच कर के उन्हें विशेष सिकल सेल कार्ड दिए जा रहे हैं। पिछले एक साल में 5,232 मरीजों की नियमित देखभाल की गई, जिससे उनके दर्द और तकलीफ में काफी कमी आई है।
सरकार हर तीन महीने में मरीजों के खून, लिवर और किडनी की मुफ्त जांच भी सुनिश्चित कर रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जिले जशपुर ने इसमें मिसाल पेश की है। जशपुर जिला अपनी टार्गेटेड आबादी की जांच (स्क्रीनिंग) करने वाला देश का पहला जिला बन गया है। इस ठोस पहल से राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूती मिल रही है।
जारी बयान में कहा गया है कि राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने इस बीमारी के इलाज के लिए महत्वपूर्ण तैयारियां की हैं। बीते दो वर्षों के दौरान सिकल सेल इलाज में इस्तेमाल होने वाली एक मुख्य दवा हाइड्रोक्सीयूरिया की खपत सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में एक लाख कैप्सूल से बढ़कर पांच लाख कैप्सूल हो गई है। बीते एक साल में 5,232 सिकल सेल मरीजों का फॉलो-अप भी किया गया है। इससे खून चढ़ाने की जरूरत को कम करने में मदद मिली है।
राज्य सरकार मरीजों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाते हुए नियमों के अनुसार जरूरतमंद सिकल सेल मरीजों को विकलांगता प्रमाण पत्र भी जारी कर रही है। बेहतर इलाज के तहत मरीजों को दवा चार्ट, रोगी पुस्तिकाएं, दर्द प्रबंधन दिशानिर्देश और अन्य जरूरी संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं। एम्स, रायपुर में एक सिकल सेल सेंटर ऑफ कॉम्पिटेंस विकसित किया जा रहा है। इसमें सिकल सेल एनीमिया जैसी आनुवंशिक स्थितियों का पता लगाने के लिए खास सुविधाएं होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
आरएसएसविज्ञापन र॓टहमार॓ साथ काम करेंहमारे बारे मेंसंपर्क करेंगोपनीयतासाइट जानकारी
Advertise with usAbout usCareers Privacy Contact usSitemapCode Of Ethics
Hindustan TimesMintHT TechShineHT TeluguHT BanglaHT TamilHT MarathiHT AutoHealthshotsHT SmartcastFAB Play