पंजाब-पश्चिम बंगाल उपचुनावों के लिए कांग्रेस की लिस्ट जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट – News24 Hindi

—विज्ञापन—
नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है। उत्तर प्रदेश और पुणे के बाद अब हत्याकांड का कनेक्शन राजस्थान से भी मिल गया है। वहीं राम रहीम को पंजाब लाने का रास्ता साफ हो गया है। भगवंत मान सरकार ने 3 मामलों में केस चलाने की मंजूरी दी है।
जम्मू-कश्मीर में गांदरबल के गगनगीर में हुए आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोश है। पुलवामा में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BRICS समिट में हिस्सा लेने के लिए रूस गए हैं। मैरिटल रेप अपराध है या नहीं, इस पर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम फैसला आएगा। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
कांग्रेस ने पंजाब और पश्चिम बंगाल उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। पार्टी ने पंजाब की 4 सीटों और पश्चिम बंगाल की 6 सीटों पर उम्मीदवार उतारे।

Congress President Shri @Kharge has approved the proposals to nominate the following members as party candidates for the bye-elections to the Legislative Assemblies of Punjab & West Bengal. pic.twitter.com/qyNGJb8LR2
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा केरल के सुल्तान बाथरी कस्बे में पहुंचीं। वह बुधवार को वायनाड से नामांकन करेंगी।

Wayanad, Kerala | Congress leader Priyanka Gandhi Vadra in Sultan Bathery, a town in Kerala.(Source: Congress) pic.twitter.com/iuIgERCdsH
श्रीनगर में इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की झूठी सूचना मिली। एहतियात के तौर पर स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों ने फ्लाइट की जांच की और अब 3 घंटे की देरी के बाद उड़ाने की मंजूरी दे दी गई।
मायावती की बीएसपी ने यूपी उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की लिस्ट जारी की। करहल सीट से अवनीश कुमार शाक्य को टिकट मिला। वे बीएसपी से भोगांव विधानसभा प्रभारी हैं। वे बीएसपी से विधानसभा सभा सचिव भी रह चुके हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सांसद बनने के बाद करहल विधानसभा सीट खाली हुई।
महाराष्ट्र के नागपुर के इतवारी स्टेशन के पास शालीमार एक्सप्रेस डिरेल हो गई। ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रेलवे प्रशासन की ओर से मरम्मत का काम चल रहा है।

#watch | Maharashtra: Two coaches of a train (18029) CSMT Shalimar Express derailed near kalamna station near Nagpur. No injuries have been reported.Restoration work is underway. pic.twitter.com/fmCBf0c4N7
भाजपा ने मेघालय और पंजाब उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। पार्टी ने मेघालय की गाम्बेग्रे सीट से बर्नार्ड मारक को उम्मीदवार बनाया, जबकि पंजाब की डेरा बाबा नामक सीट से सरदार रविकरण कहलों, गिद्देरबाहा से सरदार मनप्रीत बादल और बरनाला से सरदार केवल सिंह ढिल्लों को चुनावी मैदान में उतारा।

