पटना-गया रूट की ये 8 ट्रेनें अब चाकंद तक ही जाएंगी, 18 ट्रेनें रहेंगी रद्द

चाकंद रेलवे स्टेशन तक ही जाने वाली ट्रेनों में ट्रेन संख्या 03275/03276, 03337,03338, 03365,03340, 03373 और 03374 शामिल हैं. ये सभी पटना-गया-पटना मेमू और पैसेंजर ट्रेनें हैं. वहीं, कई ट्रेनों का परिचालन अलग-अलग तिथियों में रद्द किया गया है.

गया जंक्शन पर खुलेगा हेल्प काउंटर

45 दिनों के मेगा ब्लॉक के कारण गया और चाकंद में यातायात का दबाव काफी बढ़ जाएगा. यातायात के दबाव को कम करने के लिए गया रेलवे स्टेशन पर सहायता काउंटर खोलने का निर्णय लिया गया है. वहीं, चाकंद रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोलने पर भी चर्चा हुई है.

नए रूप में नजर आएगा गया जंक्शन

इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन नए स्वरूप में दिखेगा. इसके लिए विकास कार्य शुरू हो गया है. इसके लिए हर सिस्टम को अपडेट किया गया है..freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News