Feedback
नोएडा के सेक्टर 99 में एलएलबी स्टूडेंट के बिल्डिंग से गिरने से मौत के मामले में पुलिस ने मृतक की गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक स्टूडेंट के पिता ने पुलिस को शिकायत दी थी, जिसके बाद नोएडा पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था.
यह घटना थाना सेक्टर 39 के सेक्टर 99 स्थित सुप्रीम टावर सोसायटी की है. यहां एक एलएलबी स्टूडेंट की संदिग्ध परिस्थितियों में 7वें फ्लोर से गिरने की वजह से मौत हो गई थी. इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पर पहुंच गई थी और मामले में जांच शुरू कर दी. पुलिस ने उन दोस्तों से भी पूछताछ की, जिनके साथ युवक फ्लैट पर गया था.
नोएडा की एक यूनिवर्सिटी से कर रहा था LLB
मरने वाले स्टूडेंट की पहचान तापस नाम के युवक के रूप में हुई थी, वो नोएडा की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था. घटना सेक्टर-39 के थाना क्षेत्र में हुई. छात्र के पिता गाजियाबाद की अदालत में वकालत करते हैं.
नोएडा में सातवें फ्लोर से गिरकर एलएलबी के छात्र की मौत, अंदर फ्लैट में थी महिला मित्र और दोस्त
दोस्तों के साथ गया था फ्लैट
पुलिस ने बताया था कि युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ फ्लैट पर गया था, जहां बिल्डिंग से गिरने की वजह से उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि युवक 7वीं मंजिल से कैसे गिर गया.
गर्लफ्रेंड और दोस्तों के साथ फ्लैट में था तापस
सूत्रों के मुताबिक, तापस की एक लड़की से दोस्ती थी. दोनों कानून की पढ़ाई कर रहे थे. दोनों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव हुआ था. घटना के वक्त तापस के साथ उसकी फ्रेंड और अन्य दोस्त भी फ्लैट में मौजूद थे. इस बीच, ये घटना हो गई.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू