पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा में फिर 2 श्रद्धालुओं की मौत, कई लोग अपने परिवार से बिछड़े – News24 Hindi

—विज्ञापन—
मध्य प्रदेश में कुबेरेश्वर धाम के कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की मौत होने का सिलसिला जारी है। बुधवार को 2 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। अब तक 4 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। वहीं कई लोग अपने परिवार से बिछड़े हुए हैं।
कुबेरेश्वर धाम के कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा में देश भर से करीब 8 लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं। मंगलवार को इस यात्रा में शामिल 2 श्रद्धालु की तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गई थी। इसी तरह बुधवार को भी 2 श्रद्धालुओं की तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
06 अगस्त 2025 को सीहोर में कांवड़ यात्रा में शामिल हुए दो श्रद्धालुओं की मृत्यु के संबंध में तथ्यात्मक जानकारी@JansamparkMP @CMMadhyaPradesh #sehore pic.twitter.com/S3XgGNY7bB
मृतकों की पहचान 50 वर्षीय चतुर सिंह निवासी पांचवल गुजरात और 65 वर्षीय ईश्वर सिंह निवासी रोहतक हरियाणा के रूप में हुई है। वहीं मंगलवार को जिनकी मौत हुई है उनकी पहचान 56 वर्षीय जसवंती बेन निवासी ओम नगर राजकोट गुजरात और 48 वर्षीय संगीता गुप्ता निवासी फिरोजाबाद यूपी के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान की होगी भरपाई, मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया दौरा
कांवड़ यात्रा बुधवार को सीहोर के सिवन घाट से शुरु हुई थी जो की 14 किलोमीटर दूर पैदल कुबेरेश्वर धाम पहुंची, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचे थे। श्रद्धालुओं का जन सैलाब इतना है कि चारों तरफ श्रद्धालु ही नजर आ रहे हैं। चारों तरफ जाम की स्थिति बनी हुई है। हैरानी की बात यह है कि मंदिर समिति व प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए कोई विशेष प्रकार की तैयारी नहीं की गई है। हर तरफ सड़कों पर भारी जाम लग रहा है। लोग घंटो जमों में फंस रहे हैं। बदइंतजामी की वजह से श्रद्धालुओं में गुस्सा है।
ये भी पढ़ें: Malegaon Blast Case: ‘मोदी जी, भागवत जी का नाम ले लो, छोड़ देंगे…’, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने हेमंत करकरे और परमबीर सिंह पर लगाए गंभीर आरोप
hindi.news24online.com पर पढ़ें ताजा मध्य प्रदेश, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और हर खबर की अपडेट के लिए न्यूज 24 ऐप डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News