Pakistan India News: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान ने POK की हवाई क्षेत्र को अस्थाई तौर पर बंद किर दिया है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें
Trending Photos
Pakista India News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात बने हुए हैं. दोनों मुल्कों में सैन्य बैठकों का दौर जारी है. इस बीच पाकिस्तान ने बुधवार 30 अप्रैल यानी आज POK क्षेत्र की हवाई सीमा अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है. जानकारों का मानना है कि पाकिस्तान को भारत के तरफ से हमले का डर सता रहा है.
दरअसल, भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान ने आज गिलगित और स्कूर्दू के लिए सभी उड़ाने रद्द कर दी है, वहीं पीओके की हवाई सीमा को भी बंद कर दिया है. इस फैसले पर पाकिस्तान के एक अफसर ने बताया कि राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा के की गई है, जिसके बाद पाकिस्तान के उत्तरी क्षेत्रों के लिए उड़ानें रद्द कर दी गई है. पाकिस्तान ने एहतियात के तौर पर इस फैसले को अंजाम दिया है.
विदेशी जहाजों की कड़ी निगरानी कर रहा, पाकिस्तान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने विदेशी जहाजों की निगरानी भी शुरू कर दिया है, और पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAA) को निर्देश दिया गया है कि पाकिस्तान आने वाले सभी विदेशी प्लेनों की जांच ध्यान से करें.
पाकिस्तान को इस बात की है डर
पाकिस्तान की सरकार इस बात से चिंतित है कि भारत कही उनपर हमला न कर दें. पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ताउल्लाह तारार ने एक बयान जारी करके कहा कि भारत उनके मुल्क पर हमला कर सकता है. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के पास इस संबंध में पुख्ता जानकारी है.
गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कठोर फैसले लिए थे. जिसमें सिंधु नदी समझौते को रोकना, पाकिस्तानी नागरिक को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का ऑर्डर देना, और राजनेयिक रिश्ते को तोड़ना शामिल है. इसी के जवाब में पाकिस्तान ने भी भारत के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है, पाकिस्तान ने नोटिस फॉर एयरमेन (एनओटीएएमएन) जारी किया, जिसके मुताबिक भारत के सभी एयर लाइंस सैन्य और सिविलियन को शुरूआती 1 महीने के लिए बंद किया है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.