तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के अंतर्गत संबद्ध कॉलेजों में सत्र 2023-27 के सेमेस्टर-4 (एमआईसी हिंदी) की परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में प्रश्नपत्र पाठ्यक्रम से बाहर के आने की शिकायतें सामने आई हैं, जिससे छात्रों में भारी आक्रोश है
आउट ऑफ सिलेबस प्रश्नपत्र से छात्रों में निराशा
परीक्षा शुरू होते ही बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया कि प्रश्नपत्र पाठ्यक्रम से बाहर का था। इस कारण वे परीक्षा में संतोषजनक प्रदर्शन नहीं कर पाए। छात्रों ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने पूरे पाठ्यक्रम की तैयारी की थी, लेकिन प्रश्नपत्र ने उनके भविष्य के साथ अन्याय किया है। कुछ परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों ने छात्रों से ‘जो आता है वो लिख दो’ कहने की बात भी सामने आई है।
राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने उठाई जांच की मांग
इस मामले की जानकारी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सत्यम मिश्रा को मिली। वे तुरंत विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से मिलने पहुंचे और उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया।
परीक्षा रद्द करने की मांग
जिलाध्यक्ष सत्यम मिश्रा ने विश्वविद्यालय प्रशासन से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। उन्होंने दोषी प्रश्नपत्र निर्माण और मॉडरेशन से जुड़े अधिकारियों पर कार्रवाई करने, एमआईसी हिंदी की परीक्षा रद्द कर पुनः सही पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षा आयोजित करने या छात्रों के हित में कोई उचित वैकल्पिक निर्णय लेने की अपील की। उन्होंने यह भी बताया कि सत्र पहले से ही 5-7 महीने विलंबित चल रहा है।
आंदोलन की चेतावनी
वहीं, मारवाड़ी कॉलेज के अध्यक्ष हृषिकेश प्रकाश ने चेतावनी दी है कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन इस विषय पर शीघ्र सकारात्मक और न्यायोचित निर्णय नहीं लेता है, तो छात्र राष्ट्रीय लोक मोर्चा को लोकतांत्रिक आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। टीएमबीयू में सेमेस्टर-4 हिंदी परीक्षा में आउट ऑफ सिलेबस प्रश्नपत्रमांग करने वालों में रमण राठौड़, बिट्टू कुमार, शुभम कुमार, मोहित झा, आर्यन और अभिनंदन कुमार सहित कई छात्र शामिल थे।
Copyright © 2024-25 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.