जंग में भारत के सामने कितने दिन टिकेगा बांग्लादेश? 7 सिस्टर्स की धमकी के बीच जानें पड़ोसी मुल्क की सैन्य पावर – Zee News

India vs Bangladesh Military Power: भारत और बांग्लादेश के बीच के रिश्तों में इस समय तनाव की स्थिति बनी हुई है. भारत और बांग्लादेश के बीच के रिश्ते हाल के समय में पहले जैसे नहीं रह गए हैं. इस स्थिति को देखते हुए कई लोगों के दिमाग में यह सवाल आता है कि अगर हालात बिगड़ जाते हैं, तो कौनसा देश ज्यादा ताकतवर होगा?  
India vs Bangladesh Military Power: बांग्लादेश को आजाद कराने में भारत का कापी हाथ था. हालांकि आज के समय में दोनों देशों के बीच रिश्तों में खटास नजर आ रही है. दोनों देशों की अगर बात करें, तो सेनाओं से लेकर रक्षा बजट तक काफी कुछ अलग है. भारत और बांग्लादेश सैन्य क्षमता ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक दूसरे से काफी ज्यादा असमान हैं. 
भारत काफी ज्यादा ताकतवर 
भारत को दुनिया में ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स के मुताबिक चौथे नंबर पर गिना जाता है. वहीं बांग्लादेश लगभग 35वें नंबर पर अपना नाम रखता है. अगर हवाई ताकत की बात करें तो भारत के पास बड़ी संख्या में मॉडर्न फाइटर जेट्स, मल्टी रोल फाइटर जेट्स के साथ में करीब 140 अटैक हेलिकॉप्टर और एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम मौजूद है. भारत के पास अगर देखा जाए तो लगभग 1,000 कॉम्बैट एयरक्राफ्ट मौजूद हैं. वहीं इसके सामने बांग्लादेश की सेना काफी ज्यादा छोटी है. बांग्लादेश के पास में लगभग 100 फाइटर जेट्स और लगभग 100 हेलिकॉप्टर मौजूद हैं. 
किसकी सेना ज्यादा ताकतवर?
भारत और बांग्लादेश की थल सेनाओं की अगर बात की जाए तो इसमें भी भारत को बढ़त हासिल है. भारत की थल सेना के बेड़े में लगभग 5,978 टैंक मौजूद हैं. वहीं इसी के साथ भारत में बख्तरबंद वाहन, आर्टिलरी सिस्टम और भारी संख्या में जवान मौजूद हैं. इसके मुकाबले बांग्लादेश की सेना संसाधनों और आकार दोनों मामलों में भारत के सामने नहीं टिक पाएगी. बांग्लादेश के पास लगभग 662 टैंक मौजूद हैं. 
किसकी नेवी ज्यादा ताकतवर?
भारत और बांग्लादेश दोनों देशों के पास नेवी मौजूद है, लेकिन नौसेना की ताकत में दोनों देशों में काफी ज्यादा फर्क है. भारतीय नौसेना के बेड़े में 2 विमानवाहक पोत और 20 पनडुब्बियां शामिल हैं. इन पनडुब्बियों में परमाणु पनडुब्बियां भी शामिल हैं. इसी के साथ में भारत पास बड़ी संख्या में युद्धपोत भी मौजूद हैं. वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश की नौसेना मुख्य रूप से सिर्फ तटीय सुरक्षा तक सीमित है. बांग्लादेश की नौसैनिक ताकत भारत काफी ज्यादा कम है. बांग्लादेश के पास कोई भी एय़रक्राफ्ट कैरियर और पनडुब्बी नहीं है. इस देश की नौसेना के पास सिर्फ 6 कोरवेट युद्धपोत मौजूद हैं.  
बांग्लादेश से 50 गुना ज्यादा भारत का रक्षा बजट
रक्षा बजट किसी भी देश की सैन्य ताकत को समझने का सबसे बड़ा पैमाना होता है. भारत और बांग्लादेश के रक्षा बजट में जमीन-आसमान का फर्क नजर आता है. भारत हर साल अपनी सैन्य ताकतों पर भारी मात्रा मेम निवेश करता है, जिससे नई टेक्नोलॉजी के साथ हथियार और सैन्य रिसर्च लगातार मजबूत होते रहते हैं. अगर देखा जाए तो भारत का रक्षा बजट बांग्लादेश से लगभग 50 गुना ज्यादा है. PIB की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश का रक्षा बजट लगभग 3.34 बिलियन डॉलर के आस-पास है, लेकिन वहीं इसके मुकाबले भारत का रक्षा बजट लगभग 6.81 लाख करोड़ के आस-पास है. 
ये भी पढ़ें- अंजदीप बनेगा दुश्मनों का काल! समंदर के अंदर मजबूत हुई भारत की पकड़; इंडियन नेवी को मिला एंटी सबमरीन हथियार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से ताल्लुक रखने वाले आयुष मिश्रा ने अपनी पत्रकारिता करियर की शुरुआत ज़ी मीडिया के साथ की है. वो फिलहाल ज़ी भारत के लिए ट्रेनी जर्नलिस्ट है. …और पढ़ें
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News