India Weather: नए साल के पहले दिन दिल्लीवासियों को कड़ाके की ठंड और खराब हवा का सामना करना पड़ा. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 239 के साथ ‘खराब’ श्रेणी में रहा. न्यूनतम तापमान 8.05 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Trending Photos
Cold wave India: नए साल की शुरुआत के साथ ही ठंड ने पूरे भारत को अपनी चपेट में ले लिया है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और बिहार समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में ठंड और मौसम से जुड़ी स्थितियां अलग-अलग लेकिन चुनौतीपूर्ण बनी हुई हैं. लोग गर्म कपड़ों में लिपटे घरों में दुबके हुए हैं और बढ़ते तापमान से राहत की कोई उम्मीद नहीं दिख रही. आइए जानते हैं देश के अलग-अलग राज्यों में मौसम का हाल.
दिल्ली: ठंड और खराब हवा का दोहरा संकट
नए साल के पहले दिन दिल्लीवासियों को कड़ाके की ठंड और खराब हवा का सामना करना पड़ा. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 239 के साथ ‘खराब’ श्रेणी में रहा. न्यूनतम तापमान 8.05 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री के करीब रहा. बीते दिनों हुई बारिश से कुछ राहत मिली थी, लेकिन यह प्रभाव जल्द खत्म हो गया. मौसम विभाग के अनुसार, चार जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश और तापमान में और गिरावट की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश: बर्फबारी से थमे पहाड़
हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी ने ठंड का सितम बढ़ा दिया है. ताबो में पारा -17 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. शिमला और मनाली जैसे पर्यटन स्थलों में हल्की धूप के बावजूद ठंड ने लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया है. बर्फबारी के कारण 138 सड़कों पर आवाजाही ठप है. दो जनवरी से नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण भारी बर्फबारी की चेतावनी दी गई है.
उत्तराखंड: रिकॉर्डतोड़ बर्फबारी की संभावना
उत्तराखंड में इस साल ‘ला नीना’ के प्रभाव से बर्फबारी के रिकॉर्ड टूट सकते हैं. वैज्ञानिकों ने जनवरी में भीषण ठंड और व्यापक बर्फबारी का अनुमान लगाया है. नैनीताल और मसूरी जैसे इलाकों में पर्यटक बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं, लेकिन शीतलहर ने जीवन मुश्किल बना दिया है. मौसम विभाग ने पहाड़ी और मैदानी इलाकों में शीतलहर और कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
जम्मू-कश्मीर: ‘चिल्ला-ए-कलां’ की ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें
कश्मीर घाटी में ‘चिल्ला-ए-कलां’ (सर्वाधिक ठंड की अवधि) का दौर जारी है. गुलमर्ग में तापमान -8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य का सबसे ठंडा इलाका रहा. चार से छह जनवरी के बीच भारी बर्फबारी की संभावना है. यह स्थिति पर्यटकों के लिए आकर्षक है लेकिन स्थानीय निवासियों के लिए मुश्किलों का कारण बन रही है.
बिहार: पछुआ हवा से कंपकंपाया प्रदेश
बिहार में पहाड़ी इलाकों से आ रही ठंडी पछुआ हवाओं ने ठंड का प्रकोप बढ़ा दिया है. पटना समेत अन्य हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक कोहरे और ठंड का अलर्ट जारी किया है. सुबह से शाम तक ठंडी हवाएं लोगों को परेशान कर रही हैं.
इनके अलावा राजस्थान के जयपुर से लेकर यूपी के लखनऊ और एमपी के भोपाल में भी कड़ाके की सर्दी देखने को मिली है. नए साल के साथ ठंड का यह दौर लोगों के लिए चुनौती बनता जा रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना जताई है, जिससे राहत मिलने में समय लग सकता है. Photo: AI
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.