डुगडुगी बजाकर फरार आरोपियों के घर चिपकाया नोटिस, सरेंडर नहीं किया तो होगी कुर्की – आज तक

Feedback
दरभंगा में दिनदहाड़े घर पर हमला करने के आरोपी फरार अपराधियों के खिलाफ अब दरभंगा पुलिस सख्ती बरत रही है. पुलिस टीम फरार चल रहे पांच आरोपियों के घर पर पूरे दल-बल के साथ पहुंची. इस दौरान डुगडुगी बजाकर सभी पांचों फरार आरोपियों के घर पर नोटिस चिपकाया. इस मौके पर दरभंगा सदर के SDPO -2 एस के सुमन भी मौजूद थे. पुलिस ने बताया कि नोटिस पढ़कर आरोपी को सरेंडर करने की बात कही है.
दरअसल, पूरा मामला दरभंगा के केवटी थाना क्षेत्र के भेड़याही गांव का है. यहां बेखौफ अपराधियों ने 9 जुलाई को दिनदहाड़े एक घर पर कई राउंड अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी थी. उस समय सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और पीड़ित परिवार से बात कर घटनास्थल से 7 खोखे बरामद किए थे.
यह भी पढ़ें: Bihar Crime: बेगूसराय में दिनदहाड़े गोलीबारी, बैरियर वसूलने वाले युवक की मौत, दो घायल
इस मामले में पीड़ित परिवार की शिकायत पर 16 लोगों सहित के पांच लोगों को मुख्य आरोपी बनाया गया था, जिसके बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे थे. सदर डीएसपी कमतौल एस के सुमन ने बताया कि इसी मामले को लेकर केवटी ठाणे की पुलिस ने पांचों आरोपियों के घर नोटिस चिपकाया है.
उन्होंने कहा कि गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार थे. कोर्ट के आदेश पर मुख्य आरोपी श्रवण यादव,, सुनील यादव के घर पर नोटिस चिपकाकर सरेंडर करने को कहा गया है. बाकी तीन फरार आरोपियों के घर भी नोटिस चिपकाया जाएगा और निर्धारित समय सीमा के अंदर समर्पण नहीं करने पर अदालत के आदेश पर कुर्की की कारवाई की जाएगी.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News