—विज्ञापन—
दिल्ली के द्वारका जिले के मोहन गार्डन इलाके में सोमवार शाम गोलीबारी की घटना में 28 साल का सुवक शख्स घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घायल की पहचान मोहित के रूप में हुई है, जो रोहतक का रहने वाला है। उसे इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, मोहित को तीन बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारी और मौके से फरार हो गए।
हालांकि, भारी ट्रैफिक के कारण वे अपनी मोटरसाइकिल पीछे छोड़कर भागने पर मजबूर हो गए। पुलिस ने बताया कि मोहित पर पहले से ही दो जघन्य मामले दर्ज हैं, जिनमें एक हत्या का मामला भी शामिल है। इस घटना के बाद जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
जहांगीरपुरी इलाके में युवती को मारी गोली
वहीं, एक अन्य मामले में जहांगीरपुरी इलाके में प्रेम प्रसंग के चलते एक नाबालिग लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। लड़की को 3 गोली मारी गई। आरोपी ने लड़की को तब गोली मारी जब वो एक डॉक्टर की दुकान पर थी। खबरे के मुताबिक, डॉक्टर के क्लिनिक में घुसकर गोली मारी गई है। इस मामले की पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए जानकारी मिली है। मौके पर पहूंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला रही है।
पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी
इन दोनों मामलो में दिल्ली पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। युवक को गोली मारकर फरार होने वाले हमलावर के बारे में पुलिस जांच कर रही है और आस पास के लोगों से भी जानकारी ले रही है।
वहीं, युवती के बारे में पुलिस ने बताया कि मृतका सुंबुल पुत्री फहीम निवासी डी-786, जहांगीर पुरी, दिल्ली, को कई गोलियों से घायल अवस्था में बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शुरू की पूछताछ के अनुसार, मृतक अपनी सहेली के साथ नाश्ता करने के लिए डी-ई ब्लॉक, मार्केट आई थी। बीती रात आरोपी अपने एक दोस्त के साथ वहां आया औरगोली मारकर फरार हो गया। मृतका के शव को बीजेआरएम अस्पताल में रखा गया है और आगे की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में किन्नर की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
hindi.news24online.com पर पढ़ें ताजा दिल्ली, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और हर खबर की अपडेट के लिए न्यूज 24 ऐप डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in