ठाकुर घनश्याम मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट में एसडी ने जीता मैच – inextlive

मेरठ. रविवार को सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर के मैदान पर रविवार स्वर्गीय ठाकुर घनश्याम मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ्। जिसमें एसडी ब्लू टीम ने सीएबी कॉलेज टीम को 1-0 से गोल कर पराजित कर दिया। 17 वर्षीय वर्ग का मैच सीएबी कॉलेज टीम व एसडी ब्लू टीम संग खेला गया। रोमांचक खेल गए मैच में दोनों ही टीमें मैच के समाप्ति समय तक बराबरी पर खेल रही थी। फैसला पेनाल्टी स्ट्रोक के द्वारा लिया गया जिसमें एसडी ब्लू टीम ने सीएबी कॉलेज टीम को 1-0 से गोल कर पराजित कर दिया। एसडी सदर ब्लू टीम की ओर से वंश सिंघल ने निर्णायक गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। वही टूर्नामेंट का 17 वर्षीय वर्ग का दूसरा मुकाबला डीएन कॉलेज टीम व एसडी रेड टीम संग खेला गया। मैच में एसडी रेड टीम ने डीएन कॉलेज
टीम को 3-1 से हरा जीत दर्ज की। एसडी रेड टीम की ओर से अनमोल चौहान , मनीष प्रजापति , दीपांशु ने अपनी टीम के लिए एक-एक गोल दागे। जबकि डीएन कॉलेज टीम की ओर से एकमात्र गोल अनिकेत ने अपने टीम के लिए किया।
सीएबी टीम ने दिखाया दम
वही 14 वर्षीय वर्ग का मुकाबला सीएबी येलो टीम व विजन एकैडमी टीम संग खेला गया सीएबी येलो टीम ने विजन एकैडमी टीम को 1-0 से हरा जीत दर्ज की। सीएबी येलो टीम की ओर से निर्णायक गोल शिवम शर्मा ने अपनी टीम के लिए किया। 14 वर्षीय वर्ग का अन्य दूसरा मुकाबला डीएवी सदर टीम व यंग्स जूनियर टीम संग खेला गया। यंग्स जूनियर टीम ने 1-0 से जीत दर्ज कर अगले मैच में जगह बनाई। यंग्स जूनियर टीम की ओर से तनिष्क ने अपनी टीम के लिए गोल किया। प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह ने बताया कि कल सोमवार को अगले दौर के मैच खेले जाएंगे जबकि फाइनल मंगलवार को खेला जाएगा। मैच के निर्णायक कौशल चौधरी , सक्षम शर्मा रहे। मैच उद्घाटन के दौरान स्वर्गीय ठाकुर घनश्याम सिंह पुत्र नरेंद्र कुमार व विजेंद्र कुमार , आकाश चौहान , स्वराज सिंह आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2025. All Rights Reserved

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News