—विज्ञापन—
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली दवाओं का धंधा करने वाले लोगों पर बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि ये गैंग उतर भारत के कई राज्यों में फैला हुआ था, जिसका भंडाफोड़ करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
भारत के कई राज्यों में फैला है जाल
दिल्ली पुलिस ने बताया कि ये गैंग उतर भारत के कई राज्यों में एक्टिव हैं और छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनमें इस गिरोह का मास्टरमाइंड भी शामिल है। यह गिरोह उत्तर प्रदेश, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में सक्रिय था। पुलिस ने जींद (हरियाणा) और बद्दी (हिमाचल प्रदेश) में चल रही दो नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्रियों को भी सील कर दिया है। दरअसल, पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि लाइफ सेविंग जो दवाइयां हैं, उनको बड़े पैमाने पर नकली तैयार किया जा रहा है।
उन्हीं में से एक बड़ी नकली दवाओं की खेप दिल्ली आने वाली है। क्राइम ब्रांच ने पेट्रोल पंप पर ट्रैप लगाकर दो आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस ने मौके पर ही जॉनसन एंड जॉनसन और GSK के प्रतिनिधियों ने दवाओं को नकली बताया है।
पुलिस के सामने आरोपियों का खुलासा
इस पूरे मामले में आरोपियों ने खुलासा करते हुए बताया कि जो ब्रांडेड दवाइयां नकली तैयार करके लाई गई थी। उनमें Ultracet की 9 हजार टैबलेट्स, Augmentin 625 की 6 हजार टैबलेट्स, Pan-40 की 1200 टैबलेट्स, Betnovate-N क्रीम-1100 से ज्यादा ट्यूब के अलावा भारी मात्रा में स्टेरॉयड इंजेक्शन और अन्य दवाएं शामिल हैं। पुलिस ने फैक्ट्री से 150 किलो नकली टैबलेट्स, 20 किलो कैप्सूल और दवा पैकिंग मशीनें भी बरामद की हैं।
दिल्ली पुलिस ने जिन 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें मोहम्मद आलम (डिलीवरी में शामिल), मोहम्मद सलीम (लॉजिस्टिक्स संभालता था), मोहम्मद ज़ुवाएर (सप्लायर),प्रेम शंकर(ट्रांसपोर्टर), राजेश मिश्रा (रैकेट का किंगपिन) शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- 52 सेकेंड में 21 राउंड फायर, 1982 से भारतीय सेना के पास, ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब लाल किले में सुनाई देगी धमक
hindi.news24online.com पर पढ़ें ताजा दिल्ली, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और हर खबर की अपडेट के लिए न्यूज 24 ऐप डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in