जोधपुर में शादी का शॉकिंग फ्रॉड: सात फेरे लेकर भागी दुल्हन, अस्पताल पहुंची तो राज़ खुला – Hindustan

जोधपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने शादी के रिश्ते और भरोसे दोनों को शर्मसार कर दिया है। यहां एक प्रॉपर्टी डीलर युवक की शादी सुनियोजित साजिश के तहत एक शादीशुदा लड़की से करवा दी गई। महज दो दिन बाद दुल्हन अपने साथियों के साथ भागने की फिराक में थी, लेकिन जब उसका पर्दाफाश हुआ तो कमरे में युवक को बंद कर छत से रस्सी बनाकर नीचे कूद गई। गिरने से उसे गंभीर चोट आई और फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। इस घटना ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है।

घटना जोधपुर के बनाड़ थाना इलाके की है, जहां पीड़ित युवक भरत पारीक ने 5 अगस्त को कोर्ट के माध्यम से धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेजों और ठगी का केस दर्ज करवाया है। केस में युवती सहित कुल 6 लोगों के नाम हैं, जो इस शादी की पूरी साजिश का हिस्सा बताए जा रहे हैं।

भरत पारीक ने पुलिस को बताया कि इस पूरे फरेब की शुरुआत हुई उसके पिता के पुराने परिचित नंद किशोर सोनी से, जिसने 27 जून को कॉल कर भरोसा दिलाया कि वह भरत की शादी एक ब्राह्मण खानदानी लड़की से करवा देगा। उसने कहा कि लड़की बिहार की रहने वाली है और वहां अच्छे वर नहीं मिल रहे, इसलिए राजस्थान में रिश्ता करना चाह रहे हैं। यहीं से इस कहानी में जाल बिछाया गया।

शादी के लिए लड़की पक्ष के नाम पर जयपुर से दो युवतियां और कुछ रिश्तेदार जोधपुर आए। शादी की रस्में जल्दबाजी में पूरी करवा दी गईं और शादी के बदले भरत से तीन लाख रुपए भी ऐंठ लिए गए। सब कुछ इतनी सफाई से किया गया कि परिवार को कोई शक तक नहीं हुआ।

लेकिन शादी के दूसरे ही दिन साजिश का पर्दाफाश तब हुआ, जब दुल्हन बनी सुमन पांडे घर से भागने की फिराक में दिखी। शक होने पर भरत ने जब सवाल किए तो उसने उलझना शुरू कर दिया। इस पर भरत को कमरे में बंद कर सुमन ने साड़ी से रस्सी बनाई और छत से नीचे उतरने की कोशिश की, लेकिन फिसल कर गिर गई। गिरने से उसे गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

अस्पताल में भर्ती सुमन अब अपना और अपने पिता का नाम बदल रही है। उसका आधार कार्ड भी फर्जी निकला और मोबाइल नंबर भी बंद हैं। जांच में सामने आया है कि यह गिरोह शादी के नाम पर भोले-भाले लोगों को जाल में फंसाकर लाखों की ठगी करता है।

भरत ने FIR में जिन लोगों के नाम दिए हैं, उनमें सुमन पांडे (23) निवासी औरंगाबाद, बिहार; संदीप शर्मा निवासी कौशांबी, यूपी; रवि, रूबी देवी निवासी डालमिया नगर, रोहतास, बिहार; नंदकिशोर सोनी और जितेंद्र सोनी, निवासी सज्जन लीला विहार, जोधपुर शामिल हैं।

पुलिस अब पूरे गिरोह की तलाश में जुट गई है, लेकिन अब तक कोई भी आरोपी मिलने नहीं आया है। खास बात यह है कि जिस लड़की से शादी करवाई गई, वह पहले से शादीशुदा बताई जा रही है और फर्जी पहचान के जरिए इस पूरी ठगी को अंजाम दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
आरएसएस विज्ञापन र॓टहमार॓ साथ कामकरेंहमारे बारे मेंसंपर्क करेंगोपनीयतासाइट जानकारी
Advertise with usAbout usCareers Privacy Contact usSitemapCode Of Ethics
Partner sites: Hindustan TimesMintHT TechShineHT TeluguHT BanglaHT TamilHT MarathiHT Auto HealthshotsHT SmartcastFAB Play

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News