दिल्ली ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने शूटिंग में 12 पदक जीते – inextlive

मेरठ। बीती 25 से 28 नवंबर तक बाडॉट में चौ। खरबांदा मेमोरियल शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। इसमें दिल्ली ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 12 पदक जीते। सभी विजेताओं को और शूटिंग कोच आलम रिजवी को विद्यालय के प्रधानाचार्य पूर्णेंदु झा ने सम्मानित किया। विद्यालय के चेयरमैन डॉ करुणेश भारद्वाज ने बच्चों और कोच का उत्साहवर्धन किया।
ये है विजेता खिलाड़ी
प्रतियोगिता में हुसैन रहमान (गोल्ड ) कक्षा सातवीं, प्रतीक (गोल्ड)-कक्षा आठवीं, रनविजय सिंह (गोल्ड)-कक्षा पांचवीं, अरहम रिज़वी (गोल्ड )-कक्षा पांचवीं, विराट धीरेवाले ( सिल्वर )-कक्षा पांचवीं, हिलाल रिज़वी ( सिल्वर)-कक्षा पांचवीं, कासिम रिज़वी ( सिल्वर )-कक्षा पांचवीं, पंकज चौधरी( सिल्वर)- कक्षा सातवीं, आकिब ( कांस्य)- कक्षा छठी, अविराज( कांस्य) – कक्षा छठी, युवराज चौधरी (कांस्य )-कक्षा आठवीं, विराट गर्ग( कांस्य)- कक्षा पांचवीं ने मेडल जीते
Copyright © 2025. All Rights Reserved

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News