फराह खान के कुक दिलीप के बदले रंग-ढंग, मालदीव में काटी ऐश; बदला हुलिया – News24 Hindi

—विज्ञापन—
Farah Khan Cook: किचन में खाना बनाने वाले दिलीप आज फराह खान के कारण स्टार बन गए हैं। लेकिन अब उनकी लाइफ में नया चैप्टर शुरू हुआ है, अब दिलीप फिल्मी जिंदगी जी रहे हैं। दिलीप अब सिर्फ कुक नहीं रहे, बल्कि एक स्टार बन चुके हैं। अब दिलीप का ट्रांसफॉर्मेशन भी देखने को मिला है। फराह खान के नए वीडियो में दिलीप को महंगे शेड्स, नए हेयरस्टाइल के साथ उनके खुद के मैनेजर संग विदेश यात्रा पर देखा गया है।
मालदीव में काटी ऐश
दिलीप अपने पूरे खानदान में पहले इंसान बन गए हैं जिनके पास पासपोर्ट है। फराह खान के लेटेस्ट व्लॉग में दिखाया गया कि कैसे वो पोस्ट ऑफिस जाकर खुद पासपोर्ट लेते हैं और खुशी से झूम उठते हैं। पासपोर्ट मिलने की खुशी में दिलीप न सिर्फ सबका मुंह मीठा करवाते हैं, बल्कि फराह खान के पैर तक छूते हैं। दिलीप बताते हैं कि उनके पूरे खानदान में आज तक किसी का पासपोर्ट नहीं बना और ये सुनकर फराह खान हंसते हुए उनसे मजे लेने लगती हैं।
बदल लिया अपना पूरा स्टाइल
इसके आबाद व्लॉग में दिखाया गया है कि फराह अपने कुक के साथ एयरपोर्ट पहुंचती हैं, जहां पैपराजी तक दिलीप को पहचान लेते हैं। फिर मॉल में महंगे चश्मे, परफ्यूम और नेक पिलो खरीदते हुए फराह और दिलीप की मस्ती देखने को मिलती है। लेकिन हैरानी तो तब होती है, जब ये दोनों मालदीव पहुंचते हैं और दिलीप- फराह को चौंका देते हैं। वहां फराह को दिलीप का नया मैनेजर मिलता है। अब दिलीप के पास भी एक मैनेजर है, जो उनके वॉटर स्पोर्ट्स को प्लान करता है।
यह भी पढ़ें: 266 करोड़ कमाकर भी इस फिल्म से 100 करोड़ पीछे है ‘सैयारा’, 2 दिन दिखा गजब संयोग
गोल्डन किए बाल
असली सरप्राइज तब आता है जब दिलीप समुंदर में नहाते हुए फराह को अपना नया हेयर कलर दिखाते हैं। फराह ये देखकर हैरान हो जाती हैं। विदेशी लगने के लिए दिलीप ने ये रूप लिया है। अब उनका ये गोल्डन हेयरस्टाइल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस व्लॉग को देखकर फैंस फराह की खूब तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि फराह ने सिर्फ स्टार्स की ही नहीं, बल्कि अपने कुक की भी किस्मत चमका दी है।
hindi.news24online.com पर पढ़ें ताजा एंटरटेनमेंट, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और हर खबर की अपडेट के लिए न्यूज 24 ऐप डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News