BJP announces the names of candidates for Meghalaya's Gambegre Assembly constituency bypoll and for Punjab by-polls. Manpreet Badal to contest from Gidderbaha, Punjab pic.twitter.com/PkjfOB4gxe
कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात ने कहा कि कांग्रेस के प्रतिनिधि के तौर पर बात करने आया था। शरद पवार और उद्धव ठाकरे से बात हुई। कुछ सीटों पर बात चल रही है। विवाद कुछ नहीं है। उद्धव से बात की है। पवार और उद्धव के मन में क्या है? उस पर चर्चा हुई। वहीं, शिवसेना (UBT) के सांसद अनिल देसाई ने कहा कि थोड़ी देर में होने वाली बैठक में बाकी चीजों पर सुलझा लिया जाएगा। कांग्रेस की लिस्ट जल्दी ही आ जाएगी।
मातोश्री में शिवसेना (UBT) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात के बीच करीब ढाई घंटे तक बैठक चली। बैठक के बाद बालासाहेब थोरात UBT सांसद अनिल देसाई के साथ मातोश्री से निकले। अब ग्रैंड हयात होटल में MVA की बैठक शाम 4 बजे होगी। अगर MVA की बैठक में सबकुछ सही रहा तो महाविकास अघाड़ी की संयुक्त पीसी होगी।
कोलकाता के RG कर अस्पताल की रेप और मर्डर पीड़िता डॉक्टर के परिजनों ने एक लेटर लिखा है। उन्होंने लेटर लिखकर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने का समय मांगा है। खत में उन्होंने अपनी मानसिक पीड़ा और बेबसी का भी जिक्र किया।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजित पवार गुट की तरफ से अणुशक्तिनगर विधानसभा से नवाब मालिक की बेटी सना मालिक शेख को टिकट मिला है। अणुशक्तिनगर विधानसभा नवाब मलिक की परंपरागत सीट है। सना 23 अक्तूबर को नामांकन भरेंगी। एनसीपी ने यह आधिकारिक जानकारी दी।
नीतीश सरकार ने बिहार के सत्ताधारी दल के कई नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी है। गृह विभाग ने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग नीरज कुमार सिंह को Y+ श्रेणी की सुरक्षा, अररिया लोक सभा क्षेत्र से सांसद प्रदीप कुमार सिंह को Y श्रेणी की सुरक्षा, बिहार विधान परिषद् के सदस्य संजय कुमार सिंह को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।
मध्य प्रदेश के जबलपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाका हुआ है। विस्फोट होने से पूरी इमारत ढह गई और करीब 9 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। मलबे के नीचे कई लोग दबे होने की आंशका है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गए हैं। यह सम्मेलन रूस की अध्यक्षता में कजान शहर में होगा। वे आज सुबह रूस के लिए रवाना हुए। इस बार सम्मेलन का विषय वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को मजबूत करना है। प्रधानमंत्री के ब्रिक्स सदस्य देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की भी उम्मीद है।

#watch | PM Narendra Modi leaves from Delhi for Russia to attend the 16th BRICS Summit, being held in Kazan, under the Chairmanship of Russia, themed "Strengthening Multilateralism for Just Global Development and Security,"The Prime Minister is also expected to hold bilateral… pic.twitter.com/D0If0sYKc2

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच मंगलवार तड़के महरौली इलाके में मुठभेड़ हुई। पुलिस ने मेरठ के सबसे बड़ा ऑटो लिफ्टर सलमान को दबोचा है, जिस पर 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इसके तीन और साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एनकाउंटर में कुल 5 राउंड गोलियां चलीं, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने चारों को घेरकर दबोचा।
पुणे के खेडशिवपुर में एक कार में 5 करोड़ रुपये मिले हैं। कार पुणे से कोल्हापुर जा रही थी। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुणे में ग्रामीण पुलिस की चैकिंग चल रही है, इस दौरान यह सफलता हासिल हुई। कार को पुणे से कोल्हापुर जाते समय खेडशिवापुर टोल बूथ के पास चैकिंग के लिए रोका गया था। राजगढ़ पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में भी लिया है।
रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पंजाब पुलिस राम रहीम के खिलाफ 3 केस दर्ज करेगी। भगवंत मान सरकार ने केस दर्ज करने की मंजूरी दे दी है। मामला साल 2015 में पवित्र ग्रंथ की बेअदबी से जुड़ा है। धारा 295ए के तहत केस दर्ज करने के लिए मंजूरी अनिवार्य थी। ऐस में अब राम रहीम को पूछतान के लिए पंजाब लाने का रास्ता भी साफ हो गया है। भगवंत मान सरकार ने 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव से ठीक पहले यह फैसला लिया है।
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं NCP नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच अब राजस्थान पहुंच गई है। जांच में खुलासा हुआ है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या जिस पिस्तौल से गोलियां मारकर की गई, वह राजस्थान से लाई गई थी। इसलिए अब मुंबई पुलिस को उस शख्स की तलाश है, जिसने हथियार उपलब्ध कराए थे। इसके लिए मुंबई पुलिस ने राजस्थान पुलिस के संपर्क किया है।

Edited By
News24 हिंदी
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News