Feedback
देश की राजधानी दिल्ली में कई आपराधिक वारदातों में आरोपी रहे मोहम्मद आदिल (35) को पुलिस ने शनिवार को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी तब हुई जब आदिल ने शुक्रवार को ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी पर हमला किया और फरार हो गया.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वोत्तर दिल्ली के न्यू उस्मानपुर थाने के हेड कांस्टेबल आज़ाद अख्तर शुक्रवार को गौतम विहार पुलिस बूथ पर गश्त कर रहे थे. उन्होंने आदिल को पूछताछ के लिए रोका, इसी दौरान आदिल का भाई बावला, जो खुद भी कई आपराधिक मामलों में आरोपी है, कुछ महिलाओं के साथ पुलिस बूथ पहुंचा और अख्तर को गालियां देकर मारपीट करने लगा.
पुलिस उपायुक्त (पूर्वी-उत्तर) राकेश पवारिया ने बताया, ‘बावला ने अख्तर की वर्दी फाड़ दी और आदिल ने धारदार हथियार से उनके सीने पर हमला किया, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई, इसके बाद आरोपी फरार हो गए.’
अख्तर को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की.
इसी दौरान शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि आदिल न्यू उस्मानपुर के यमुना खादर इलाके में छिपा हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन आदिल ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आदिल के पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया और गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने उसके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं. आदिल को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वो हत्या के प्रयास, डकैती और आर्म्स एक्ट से जुड़े 27 मामलों में वांछित था.
Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू