दिल्ली में उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच जुबानी जंग जारी है. उद्धव ठाकरे ने संसद में सांसदों के साथ बैठक कर रणनीति पर चर्चा की. एकनाथ शिंदे ने भी दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात की. शिंदे ने राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष को बिहार चुनाव में हार का अंदाजा है, इसलिए वे अभी से रोना-धोना शुरू कर चुके हैं. शिंदे ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ईवीएम पर दोष मढ़ने के लिए माहौल बना रहे हैं.