‘जो हमें छेड़ेगा, हम उसे छोड़ेंगे नहीं’, कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम में बोले जेपी नड्डा – News24 Hindi

—विज्ञापन—
कारगिल दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि कारगिल में शामिल जवानों को नमन करते हैं और उन्हें याद करते हैं। भारत के कई सेक्टरों में पाकिस्तानी सेना कब्जा करने की कोशिश कर रही थी, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने आदेश दिया था कि हमारी सेनाएं इन जगहों को फिर वापस लें और वहां तिरंगा झंडा फहराया जाए।
जेपी नड्डा ने कहा कि यह बहुत ही कठिन लड़ाई थी। ऊंचाइयों पर पाकिस्तानी फौज बैठी हुई थी और भारतीय सेना नीचे थी। इससे पाकिस्तानी फौज को फायदा मिल रहा था। इस माहौल में इस ऑपरेशन की शुरुआत हुई थी। 81 दिन की लड़ाई के बाद हमें विजय मिली थी।
उन्होंने कहा कि जब हम सुरक्षा की बात करते हैं तो नीति निर्धारकों की कितनी महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसकी भी जानकारी होनी चाहिए। बहुत से नागरिक हैं, जिन्हें जानकारी नहीं है कि जब बॉर्डर पर पुंछ में सिपाही खड़ा रहता था, ऐसे में जब पाकिस्तान गोलीबारी करता था तो सिपाही नगरोटा को सूचना देता था और नगरोटा, चंडीमंदिर को सूचित करता था और चंडीमंदिर दिल्ली को सूचित करता था। तब कहा जाता था कि रुके रहो, जब कहा जाएगा तब जवाब देना। इस तरह के नीति निर्धारकों को हमने देखा है।
#WATCH | Delhi: At the inauguration of an exhibition organised on the occasion of the 26th anniversary of Kargil Vijay Diwas, BJP National President and Union Minister JP Nadda says, “…We all know that despite high altitude and heavy rainfall, our brave warriors fought the… pic.twitter.com/Qjkc7FjrXw
— ANI (@ANI) July 26, 2025

जेपी नड्डा ने कहा कि जबसे मोदी जी ने प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है, तब से यह तय हो गया है कि अगर उधर से गोली चलेगी तो इधर से गोला चलेगा। गोलियां तब तक बरसानी हैं, जब तक गोली चलनी बंद न हो जाए। यह हमारा न्यू नॉर्मल भारत है। हम सब जानते हैं कि उरी की घटना के बाद प्रधानमंत्री जी ने वक्तव्य दिया कि “पाकिस्तान, तुमने बहुत बड़ी गलती कर दी है, इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।” ऐसा बयान किसी पीएम ने पहले नहीं दिया था।
Addressing the Kargil Vijay Diwas Samaroh at BJP HQ in New Delhi. https://t.co/NhOcZc8VUO
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 26, 2025

उन्होंने कहा कि 26/11 की तरह हम डोज़ियर लेकर नहीं गए थे। चाय पीकर डोज़ियर सौंपने का समय चला गया। हम सभी को पता है कि इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की और पाकिस्तान के लॉन्चिंग पैड ध्वस्त कर दिए। ऐसा ही पुलवामा के बाद हुआ था। पहलगाम के बाद प्रधानमंत्री ने कहा था कि इस घटना के बाद पाकिस्तान को खामियाजा भुगतना पड़ेगा और उसे कल्पना से परे जवाब मिलेगा। याद होगा कि पीएम ने कहा था, “हम घर में घुसकर मारेंगे।”
यह भी पढ़ें : कारगिल के दौरान ही मारे जाते परवेज मुशर्रफ और नवाज शरीफ, कैसे बची थी दोनों की जान?
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने साफ कर दिया है कि जो हमें छेड़ेगा, हम उसे छोड़ेंगे नहीं। यह भी कह दिया था कि एटम बम की धमकियां देना बंद करो। और सबसे बड़ी बात यह कि ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए नीति निर्धारकों के सही चयन से देश कैसे बदलता है, यह लोगों को ध्यान में रखना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि 10 साल में 8,000 किमी रोड बॉर्डर क्षेत्रों में बनकर तैयार हो गई है। 400 से ज्यादा डबल लेन ब्रिज बनकर तैयार हो गए हैं।
hindi.news24online.com पर पढ़ें ताजा देश, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और हर खबर की अपडेट के लिए न्यूज 24 ऐप डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News