सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा आज भव्य कांवड़ यात्रा निकाल रहे हैं। यात्रा सीवन नदी के तट से शुरू हुई। कांवड़ यात्रा में शामिल होने देशभर से करीब ढाई लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं। मंगलवार देर रात से ही यहां इंदौर-भोपाल हाईवे पर ल
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा, शिव पुराण के अनुसार श्रावण मास में भगवान शिव और माता पार्वती पृथ्वी पर निवास करते हैं। इस मास में पूजन, उपवास और सेवा का विशेष फल मिलता है। कलयुग में यह शिव युग की वापसी का प्रतीक है। विठलेश सेवा समिति के समीर शुक्ला ने बताया, हजारों शिवभक्तों की इस यात्रा में हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश की जाएगी।
‘भीड़ है, लेकिन आनंद भी आ रहा’ श्रद्धालु बोलीं, हम 7-8 लोग कांवड़ यात्रा में आए हैं। भीड़ तो इतनी है कि पैर रखने की जगह नहीं है। यहां आने-जाने वाली गाड़ियों में लोग खचाखच भरे हुए हैं। इन गाड़ियों में सांस तक ले पा रहे। लेकिन यहां पहुंचकर कुबेरेश्वर धाम के दर्शन किए। इतना भव्य आयोजन देखकर आनंद आ रहा है।
कुबेरेश्वर धाम की तस्वीरें…
Copyright © 2024-25 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.